दिल्ली में BJP सरकार आने के बाद इन महिलाओं को मिलेगा 500 रुपये का सिलेंडर, जानिए नियम
Delhi Gas Cylinder: चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में दिल्ली की महिलाओं के लिए बहुत से वादे किए थे।उनमे ऐलान 500 रूपये में गैस सिलेंडर देने को लेकर भी था। यानी अब दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद दिल्ली की महिलाओं को मात्र 500 रूपये में गैस सिलेंडर मिलेंगे।

Follow Us:
Delhi Gas Cylinder: भाजपा ने लगभग 27 साल बाद दिल्ली में अपना राज जमा लिया है।दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत से पहले बीजेपी ने कई बड़े ऐलान किए थे , जिसमें ये ऐलान किया था की दिल्ली में रहने वाली महिलाओं को भाजपा सरकार की और से कई बड़े फायदे मिलेंगे। चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में दिल्ली की महिलाओं के लिए बहुत से वादे किए थे।उनमे ऐलान 500 रूपये में गैस सिलेंडर देने को लेकर भी था। यानी अब दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद दिल्ली की महिलाओं को मात्र 500 रूपये में गैस सिलेंडर मिलेंगे। दिल्ली की किन महिलाओं को मिलेगा इसका लाभ ? आइए जानते है इस खबर को विस्तार से
दिल्ली में किन महिलाओं को मिलेगा 500 रूपये में सिलेंडर
दिल्ली में अब भारीतय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है।भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले जारी किए गए संकल्प पत्र में बहुत सारे वादे किए थे , उनमें एक वादा यह भी था की महिलाओं को 500 रूपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। लेकिन अब महिलाओं के मन में सवाल आ रहा है कि दिल्ली की किन महिलाओं को 500 रूपये में सिलेंडर दिया जाएगा। वहीं आपको बता दें, दिल्ली में सरकार बनने के बाद ही इस बात की सिचुएशन साफ हो जाएगी कि महिलाओं को 500 रूपये में सिलेंडर मिलेगा।
उज्जवल योजना के तहत मिलेगा फायदा
भारत सरकार ने गरीब जरूरतमंद महिलाओं को गैस कनेक्शन दिलवाने के लिए प्रधानमंत्री उज्जवल योजना शुरू की थी। इस योजना के तहत महिलाओं को सरकार की और से निशुल्क गैस कनेक्शन दिया जाता है। जिसमें एक गैस चूल्हा और एक गैस सिलेंडर दिया जाता है , पहले इस योजना के तहत 12 सिलेंडर पर 200 रूपये की सब्सिडी मिलती थी। लेकिन अब इसे बढाकर 300 कर दिया गया है , दिल्ली में फिलहाल सिलेंडर 800 रूपये के करीब मिलता है।अगर दिल्ली की महिलाओं को उज्जवल योजना के तहत लाभ की बात करें तो इसमें सब्सिडी लगने पर सिलेंडर 500 रूपये में मिल सकता है।
योजना के लिए पात्रता
यह योजना गरीब परिवारों की महिलाओं के लिए है, जिनके पास एलपीजी कनेक्शन नहीं है।
योजना का लाभ विशेष रूप से उन महिलाओं को मिलेगा, जिनके परिवार का मासिक आय बहुत कम है।
महिलाएं जो घरेलू कामकाजी हैं, उनके लिए यह योजना एक बड़ा लाभ हो सकती है
कैसे करें आवेदन?
दिल्ली सरकार की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है।
आवेदन फॉर्म में आवश्यक जानकारी भरें, जैसे नाम, पता, आधार नंबर, और परिवार की आय।
आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए महिला अपने नजदीकी पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम (PDS) केंद्र या किसी राशन दुकान पर भी जा सकती हैं।
केंद्र पर आवेदन करने के बाद, दस्तावेजों की जांच की जाएगी और पात्रता की पुष्टि होने पर सिलिंडर वितरित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें
आवेदन के बाद, संबंधित अधिकारी द्वारा पात्रता जांच की जाएगी और महिला की जानकारी के आधार पर एलपीजी कनेक्शन प्रदान किया जाएगा।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें