Advertisement

RBI: क्या फटे हुए नोट जिनमें नंबर नजर नहीं आता, बदले जा सकते हैं?

अगर आपके पास कोई ऐसा नोट है जिसका कुछ हिस्सा फट गया है, या सीरियल नंबर साफ़ नहीं दिख रहा, तो घबराने की ज़रूरत नहीं है। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ऐसे नोटों को "म्यूटिलेटेड नोट" यानी क्षतिग्रस्त नोट की श्रेणी में रखता है।

12 Apr, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
10:53 PM )
RBI: क्या फटे हुए नोट जिनमें नंबर नजर नहीं आता, बदले जा सकते हैं?
Google

RBI Note Exchange Rules: अगर आपके पास कोई ऐसा नोट है जिसका कुछ हिस्सा फट गया है, या सीरियल नंबर साफ़ नहीं दिख रहा, तो घबराने की ज़रूरत नहीं है। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ऐसे नोटों को "म्यूटिलेटेड नोट" यानी क्षतिग्रस्त नोट की श्रेणी में रखता है। इन नोटों को बैंकों के माध्यम से बदला जा सकता है।

सीरियल नंबर वाला हिस्सा क्यों ज़रूरी है?

नोट पर दिया गया सीरियल नंबर उस नोट की पहचान होती है। अगर नोट का वही हिस्सा फट गया है जहां सीरियल नंबर होता है, तो यह देखना ज़रूरी होता है कि क्या नंबर का कोई हिस्सा अभी भी पढ़ा जा सकता है या नहीं।

RBI के नियमों के अनुसार

1. अगर नोट का दो-तिहाई से ज़्यादा हिस्सा मौजूद है और किसी एक तरफ का कम से कम एक सीरियल नंबर ठीक से पढ़ा जा सकता है, तो बैंक उस नोट को बदल सकता है।

2. अगर नोट का काफी हिस्सा गायब है या दोनों सीरियल नंबर पूरी तरह मिट गए हैं, तो उसे बदलना मुश्किल हो सकता है।

बैंक में नोट बदलवाने की प्रक्रिया

किसी भी बैंक शाखा में जाएं – नोट बदलवाने के लिए आपको सिर्फ अपनी नजदीकी बैंक शाखा में जाना होता है। आप उसी बैंक में जा सकते हैं जिसमें आपका खाता है, लेकिन ऐसा ज़रूरी नहीं है।

नोट दिखाएं और स्थिति बताएं – बैंक अधिकारी को नोट दिखाकर बताएं कि उसका कौन सा हिस्सा फटा है, खासकर सीरियल नंबर की स्थिति।

बैंक अधिकारी फैसला लेगा – RBI के गाइडलाइंस के अनुसार बैंक अधिकारी तय करेगा कि नोट बदलने योग्य है या नहीं। अगर हां, तो वह आपको नया नोट या उसके बराबर की राशि देगा।

अगर बैंक मना करे – अगर बैंक नोट बदलने से इनकार कर दे और आपको लगता है कि आपका नोट RBI के नियमों के मुताबिक बदला जा सकता है, तो आप RBI की क्षेत्रीय शाखा में शिकायत भी कर सकते हैं।

किन नोटों को नहीं बदला जा सकता?

1. जिन नोटों में जानबूझकर काटने, जलाने या लिखने के संकेत मिलते हैं।

2. अगर नोट का बहुत बड़ा हिस्सा गायब हो और उसकी असली पहचान न हो सके।

3. अगर दोनों तरफ का सीरियल नंबर पूरी तरह मिटा हो।

सुझाव

1. फटे या कटे नोटों को जल्द से जल्द बैंक में जमा कराएं, ताकि और नुकसान न हो।

2. हमेशा नोटों को सावधानी से रखें, ताकि ऐसी नौबत ही न आए।

3. अगर सीरियल नंबर वाला हिस्सा हल्का फटा है, लेकिन नंबर पढ़ा जा सकता है, तो घबराएं नहीं — नोट बदलवाना आसान है।

यह भी पढ़ें

अगर आपके पास अभी कोई ऐसा नोट है और आप सोच रहे हैं कि बदलवाना चाहिए या नहीं, तो आप चाहें तो उसकी तस्वीर भी दिखा सकते हैं — मैं आपको बता सकता हूँ कि वो नोट RBI के नियमों के अनुसार बदलने लायक है या नहीं।

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें