Advertisement

Paytm और PhonePe जैसे ऐप्स ने रोक दी रेंट पेमेंट सर्विस, RBI की सख्ती से बदले नियम

RBI Rules: अगर आप हर महीने PhonePe, Paytm, CRED जैसी ऐप्स से क्रेडिट कार्ड के जरिए किराया भरते थे, तो अब आपके लिए परेशानी बढ़ सकती है. RBI (भारतीय रिज़र्व बैंक) के नए नियमों के बाद इन सभी फिनटेक कंपनियों ने रेंट पेमेंट सर्विस बंद कर दी है.

18 Sep, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
03:43 AM )
Paytm और PhonePe जैसे ऐप्स ने रोक दी रेंट पेमेंट सर्विस, RBI की सख्ती से बदले नियम
Source: UPI Site

RBI Rent Payment Rules: अगर आप हर महीने फोनपे, पेटीएम, क्रेड या ऐसी किसी ऐप से क्रेडिट कार्ड से किराया भरते थे, तो अब ये तरीका काम नहीं करेगा, इन सभी ऐप्स ने अपनी रेंट पेमेंट सर्विस बंद कर दी है. इसका मतलब यह हुआ कि अब आप इन ऐप्स की मदद से अपने मकान मालिक को किराया ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे खासकर अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे थे...

RBI के नए नियमों के कारण हुआ ये बदलाव

भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank of India) ने हाल ही में 15 सितंबर 2025 को एक नया सर्कुलर जारी किया है. इसमें बताया गया है कि अब कोई भी पेमेंट ऐप या फिनटेक कंपनी सिर्फ उन्हीं लोगों को पेमेंट सर्विस दे सकती है जो उनके साथ रजिस्टर हों और जिनकी पूरी KYC (Know Your Customer) प्रक्रिया पूरी हो चुकी हो.
इसका मतलब ये है कि अगर आपका मकान मालिक उस ऐप पर ऑफिशियल व्यापारी (मर्चेंट) की तरह रजिस्टर्ड नहीं है, तो उस ऐप से आप उन्हें क्रेडिट कार्ड से पेमेंट नहीं कर सकते.

पहले क्यों था ये तरीका इतना पॉपुलर?

अब आप सोच रहे होंगे कि पहले तो सब कुछ ठीक चल रहा था, तो अब अचानक क्या हुआ? दरअसल, बहुत से लोग क्रेडिट कार्ड से किराया देने को पसंद करते थे क्योंकि:

  • रिवॉर्ड प्वाइंट्स या कैशबैक मिलता था
  • एक महीने का फ्री क्रेडिट पीरियड मिल जाता था
  • मकान मालिक को तुरंत पैसा मिल जाता था
  • और किराया भरने में आसानी हो जाती थी
  • इस वजह से ये तरीका तेजी से पॉपुलर हो गया था. लेकिन RBI को इसमें दिक्कत ये लगी कि मकान मालिकों की KYC नहीं हो रही थी, और फिनटेक कंपनियां बिना नियमों के बीच में बिचौलिए की तरह काम कर रही थीं.

बैंकों को पहले से थी चिंता

बैंक भी इस तरीके से खुश नहीं थे.  HDFC बैंक ने तो जून 2024 में ही क्रेडिट कार्ड से किराया भरने पर 1% का चार्ज लगाना शुरू कर दिया था. ICICI बैंक और SBI कार्ड्स ने भी किराया भरने पर रिवॉर्ड प्वाइंट देना बंद कर दिया था. मार्च 2024 के बाद, कई ऐप्स जैसे फोनपे, पेटीएम और अमेज़न पे ने ये सर्विस रोक दी थी. कुछ ने बाद में अतिरिक्त KYC करके इसे फिर से शुरू किया, लेकिन अब RBI के नए नियम आने के बाद फिनटेक कंपनियों को इसे पूरी तरह बंद करना पड़ा है.

अब आगे क्या कर सकते हैं आप?

यह भी पढ़ें

अगर आप अब भी किराया क्रेडिट कार्ड से भरना चाहते हैं, तो आपको ये चेक करना होगा कि क्या आपका मकान मालिक उस ऐप पर रजिस्टर्ड व्यापारी है? क्या ऐप उस मकान मालिक की पूरी KYC कर चुका है? अगर नहीं, तो आपको किराया नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, या UPI जैसे दूसरे तरीकों से देना पड़ेगा.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें