Advertisement

आधार कार्ड में नाम-पता बदलना हुआ महंगा, जानें कौनसी सर्विस पर लगेगा कितना चार्ज

UIDAI: अगर आप आधार कार्ड में कोई बदलाव या अपडेट करवाना चाहते हैं, तो आपको पहले से ज़्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे. ये नए रेट्स 1 अक्टूबर 2025 से लागू हो चुके हैं

03 Oct, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
10:28 AM )
आधार कार्ड में नाम-पता बदलना हुआ महंगा, जानें कौनसी सर्विस पर लगेगा कितना चार्ज
Source: Aadhaarcard

Aadhaar Card: UIDAI (यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने आधार कार्ड से जुड़ी लगभग सभी सेवाओं के चार्ज में बढ़ोतरी कर दी है. यानी अब अगर आप आधार कार्ड में कोई बदलाव या अपडेट करवाना चाहते हैं, तो आपको पहले से ज़्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे. ये नए रेट्स 1 अक्टूबर 2025 से लागू हो चुके हैं और 30 सितंबर 2028 तक लागू रहेंगे. इतना ही नहीं, 1 अक्टूबर 2028 से 30 सितंबर 2031 तक के लिए भी अलग-अलग चार्ज तय कर दिए गए हैं।

आधार अपडेट क्यों है ज़रूरी?

आज के समय में आधार कार्ड हर सरकारी और निजी काम में अनिवार्य हो गया है. चाहे बात हो बैंक अकाउंट, पेंशन, स्कॉलरशिप, सब्सिडी या फिर किसी सरकारी स्कीम का फायदा लेने की आधार का अपडेट रहना जरूरी है. ऐसे में अगर आप आने वाले समय में अपने आधार में कोई जानकारी अपडेट करवाना चाहते हैं, तो पहले से जान लेना जरूरी है कि अब कौन सी सेवा के लिए कितना चार्ज लगेगा और किसे छूट मिलेगी.

कौन-कौन सी सर्विस महंगी हुई?

UIDAI ने आधार से जुड़ी लगभग हर सर्विस के चार्ज में बढ़ोतरी की है:

  • पहले जो सर्विस 50 रुपये में मिलती थी, अब उसके लिए 75 रुपये देने होंगे.
  • जो सेवा पहले 100 रुपये में थी, अब उसकी कीमत 125 रुपये हो गई है.
  • 75 रुपये वाली सेवा अब 90 रुपये में मिलेगी.
  • कुछ सेवाएं जो अभी 125 रुपये की हैं, 1 अक्टूबर 2028 से 150 रुपये में दी जाएंगी.

बच्चों को बायोमेट्रिक अपडेट में राहत

अगर आधार में बायोमेट्रिक अपडेट कराना है – जैसे फिंगरप्रिंट, आईरिस स्कैन या फोटो – तो अब आपको 125 रुपये चुकाने होंगे। लेकिन बच्चों और किशोरों के लिए UIDAI ने बड़ी राहत दी है:

  • 5 से 7 साल के बच्चों के लिए एक बार बायोमेट्रिक अपडेट बिल्कुल मुफ्त है.
  • 15 से 17 साल की उम्र में भी एक बार फ्री अपडेट की सुविधा है.
  • 7 से 15 साल के बच्चों के लिए 30 सितंबर 2026 तक कोई भी चार्ज नहीं लगेगा.
  • इसका मकसद है कि बच्चों के आधार समय पर अपडेट हो जाएं और भविष्य में उन्हें किसी परेशानी का सामना न करना पड़े.

डेमोग्राफिक अपडेट भी अब महंगा

  • अगर आपको अपने आधार में नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल, जन्मतिथि या लिंग बदलवाना है, तो इसे डेमोग्राफिक अपडेट कहा जाता है.
  • अगर आप यह अपडेट बायोमेट्रिक अपडेट के साथ कराते हैं, तो कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगेगा.
  • लेकिन अगर आप सिर्फ डेमोग्राफिक अपडेट कराते हैं, तो अब इसके लिए 75 रुपये देने होंगे. पहले यह सेवा 50 रुपये में मिलती थी.

 डॉक्युमेंट अपडेट के भी बदले नियम

  • अगर आप अपने आधार में पहचान या एड्रेस प्रूफ से जुड़े दस्तावेज अपडेट करवाना चाहते हैं, तो उसके लिए भी चार्ज में बदलाव हुआ है.
  • अगर आप यह अपडेट myAadhaar पोर्टल से ऑनलाइन करते हैं, तो यह सेवा 14 जून 2026 तक फ्री है.
  • लेकिन अगर आप यह काम आधार एनरोलमेंट सेंटर पर जाकर कराते हैं, तो अब इसके लिए आपको 75 रुपये देने होंगे.

अब देना होगा ज़्यादा चार्ज

यह भी पढ़ें

UIDAI ने होम एनरोलमेंट सर्विस यानी अधिकारी के घर आने पर आधार अपडेट कराने की सुविधा के लिए भी चार्ज तय कर दिए हैं:

  • एक व्यक्ति के लिए 700 रुपये (GST समेत) लगेंगे.
  • अगर उसी पते पर एक से ज्यादा लोग अपडेट कराते हैं, तो पहले व्यक्ति से 700 रुपये और हर अतिरिक्त सदस्य से 350 रुपये लिए जाएंगे.

    UIDAI का यह फैसला हर आम आदमी को प्रभावित करता है. अगर आपके घर में बच्चे हैं, तो समय रहते उनका बायोमेट्रिक अपडेट जरूर करवा लें, क्योंकि अभी यह फ्री है. बाकी डेमोग्राफिक या डॉक्युमेंट अपडेट कराने से पहले ये जान लें कि अब इसके लिए थोड़ा ज्यादा खर्च करना पड़ेगा.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें