E-Shram: इन लोगो का रद्द हो रहा है ई- श्रम कार्ड, जानें क्या है कार्ड बनवाने के नियम
E-Shram: सरकार ने ई-श्रम धारको के खाते में 500-500 रुपये की क़िस्त ट्रांसफर करने की प्लानिंग कर रही है।वहीं कुछ ऐसे धारक है जिनके खाते में अब नहीं पहुंचेगा इस क़िस्त की राशि।
Follow Us:
E-Shram: भारत सरकार में हर किसी के लिए हर तरह की योजना चलाई जाती है। इस योजना से आर्थिक रूप से कमजोर लोगो की जरूरते पूरी होती है। ऐसी ही एक योजना है ई -श्रम योजना। इस योजना के तहत मजदूरों को 500 रुपये तक की राशि दी जाती है। किसी वजह से इस योजना को रोक दिया गया था। लेकिन एक बार फिर सरकार ने ई-श्रम धारको के खाते में 500 -500 रुपये की क़िस्त ट्रांसफर करने की प्लानिंग कर रही है।वहीं कुछ ऐसे धारक है जिनके खाते में अब नहीं पहुंचेगा इस क़िस्त की राशि। वहीं आपको बता दे, इस क़िस्त के तहत लोगो को हर माह 500 रुपये की क़िस्त, 2 लाख तक का बीमा, और घर बनवाने जैसी सुविधा दी जाती है।ऐसे में काफी संख्या में लोगो ने E -shram का कार्ड बनवा चुके है लेकिन विभाग इन लोगो के कार्ड को रद्द कर ही है।
इन लोगो का रद्द हो रहा है कार्ड (E-Shram)
वहीं आपको बता दे, ई -श्रम कार्ड को बनवाते समय हमें अपने जरुरी दस्तावेज को ध्यनपूर्वक देखना होगा। गलती से आपको गलत दस्तावेज अपलोड नहीं करना है या फिर कोई जरूरी दस्तावेज छोड़ना नहीं है। अगर आप ऐसा करते है तो आपका ई - श्रम कार्ड रद्द हो सकता है। इन गलतियों की वजह से पहले भी कई लाख धारकों का अभी तक पहले ही क़िस्त का पैसा नहीं पहुंच पाया है।
यह भी पढ़ें
ये लोग न करें इस योजना में अप्लाई (E-Shram)
अगर आप पहले से ही किसी योजना का लाभ लें रहे है , और फिर सरकारी पेंशन भोगी भी है और साथ में आप ई -श्रम कार्ड योजना में भी आवदेन करना चाहते है तो आपका आवदेन रिजेक्ट हो सकता है। वहीं अगर किसी ने फ़र्ज़ी वेबसाइट से आवेदन किया है तो वो भी रिजेक्ट कर दिया जाएगा। इसलिए पात्रता को पूरी तरह से चेक करने के बाद ही रजिस्ट्रेशन करें। वर्ना आपका पैसा और समय दोनों ही बर्बाद जाएगा।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें