Advertisement

सीबीएसई बोर्ड की 10वीं-12वीं परीक्षा की डेटशीट का ऐलान जल्द ! 15 फरवरी से शुरू होंगे एग्जाम

सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्रों की डेट शीट जल्द जारी होगी। बता दें कि 15 फरवरी से शुरू हो रहे बोर्ड एग्जाम को लेकर छात्र बेसब्री से डेटशीट का इंतजार कर रहे हैं। इस बार देश और विदेश के 8 हजार स्कूलों से करीब 44 लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठेंगे।

08 Nov, 2024
( Updated: 08 Nov, 2024
09:04 PM )
सीबीएसई बोर्ड की 10वीं-12वीं परीक्षा की डेटशीट का ऐलान जल्द ! 15 फरवरी से शुरू होंगे एग्जाम
सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा को लेकर जल्द ही डेटशीट जारी होगी। 15 फरवरी से बोर्ड की परीक्षा आयोजित होनी है।   10वीं-12वीं के छात्रों को डेटशीट का बेसब्री से इंतजार है। खबरों के मुताबिक सीबीएसई बोर्ड नवंबर के आखिरी हफ्ते में शेड्यूल जारी कर सकता है। हालांकि अभी तक किसी भी तरह की ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है। 

10वीं-12वीं की परीक्षा में कुल 44 लाख छात्र-छात्राएं होंगे शामिल 


सीबीएसई बोर्ड की फरवरी में होने वाली परीक्षा में देश और विदेश के 8000 स्कूलों से कुल 44 लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। बता दें कि बोर्ड ने साल 2024 की 10वीं और 12वीं की परीक्षा की डेटशीट दिसंबर के मध्य में जारी किए थे। वहीं 2022 की डेटशीट दिसंबर के आखिरी हफ्ते में जारी हुई थी। 

यहां से डाउनलोड कर सकेंगे डेटशीट 


सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाकर अपनी डेटशीट डाउनलोड कर सकेंगे। होम पेज पर जाने के बाद "Examination" टैब पर क्लिक करना होगा। यहां डेटशीट 2025 वाले ऑप्शन को चुनना होगा। आपकी स्क्रीन पर डेटशीट का पूरा शेड्यूल दिखेगा। जिसे आप डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकलवा सकते हैं। 


15 फरवरी से शुरू होंगे एग्जाम 75 फीसदी अटेंडेंस जरूरी 


सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी। प्रैक्टिकल एग्जाम 1 जनवरी से शुरू होंगे। विंटर सीजन का प्रैक्टिकल 5 नवंबर से 5 दिसंबर तक चलेगा। जानकारी के लिए बता दें कि बोर्ड एग्जाम में बैठने वाले सभी छात्रों के लिए कम से कम 75 फीसदी अटेंडेंस का होना जरूरी है। बोर्ड ने हाल ही में इसको लेकर एक नोटिफिकेशन भी जारी किया था। इनमें कहा गया था कि इमरजेंसी-चिकित्सा, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खेल में भाग लेने या किसी अन्य इमरजेंसी कारणों की वजह से किसी भी छात्रों की अटेंडेंस कम होने पर 25 दिन की छूट मिल सकती है। लेकिन इसके लिए एक शर्त है कि उन्हें आवश्यक दस्तावेज दिखाने होंगे। 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें