Advertisement

दिल्ली मेट्रो का सफर हुआ महंगा, 8 साल बाद DMRC ने बढ़ाया किराया, जानिए कितनी हुई बढ़ोतरी

अगर आप जानना चाहते हैं कि अब आपके रूट पर कितना किराया लगेगा, तो आप सीधे DMRC की वेबसाइट या उनके मोबाइल ऐप पर जाकर 'Fare Calculator' का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपको सटीक जानकारी मिल जाएगी.

25 Aug, 2025
( Updated: 25 Aug, 2025
04:12 PM )
दिल्ली मेट्रो का सफर हुआ महंगा, 8 साल बाद DMRC ने बढ़ाया किराया, जानिए कितनी हुई बढ़ोतरी
Image Credit: Metro

Metro Fare Hike: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक नई खबर सामने आई है. 8 साल के लंबे इंतजार के बाद, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने किराए में थोड़ी बढ़ोतरी कर दी है. यह नया किराया आज, 25 अगस्त 2025 (सोमवार) से लागू हो गया है. इसकी जानकारी DMRC ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' (पहले ट्विटर) पर दी है. इस बदलाव से यात्रियों की जेब पर थोड़ा असर जरूर पड़ेगा, लेकिन DMRC का कहना है कि यह जरूरी था ताकि मेट्रो की सेवाएं बेहतर बनाई जा सकें.

कितना बढ़ा है मेट्रो का किराया?

किराए में बढ़ोतरी यात्रा की दूरी के अनुसार की गई है. मेट्रो में अब पहले के मुकाबले 1 से 4 रुपये तक ज्यादा किराया देना होगा. जबकि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के लिए अधिकतम 5 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. पहले जहां मेट्रो का न्यूनतम किराया ₹10 था, अब वह बढ़कर ₹11 हो गया है. इसी तरह सबसे लंबी दूरी (32 किमी से ज़्यादा) का किराया पहले ₹60 था, अब इसे बढ़ाकर ₹64 कर दिया गया है.

नए किराए की पूरी जानकारी (सामान्य दिन)

अब आप मेट्रो से जितनी दूरी तय करेंगे, उसी हिसाब से किराया देना होगा. DMRC द्वारा जारी नए स्लैब के अनुसार:

0 से 2 किमी तक: ₹11
2 से 5 किमी तक: ₹21
5 से 12 किमी तक: ₹32
12 से 21 किमी तक: ₹43
21 से 32 किमी तक: ₹54
32 किमी से ज्यादा: ₹64

इन किरायों में बदलाव मामूली है, लेकिन हर रोज़ मेट्रो से सफर करने वालों के लिए इसका असर जरूर महसूस होगा.

रविवार और छुट्टियों में भी लागू होगा नया किराया

DMRC ने सिर्फ वर्किंग डेज़ ही नहीं, बल्कि रविवार और राष्ट्रीय अवकाशों के लिए भी नया किराया लागू किया है. हालांकि इन खास दिनों पर कुछ राहत दी गई है. अब छुट्टियों पर मेट्रो सफर का किराया इस तरह होगा:

0 से 5 किमी तक: ₹11
5 से 12 किमी तक: ₹21
12 से 21 किमी तक: ₹32
21 से 32 किमी तक: ₹43
32 किमी से ज्यादा: ₹54

यानी छुट्टियों में कुछ लंबी दूरी तक सफर करना थोड़ा सस्ता रहेगा, ताकि ज्यादा लोग मेट्रो का उपयोग करें.

एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सबसे ज्यादा बढ़ोतरी

एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन, जो कि सबसे तेज और प्रीमियम सेवा है, उसमें अधिकतम ₹5 तक की बढ़ोतरी की गई है. अब इस लाइन पर यात्रा करने पर न्यूनतम ₹10 और अधिकतम ₹64 किराया देना होगा. इस लाइन का किराया दूरी के हिसाब से तय होता है.

स्मार्ट कार्ड वालों के लिए छूट पहले जैसी ही रहेगी

जो यात्री मेट्रो में स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें चिंता करने की ज़रूरत नहीं है. DMRC ने बताया है कि स्मार्ट कार्ड से यात्रा करने पर पहले की तरह ही:

  • 10% की सामान्य छूट
  • और ऑफ-पीक समय में अतिरिक्त 10% छूट मिलती रहेगी.
  • इसका मतलब है कि अगर आप भीड़-भाड़ के समय से बचकर यात्रा करते हैं, तो आपको कुल मिलाकर 20% तक की छूट मिल सकती है.

क्यों लिया गया ये फैसला?

दिल्ली मेट्रो का किराया पिछली बार 2017 में बढ़ाया गया था. तब इसे चौथी किराया निर्धारण समिति की सिफारिशों के आधार पर बढ़ाया गया था. उसके बाद से अब तक कोई बदलाव नहीं हुआ था. DMRC का कहना है कि अब यह बदलाव इसलिए जरूरी हो गया था क्योंकि:

  • मेट्रो को संचालित करने की लागत बढ़ रही है,
  • रखरखाव और मरम्मत का खर्च बढ़ा है,
  • और भविष्य में यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए नई तकनीकों और विस्तार की जरूरत है.
  • DMRC ने इस बढ़ोतरी को “नाममात्र की बढ़ोतरी” बताया है, ताकि यात्रियों पर ज्यादा बोझ न पड़े.

क्या कह रहे हैं यात्री?

कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर इस फैसले पर नाराज़गी जताई है. लोगों का कहना है कि पहले ही महंगाई बहुत बढ़ गई है और अब मेट्रो का सफर भी महंगा हो गया है. कुछ लोगों ने यह भी कहा कि DMRC को यह साफ़ करना चाहिए कि बढ़े हुए किराए से राजस्व का इस्तेमाल कहां किया जाएगा.

किराया कैलकुलेटर से जानिए आपका किराया

यह भी पढ़ें

अगर आप जानना चाहते हैं कि अब आपके रूट पर कितना किराया लगेगा, तो आप सीधे DMRC की वेबसाइट या उनके मोबाइल ऐप पर जाकर 'Fare Calculator' का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपको सटीक जानकारी मिल जाएगी.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें