ATM की छुट्टी, अब किराने की दुकान से सीधे मिलेगा कैश, जानिए नई सुविधा
ATM Cash: अब बैंक या ATM की जरूरत खत्म होने वाली है, क्योंकि जल्द ही आप किराना दुकानों से भी UPI के ज़रिए कैश निकाल सकेंगे. सरकार और NPCI मिलकर ऐसी सुविधा ला रहे हैं जिसमें बिजनेस करेसपॉन्डेंट (BC) आउटलेट्स पर QR कोड स्कैन कर पैसे निकाले जा सकेंगे.
Follow Us:
UPI Cash WithDrawal: जब भी हमें पैसों की जरूरत होती है, तो हम सबसे पहले बैंक या फिर ATM की तरफ भागते हैं. लेकिन अब ये तरीका धीरे-धीरे पुराना हो सकता है. क्योंकि आने वाले दिनों में आप अपने मोबाइल फोन से ही पैसे निकाल सकेंगे, वो भी किराना दुकानों या छोटे सर्विस सेंटरों से. इसका मतलब है कि अब बैंक की लाइनें और ATM की भीड़ काफी हद तक कम हो सकती है.
क्या होते हैं BC आउटलेट्स और कैसे मिलेगी नई सुविधा?
BC का मतलब होता है बिजनेस करेसपॉन्डेंट ये ऐसे लोग होते हैं जो बैंक की तरफ से काम करते हैं, खासकर उन इलाकों में जहां बैंक ब्रांच नहीं है. ये आमतौर पर आपके आसपास की दुकानों में काम करते हैं, जैसे कि किराना स्टोर, मोबाइल रिचार्ज सेंटर या लोकल एजेंट. अब इन लोगों को सरकार QR कोड देगी, जिससे आप वहां जाकर सिर्फ UPI स्कैन करके कैश निकाल सकेंगे.
कैसे काम करेगा ये नया सिस्टम?
इस नई सुविधा के तहत, आप किसी भी UPI ऐप जैसे PhonePe, Google Pay, Paytm या BHIM से उस दुकानदार का QR कोड स्कैन करेंगे. फिर एक तय अमाउंट भरकर UPI पेमेंट करेंगे. इसके बदले में दुकानदार आपको उतनी ही राशि नकद में दे देगा.यह सब कुछ बहुत सुरक्षित होगा क्योंकि इसमें भी वही UPI पिन और सेफ्टी फीचर्स इस्तेमाल होंगे, जैसे आप अभी ऑनलाइन पेमेंट में करते हैं.
कितना कैश निकाला जा सकेगा?
अभी तक कुछ ATM और चुनिंदा दुकानों पर ही UPI से कैश निकालने की सुविधा थी और उस पर भी लिमिट थी....
- शहरों में एक बार में ₹1,000 तक
- गांवों में एक बार में ₹2,000 त
- लेकिन अब जो नया प्रस्ताव है, उसके मुताबिक एक ट्रांजैक्शन में ₹10,000 तक कैश निकाला जा सकेगा. और यह सुविधा 20 लाख से ज्यादा दुकानों (BC आउटलेट्स) पर मिलेगी. इससे गांवों और छोटे कस्बों के लोगों को काफी राहत मिलेगी.
इस नई सुविधा के लिए क्या कह रही है सरकार और NPCI?
NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) इस पूरे सिस्टम को लागू करने की तैयारी में है. उन्होंने इसके लिए RBI (भारतीय रिजर्व बैंक) से मंजूरी मांगी है. जैसे ही इजाजत मिलती है. यह सुविधा देशभर में शुरू हो सकती है. इससे डिजिटल पेमेंट को और बढ़ावा मिलेगा और कैश निकालना पहले से कहीं ज्यादा आसान और सुलभ हो जाएगा.
UPI के नियमों में भी हुए बड़े बदलाव
इसके साथ-साथ NPCI ने UPI से जुड़ी कुछ और सुविधाओं में भी बदलाव किए हैं. अब आप बीमा (Insurance), निवेश (Investment), ट्रैवल टिकट, क्रेडिट कार्ड बिल जैसे बड़े ट्रांजैक्शन को भी UPI से कर सकते हैं, और उनकी लिमिट भी बढ़ा दी गई है. इससे अब ज्यादा से ज्यादा लोग UPI का इस्तेमाल करके बड़े खर्च भी कर सकेंगे.
पैसे निकालना अब होगा और आसान
अब वह दिन दूर नहीं जब आपको कैश के लिए बैंक या ATM की जरूरत नहीं पड़ेगी. मोबाइल से UPI स्कैन करें और नजदीकी दुकान से कैश ले लें. ये सुविधा खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद होगी जो दूरदराज के इलाकों में रहते हैं और जिनके पास बैंक या ATM तक पहुंच नहीं है. यह डिजिटल इंडिया की ओर एक और मजबूत कदम है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement