बिहार वोटर लिस्ट 2025 का ड्राफ्ट रिलीज, कहीं आपका नाम हट तो नहीं गया? जानें कैसे करें जांच
1 अगस्त 2025 को इस प्रक्रिया का पहला अहम पड़ाव पूरा हुआ है. राज्य की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी हो चुकी है, यानी एक अस्थायी लिस्ट जिसमें आप चेक कर सकते हैं कि आपका नाम मौजूद है या नहीं
Follow Us:
Bihar Voter ID 2025: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और उससे पहले वोटर लिस्ट को अपडेट किया जा रहा है. इसे मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision SIR) कहा जाता है. इस प्रक्रिया के तहत जिनका नाम पहले से लिस्ट में है, वो चेक कर सकते हैं कि उनका नाम अभी भी लिस्ट में है या हटा दिया गया है। वहीं जिनका नाम नहीं था, वो अपना नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
1 अगस्त 2025 को इस प्रक्रिया का पहला अहम पड़ाव पूरा हुआ है. राज्य की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी हो चुकी है, यानी एक अस्थायी लिस्ट जिसमें आप चेक कर सकते हैं कि आपका नाम मौजूद है या नहीं. अगर नहीं है, तो आप सुधार या नाम जोड़ने के लिए फॉर्म भर सकते हैं.
ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन कैसे चेक करें?
अगर आप बिहार के निवासी हैं और यह जानना चाहते हैं कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं, तो आप इसे ऑनलाइन बहुत आसानी से देख सकते हैं. इसके लिए आपको बस नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है:
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ceoelection.bihar.gov.in/index.html
यह बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट है.
स्टेप 2: ड्राफ्ट वोटर लिस्ट का लिंक ढूंढें
वेबसाइट पर थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें.
“Current Updates” सेक्शन में जाएं.
वहां “SIR Draft Electoral Roll w.r.t. 01.07.2025” नाम से लिंक दिखेगा.
इस पर क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा जहाँ आपको जानकारी भरनी होगी.
स्टेप 3: जानकारी भरें और लिस्ट डाउनलोड करें
अपना जिला, विधानसभा क्षेत्र, भाषा (हिंदी/अंग्रेजी) और रोल टाइप (Draft Roll 2025) सेलेक्ट करें.
उसके बाद, आप अपने बूथ के अनुसार लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं.
लिस्ट PDF फॉर्मेट में होगी, जिसमें आप अपने नाम, पता और वोटर ID नंबर से पहचान कर सकते हैं.
सीधा लिंक से भी चेक कर सकते हैं
आप बिना लंबी प्रक्रिया के सीधे इस लिंक पर भी जाकर लिस्ट चेक कर सकते हैं: voters.eci.gov.in/download-eroll?stateCode=S04
यहां आपको सिर्फ ये 5 चीजें भरनी होंगी:
जिला
विधानसभा क्षेत्र (Assembly Constituency)
भाषा (हिंदी/अंग्रेजी)
रोल टाइप (Draft Roll 2025)
कैप्चा कोड
इसके बाद आप अपने बूथ के हिसाब से PDF डाउनलोड कर सकते हैं.
अगर नाम लिस्ट में नहीं है तो क्या करें?
अगर आपने वोटर ID बनवाया था लेकिन आपका नाम ड्राफ्ट लिस्ट में नहीं है, तो चिंता न करें. आप फॉर्म 6 भरकर फिर से नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
फॉर्म 6 कहां से मिलेगा?
1. आप इसे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है voters.eci.gov.in
2. या फिर अपने विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन पदाधिकारी (Electoral Registration Officer) से ऑफलाइन ले सकते हैं और वहीं जमा भी कर सकते हैं.
ध्यान देने वाली बातें
यह भी पढ़ें
यह लिस्ट अस्थायी (ड्राफ्ट) है, यानी इसमें सुधार संभव है.
सुधार करवाने या नाम जोड़वाने की आखिरी तारीख भी जल्द घोषित की जाएगी, इसलिए जल्द से जल्द चेक कर लें.
अगर लिस्ट में आपका नाम सही है, तो भी एक बार ज़रूर देख लें कि उसमें कोई गलती (जैसे नाम की स्पेलिंग, पता आदि) तो नहीं है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें