CM योगी की नई सौगात, यूपी में आज से दौड़ेगी स्पेशल ट्रेन, इन रूट्स पर मिलेगी बड़ी सुविधा
CM Yogi: इस स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज उत्तर प्रदेश के कई प्रमुख स्टेशनों पर रहेगा, जिससे बड़ी संख्या में यात्रियों को फायदा होगा. ट्रेन 29 नवंबर की रात 22:10 बजे छपरा से रवाना होगी.
Follow Us:
Indian Railway: पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर स्पेशल ट्रेनें चलाने की व्यवस्था की है. इसी कड़ी में छपरा से चेन्नई के लिए एक नई पूजा स्पेशल ट्रेन शुरू की जा रही है. जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 05081 छपरा -चेन्नई सेंट्रल वाया गोरखपुर पूजा विशेष ट्रेन का संचालन 29 नवंबर से शुरू होगा. यह ट्रेन त्योहारों के समय यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा देने के लिए चलाई जा रही है.
यूपी में ट्रेन कहां-कहां रुकेगी?
इस स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज उत्तर प्रदेश के कई प्रमुख स्टेशनों पर रहेगा, जिससे बड़ी संख्या में यात्रियों को फायदा होगा. ट्रेन 29 नवंबर की रात 22:10 बजे छपरा से रवाना होगी और दूसरे दिन यूपी के स्टेशनों पर इन समयों पर पहुंचेगी -
सीवान – 23:27 बजे भटनी – 00:05 बजे देवरिया सदर – 00:34 बजे गोरखपुर – 02:26 बजे खलीलाबाद – 03:09 बजे बस्ती – 03:41 बजे मनकापुर – 04:34 बजे गोंडा – 05:24 बजे बाराबंकी – 07:13 बजे बादशाहनगर – 07:59 बजे ऐशबाग – 08:41 बजे उन्नाव – 09:50 बजे कानपुर सेंट्रल – 10:34 बजे
इन सभी स्टेशनों पर रुकने से यूपी के छोटे और बड़े शहरों के यात्रियों को यात्रा करना आसान हो जाएगा.
कब पहुंचेगी चेन्नई और कितने दिन लगेगा सफर?
कानपुर से आगे बढ़ने के बाद ट्रेन पुखरायां – 11:48 बजे, उरई – 12:33 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन – 15:01 बजे और ललितपुर – 16:12 बजे पहुंचेगी. इसके बाद यह ट्रेन मध्य प्रदेश और दक्षिण भारत से होकर गुजरेगी.
यात्रा लंबी होने के कारण ट्रेन चौथे दिन गुडूर में रात 00:27 बजे पहुंचेगी और वहां से चलकर सुबह 04:30 बजे चेन्नई सेंट्रल पहुंच जाएगी. यह लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन उन यात्रियों के लिए खास है, जिन्हें यूपी और बिहार से सीधे चेन्नई जाना होता है.
कितने कोच होंगे ट्रेन में?
यह भी पढ़ें
जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि इस पूजा स्पेशल ट्रेन में कुल 17 कोच लगाए जाएंगे. इनमें - एलएसआरडी के 2 कोच स्लीपर क्लास के 14 कोच जनरल सेकेंड क्लास का 1 कोच शामिल होगा. इतनी बड़ी संख्या में स्लीपर कोच होने से लंबी दूरी के यात्रियों को सीट मिलने में आसानी होगी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें