Advertisement

Bhu-Aadhaar Card: कई साल पुरानी जमीन पर नहीं कर पाएगा कोई कब्ज़ा, जानें क्या है भू - आधार कार्ड?

Bhu-Aadhaar Card: अब भारत देश में एक नया नियम लाया जा रहा है। क्योकि अब भारत देश में जल्द ही एक और आधार कार्ड बनाया जाएगा। जिसका नाम है भू -आधार कार्ड होगा।

02 Sep, 2024
( Updated: 02 Sep, 2024
04:34 PM )
Bhu-Aadhaar Card: कई साल पुरानी जमीन पर नहीं कर पाएगा कोई कब्ज़ा, जानें क्या है भू - आधार कार्ड?
Google

यह भी पढ़ें

Bhu-Aadhaar Card: गांव हो या शहर सबसे ज्यादा विवाद प्रॉपर्टी को लेकर ही होता है। कुछ मामलो में तो लोग जबरदस्ती जमीनों पर जबरन कब्जा कर लेते है।  वही कई बार ऐसा देखा गया है की लोग जमीन तो खरीद लेते है लेकिन वहा रहते नहीं है और फिर कोई और शख्स उस जमीन पर कब्ज़ा कर लेता है।लेकिन अब ऐसे मामलो में सरकार लगाम लगाएगी।क्योकि अब भारत देश में एक नया नियम लाया जा रहा है। क्योकि अब भारत देश में जल्द ही एक और आधार कार्ड बनाया जाएगा।  जिसका नाम है भू -आधार कार्ड होगा। आइए जानते है कैसे बनेगा भू - आधार कार्ड और कैसे मिलेगा फायदा ....

क्या है भू -आधार (Bhu-Aadhaar Card)

  1. जिस तरह से आधार कार्ड आज हर व्यक्ति की पहचान से जुड़ा एक जरुरी डॉक्युमनेट बन गया है। उसके बिना लगभग सभी जरुरी काम नहीं हो सकते है।  वही उस तरह से भू - आधार से जमीनों को भी वशिष्ट पहचान मिलेगा।  जमीन रिकॉर्ड डिजिटलाजेशन के तहत आम बजट में प्रस्तावित किया जायेगा।  
  2. वही फिर आपकी जमीन का 14 डिजिट का यूनिक लैंड पर्सनल आइडेंटिफिकेशन नंबर दिया जायेगा। आप इसे जमीन आधार भी कह सकते है।  

क्या होगी भू - आधार में जानकारी (Bhu-Aadhaar Card)

  1. भू - आधार में जमीन का मालिक कौन है , जमीन का एरिया कितना है , जमीन के नक़्शे पर सटीक लोकेशन और उसके पास किसकी किसकी बाउंड्रीज है।
  2. जमीन की सेटललाइट जियोटैगिंग के हिसाब से मैपिंग की जाएगी। वही साथ ही भूमि किस प्रकार की है  इस प्रकार की भी जानकारी इस भू - आधार कार्ड में दी जायेगी। 
  3. वही साथ ही इस भू - आधार कार्ड में ये भी दर्ज किया जायेगा की ये शहरी है या कृषि है। ऐसा होने से जमीन को लेकर कई सारी दुविधाएं कम हो जाएगी।  

भू - आधार के होंगे ये फायदे (Bhu Aadhaar Card)

  1. भू आधार के जरिये जमीन से जुडी सारी जानकारी एक click में सामने आ जाएगी।
  2. भू - आधार में मालिक का पता करना भी होगा बेहद आसान। 
  3. भू - आधार से सबसे बढ़िया फायदा होगा की आपकी जमीन पर कोई कब्ज़ा नहीं कर पायेगा।
  4. वही साथ ही जमीन के मुआवजे के मामलो में तेजी आएगी।
  5. जमीन विवाद के मामलों से जुड़े मामलों में जबरदस्त गिरावट आएगी।  

कैसे बनेगा भू -आधार (Bhu Aadhaar Card)

  1. भू -आधार बनवाने के लिए आपको अपने क्षेत्र के ग्राम पंचायत कार्यालय या पंचायत समिति में संपर्क करना होगा।  
  2. वही आपको भू -आधार बनवाने के लिए आपकी जमीन से सम्बंधित सारे दस्तावेज और भूमि मालिक के डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी। 
  3. फिर इसके बाद पंचायत कार्यालय या पंचायत समिति आपकी भूमि की जांच करेंगे। इसमें जीपीएस तकनीक की मदद लेंगे। जमीन को जियो टैग भी किया जायेगा। 
  4. फिर इस भू - आधार कार्ड पर जमीन की पहचान के लिए 14 अंको की संख्या दर्ज होगी। इस तरह से आपकी पुख्ता पहचान मिल जाएगी।  

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें