Advertisement

E-Challan Maafi Scheme शुरू, पुराने चालान होंगे रद्द, जानें ऑनलाइन कैसे करें स्टेटस चेक

E - Challan Waiver Scheme: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दिवाली से पहले प्रदेश के लाखों वाहन चालकों को बहुत बड़ी राहत दी है. सरकार ने एक ऐसा फैसला लिया है जिससे उन लोगों की सालों पुरानी टेंशन अब खत्म हो जाएगी, जिनकी गाड़ियों पर ई-चालान बकाया था.

17 Sep, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
03:54 AM )
E-Challan Maafi Scheme शुरू, पुराने चालान होंगे रद्द, जानें ऑनलाइन कैसे करें स्टेटस चेक
Source: AI Image

E - Challan Maafi Scheme: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दिवाली से पहले प्रदेश के लाखों वाहन चालकों को बहुत बड़ी राहत दी है. सरकार ने एक ऐसा फैसला लिया है जिससे उन लोगों की सालों पुरानी टेंशन अब खत्म हो जाएगी, जिनकी गाड़ियों पर ई-चालान बकाया था.

कौन से चालान माफ किए जाएंगे? (E-Challan Maafi Scheme)

परिवहन विभाग के अनुसार, साल 2017 से 2021 तक जो गैर-कर (Non-Tax) ई-चालान बने थे, वो पूरी तरह से माफ कर दिए गए हैं. यानी अगर आपकी गाड़ी पर इस समय के बीच में कोई ऐसा चालान था जो टैक्स से जुड़ा नहीं था, तो अब उसकी चिंता करने की जरूरत नहीं.

कोर्ट वाले और पुराने चालान – क्या होगा? (E-Challan Maafi Scheme)

सरकार ने दो कैटेगरी में चालान को बांटा है:

Disposed-Abated – ये वो चालान हैं जो कोर्ट में लंबित थे और अब इन्हें खत्म कर दिया गया है.
Closed-Time-Bar – ये चालान कभी कोर्ट में नहीं गए और अब इनकी समय सीमा निकल चुकी है, इसलिए इन्हें भी बंद कर दिया गया है.
इन दोनों तरह के चालानों को अब गाड़ियों की सर्विस से हटा दिया जाएगा. यानी अब इनसे जुड़ी समस्याएं जैसे:

गाड़ी का फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं मिलना,
परमिट रिन्यू न होना,
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) में दिक्कत,
गाड़ी बेचने में रुकावट,
अब ये सब परेशानी नहीं रहेगी।

कितने चालान होंगे माफ?

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 2017 से 2021 के बीच में कुल 30.52 लाख ई-चालान बनाए गए थे. इनमें से:

17.59 लाख चालान पहले ही निपटा दिए गए थे,
अब बचे हुए 12.93 लाख चालान को अगले 30 दिनों में निपटाने का लक्ष्य रखा गया है.
ध्यान रहे: टैक्स से जुड़े चालान, गंभीर अपराध, रोड एक्सीडेंट और IPC (भारतीय दंड संहिता) से जुड़े मामलों में कोई राहत नहीं मिलेगी.

अपना चालान स्टेटस कैसे चेक करें?

अगर आपको ये पता करना है कि आपकी गाड़ी पर जो चालान था वो माफ हुआ है या नहीं, तो आप घर बैठे ही ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

स्टेप-बाय-स्टेप गाइड:

  • सबसे पहले इस वेबसाइट पर जाएं: echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan
  • अब आपको तीन में से कोई एक जानकारी भरनी होगी:
  • चालान नंबर, या
  • गाड़ी का नंबर, या
  • ड्राइविंग लाइसेंस नंबर
  • फिर कैप्चा भरें और “डिटेल प्राप्त करें” पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर चालान की पूरी डिटेल आ जाएगी.

अगर चालान माफ हुआ होगा तो:

Disposed-Abated लिखा मिलेगा (अगर चालान कोर्ट में था)
Closed-Time-Bar लिखा मिलेगा (अगर समय सीमा खत्म हो चुकी है)

अब बिना टेंशन गाड़ी से जुड़े काम करें

यह भी पढ़ें

इस फैसले से अब लाखों लोग अपनी गाड़ी की फिटनेस करवा सकेंगे, परमिट रिन्यू करवा पाएंगे और हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट भी लगवा सकेंगे. साथ ही, गाड़ी बेचने में भी कोई रुकावट नहीं आएगी. यह फैसला एकदम समय पर आया है, दिवाली से पहले वाहन मालिकों के लिए ये किसी तोहफे से कम नहीं.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें