Aadhaar Card: आधार में झट से करवाए अपनी पुरानी फोटो चेंज, मात्र 100 रुपये में
Aadhaar Card: कई बार ऐसा होता है जब आपने आधार कार्ड बनवाया होता है तब की आधार की फोटो आपको पसंद नहीं आती और आप इसको चेंज करवाना चाहते है तो अब इस समस्या का भी हल हो गया है।

Aadhaar Card: भारत में आधार कार्ड अब एक पहचान पत्र बन चूका है। बैंक में खाता खुलवाना हो या फिर किसी सरकारी स्कीम में लाभ लेना हो इन सबके लिए आधार कार्ड का होना है बेहद जरुरी हो गया है। आज के दौर में सिर्फ जरुरी कामों के लिए ही नहीं बल्कि ये आधार आपकी पहचान का सबसे जरुरी दस्तावेज बन गया है। लेकिन कई बार ऐसा होता है जब आपने आधार कार्ड बनवाया होता है तब की आधार की फोटो आपको पसंद नहीं आती और आप इसको चेंज करवाना चाहते है तो अब इस समस्या का भी हल हो गया है।अब आप कुछ ही मिनटों में अपने आधार से पुरानी फोटो बदल सकते है।आइए जानें कैसे
आधार कार्ड में होता है बेहद जरूरी डाटा (Aadhaar Card)
आपको बता दे, आधार कार्ड इसलिए जरुरी हो गया है क्योकि इसमें कार्डहोल्डर का बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक डाटा होता है। इनके जरिए आधार कार्ड होल्डर की पहचान झट से हो जाती है। इसे जारी करने वाली संस्था ने इसमें कुछ चेंज करने की सहूलियत दी है। जैसे आधार कार्ड की फोटो, एड्रेस और मोबाइल नंबर आदि।
फ्री नहीं ये आधार कार्ड की सर्विस (Aadhaar Card)
आधार कार्ड की फोटो , नंबर या कुछ भी चेंज करवाने का लगता है पैसा। इसमें कुछ भी अपडेट फ्री में नहीं होता। वहीं इसको करवाने के आपको 100 रुपये की फीस चुकानी पड़ेगी वहीं इसपर GST भी लगेगा। फोटो अपडेट करने के बाद आधार एगिक्यूटिवे आपको एक स्लिप और यूनिक रिक्वेस्ट नंबर देगा। इसके जरिए आप लेटेस्ट आधार के स्टेटस को ऑफिसियल वेबसाइट से ट्रैक कर सकते है। वहीं प्रोसेस पूरा होने के बाद अपने आधार कार्ड को पास के आधार सेवा केंद्र जाकर प्रिंट करवा सकते है।
ऐसे करें अपडेट आधार
- आधार कार्ड के आधारिक साइट पर जाए और डाउनलोड आधार पर क्लिक करें।
- नए पेज पर आधार नंबर, नामांकन आईडी दर्ज करें।
- फिर कॅप्टचा कॉर्ड को सबमिट करें और सेंड ओटीपी पर क्लिक करें।
- फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड ओटीपी आएगा।
- फिर इस ओटीपी को निर्धारित स्थान पर दर्ज करें और वेरीफाई एंड डाउनलोड पर क्लिक करें ।
- फिर इस तरह आपका अपडेट वाला फोटो डाउनलोड हो जाएगा।