Advertisement

अब WhatsApp पर मिलेगा आधार कार्ड, मिनटों में करें इंस्टेंट डाउनलोड

WhatsApp: अब आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए न तो UIDAI की वेबसाइट खोलने की जरूरत है और न ही अलग से DigiLocker ऐप इस्तेमाल करना जरूरी है. सरकार ने ऐसी व्यवस्था कर दी है, जिससे आप सीधे WhatsApp पर ही अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

अब WhatsApp पर मिलेगा आधार कार्ड, मिनटों में करें इंस्टेंट डाउनलोड
Image Source; Social Media

WhatsApp: डिजिटल इंडिया को आगे बढ़ाते हुए भारत सरकार ने आम लोगों के लिए एक और बड़ी सुविधा शुरू की है. अब आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए न तो UIDAI की वेबसाइट खोलने की जरूरत है और न ही अलग से DigiLocker ऐप इस्तेमाल करना जरूरी है. सरकार ने ऐसी व्यवस्था कर दी है, जिससे आप सीधे WhatsApp पर ही अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यह सुविधा MyGov Helpdesk के आधिकारिक WhatsApp चैटबॉट के जरिए दी जा रही है, जिससे आम लोगों का समय और मेहनत दोनों बचेंगे.

पहले क्यों होती थी परेशानी

अब तक आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए लोगों को वेबसाइट पर लॉगिन करना पड़ता था, फिर OTP का इंतजार करना होता था और उसके बाद PDF फाइल डाउनलोड करनी पड़ती थी. कई बार वेबसाइट स्लो हो जाती थी या तकनीकी दिक्कत आ जाती थी, जिससे लोगों को परेशानी होती थी. लेकिन अब WhatsApp के जरिए यह पूरा काम बहुत आसान हो गया है, क्योंकि ज्यादातर लोग रोजाना WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं और उन्हें अलग से कुछ नया सीखने की जरूरत नहीं पड़ती.

सेवा का लाभ लेने से पहले जरूरी बातें

इस नई सुविधा का फायदा उठाने के लिए कुछ जरूरी शर्तें पूरी होना बहुत जरूरी हैं. सबसे पहले, आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए. इसके अलावा आपके पास एक एक्टिव DigiLocker अकाउंट होना चाहिए, जिसमें आपका आधार पहले से जुड़ा हो. साथ ही आपके फोन में MyGov Helpdesk का आधिकारिक WhatsApp नंबर +91-9013151515 सेव होना चाहिए, ताकि आप सही और सुरक्षित सेवा का उपयोग कर सकें.

WhatsApp से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें

WhatsApp के जरिए आधार कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान रखी गई है. सबसे पहले अपने मोबाइल में +91-9013151515 नंबर सेव करें. इसके बाद WhatsApp खोलकर इस नंबर पर “Hi” या “नमस्ते” लिखकर भेज दें. कुछ ही देर में चैटबॉट की तरफ से आपको एक मेन्यू दिखाई देगा. इस मेन्यू में से आपको DigiLocker सेवाएं चुननी होंगी। इसके बाद आपको अपने DigiLocker अकाउंट की पुष्टि करनी होगी. 

अगले स्टेप में आपसे 12 अंकों का आधार नंबर मांगा जाएगा. आधार नंबर डालने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, जिसे चैट में डालकर वेरिफिकेशन करना होगा. जैसे ही वेरिफिकेशन पूरा होगा, आपके सामने उपलब्ध डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट आ जाएगी. इसमें से Aadhaar चुनते ही आपका आधार कार्ड PDF फॉर्मेट में WhatsApp पर डाउनलोड हो जाएगा.

इन बातों का रखें खास ध्यान

यह भी पढ़ें

ध्यान रखें कि एक बार में सिर्फ एक ही डॉक्यूमेंट डाउनलोड किया जा सकता है. इसके अलावा आपका आधार कार्ड DigiLocker से लिंक होना जरूरी है. अगर आपका आधार पहले से DigiLocker में लिंक नहीं है, तो आप इसे DigiLocker ऐप या उसकी वेबसाइट के जरिए बहुत आसानी से जोड़ सकते हैं. यह सुविधा पूरी तरह सुरक्षित है और इससे आपके दस्तावेज सीधे आपके मोबाइल में मिल जाते हैं.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Arunachal पर कब्जा करने की कोशिश करने वाले ‘घुसपैठियों’ को उठाकर फेंक देने की सीधी धमकी | Taro Sonam
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें