Advertisement

₹359.82 करोड़ की लागत, हाई-टेक फैसिलिटीज, आधे नागपुर का भार सहने में सक्षम...PM मोदी के विजन के तहत हो रहा अजनी स्टेशन का जीर्णोद्धार

अमृत भारत स्टेशन परियोजना के अंतर्गत नागपुर का अजनी रेलवे स्टेशन बन रहा है अत्याधुनिक रेल सफर का केंद्र. 359.82 करोड़ की लागत से इसका पुनर्विकास कार्य हो रहा है. ये आने वाले दिनों में आधे नागपुर का भार सहने में सक्षम होगा और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होने के साथ-साथ हरित पर्यावरण और उर्जा बचत में भी अव्वल साबित होगा.

Created By: केशव झा
11 Aug, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
09:54 PM )
₹359.82 करोड़ की लागत, हाई-टेक फैसिलिटीज, आधे नागपुर का भार सहने में सक्षम...PM मोदी के विजन के तहत हो रहा अजनी स्टेशन का जीर्णोद्धार
तस्वीर: नागपुर के अजनी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य जारी

प्रधानमंत्री मोदी के रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर के कायाकल्प करने का सपना तेजी से पूरा होता दिख रहा है. देश में इसको लेकर तेजी से कार्य चल भी रहा है. इसी सोच के साथ भारतीय रेलवे की बहुप्रतीक्षित और महत्वाकांक्षी अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में स्थित नागपुर का अजनी रेलवे स्टेशन एक नए युग में प्रवेश करने की ओर अग्रसर है. इस योजना के अंतर्गत अजनी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य तीव्र गति से जारी है, जिसका उद्देश्य न केवल यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाना है, बल्कि इसे टिकाऊ, बहु-स्तरीय और हरित सुविधाओं से युक्त एक स्टेशन के रूप में तब्दील करना भी है.

359.82 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा अजनी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य
इस विकास कार्य की कुल अनुमानित लागत 359.82 करोड़ रुपये है, और इसे भारतीय रेलवे के बुनियादी ढांचे के कायाकल्प की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल के रूप में देखा जा रहा है. अजनी रेलवे स्टेशन को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित किया जा रहा है, जिससे यह न केवल यात्रियों के लिए आरामदायक अनुभव सुनिश्चित करेगा, बल्कि नागपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों की आर्थिक और सामाजिक गतिशीलता को भी एक नई दिशा देगा.

सेंट्रल रूफ प्लाज़ा, सेपरेटे एंट्री और एग्जिट, वेटिंग लाउंज, कैफेटेरिया...

अजनी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का सबसे बड़ा आकर्षण इसका प्रस्तावित 72 मीटर चौड़ा सेंट्रल रूफ प्लाज़ा है, जो स्टेशन के दोनों ओर आगमन और प्रस्थान की गतिविधियों को अलग-अलग करने की आधुनिक व्यवस्था से लैस होगा. यह प्लाज़ा 4,320 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में फैला होगा और यहां वेटिंग लाउंज, कैफेटेरिया, खुदरा दुकानें, विश्राम स्थल तथा अन्य कई अत्याधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इस क्षेत्र को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह यात्रियों के लिए एक सहज, व्यवस्थित और आरामदायक अनुभव सुनिश्चित करे.

भव्य और दिव्य होगी अजनी स्टेशन की पहचान

स्टेशन के दोनों ओर भव्य और प्रतिष्ठित भवनों का निर्माण किया जा रहा है जो अजनी रेलवे स्टेशन की पहचान को नया रूप देंगे. ये भवन न केवल आधुनिक तकनीकी सुविधाओं से लैस होंगे बल्कि क्षेत्रीय वास्तुकला की झलक भी प्रस्तुत करेंगे. साथ ही, स्टेशन भवन में यात्रियों की सुविधाओं को और अधिक बढ़ाने के लिए 21 लिफ्ट, 17 एस्केलेटर और 6 ट्रैवलेटर की व्यवस्था की जा रही है, जिससे यात्रियों, विशेषकर बुजुर्गों, दिव्यांगजनों और बच्चों को विशेष सुविधा मिलेगी.

यही नहीं, पूरे स्टेशन को दिव्यांगजन-समर्थ और सुविधाजनक बनाया जा रहा है. यहां मल्टीलेवल पार्किंग की भी व्यवस्था होगी, जिससे वाहनों की पार्किंग को लेकर यात्रियों को कोई असुविधा न हो. इस पुनर्विकसित स्टेशन को एक मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब के रूप में विकसित किया जा रहा है, जो मेट्रो स्टेशनों, शहर की बस सेवाओं और अन्य परिवहन माध्यमों के साथ सहज संपर्क प्रदान करेगा. इससे यात्रियों की यात्रा और भी सरल, सुरक्षित और समयबद्ध बन सकेगी.

अत्याधुनिक सुविधा के साथ उर्जा बचत भी

पर्यावरणीय दृष्टिकोण से भी यह परियोजना एक अनुकरणीय उदाहरण पेश कर रही है. स्टेशन को सौर ऊर्जा, जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन जैसे उपायों के माध्यम से एक ग्रीन बिल्डिंग के रूप में पुनर्विकसित किया जा रहा है. इससे न केवल ऊर्जा की बचत होगी बल्कि स्टेशन की पर्यावरणीय छवि भी सशक्त होगी. इस दिशा में आगे बढ़ते हुए, अजनी स्थित केंद्रीय विद्यालय परिसर में लगभग 120 पेड़ों का वृक्षारोपण भी किया गया है, जो हरियाली को बढ़ावा देने की दिशा में एक ठोस कदम है.

वर्तमान में, अजनी स्टेशन भवन के पूर्वी भाग में साइट क्लीयरेंस का कार्य तेजी से जारी है. मिट्टी की खोज और भू-तकनीकी परीक्षण पहले ही पूरे किए जा चुके हैं. इन तकनीकी प्रक्रियाओं के पूर्ण होते ही निर्माण कार्य और अधिक तेज़ी से आगे बढ़ेगा. यह विकास परियोजना ना केवल यात्रियों को एक उच्च स्तर की सुविधाएं प्रदान करेगी, बल्कि नागपुर के इस प्रमुख उपनगरीय स्टेशन को राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान भी दिलाएगी. 

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 1300 से अधिक स्टेशनों का होगा कायाकल्प

अजनी रेलवे स्टेशन का यह कायाकल्प भारतीय रेलवे के व्यापक दृष्टिकोण का हिस्सा है, जिसके तहत देशभर के 1300 से अधिक स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत आधुनिक सुविधाओं से युक्त किया जा रहा है. इन स्टेशनों को इस तरह डिज़ाइन किया जा रहा है कि वे न केवल क्षेत्रीय वास्तुकला का प्रतिनिधित्व करें, बल्कि यात्रियों को वैश्विक स्तर की यात्रा सुविधाएं प्रदान कर सकें. 

यह योजना भारतीय रेलवे की उस दूरदृष्टि का प्रतीक है जिसमें रेलवे स्टेशनों को केवल यातायात के केंद्र नहीं, बल्कि सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के केंद्र के रूप में देखा जा रहा है. अजनी रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास न केवल नागपुर के विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा, बल्कि यह देश के अन्य हिस्सों के लिए भी एक प्रेरणास्रोत बनेगा.

यह भी पढ़ें

इस प्रकार, अजनी रेलवे स्टेशन का यह नया रूप न केवल आने वाले यात्रियों की यात्रा को सहज, सुरक्षित और सुखद बनाएगा, बल्कि रेलवे की आधुनिक सोच, पर्यावरणीय संवेदनशीलता और यात्री-केंद्रित दृष्टिकोण का भी प्रतीक बनेगा. यह पुनर्विकास परियोजना भारतीय रेलवे के उस संकल्प को दर्शाती है, जिसमें भविष्य के लिए एक समावेशी, टिकाऊ और विश्व स्तरीय परिवहन नेटवर्क विकसित करने की स्पष्ट दृष्टि है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
अधिक
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें