5 रुपये में भरपेट भोजन, दिल्ली में कहां-कहां खुली अटल कैंटीन? जानिए टाइमिंग और लोकेशन
Atal Canteen Location: सरकार ने खाने की गुणवत्ता और पोषण पर खास ध्यान दिया है. दिन भर मेहनत करने वाले कामगारों को अब सस्ते और अच्छे भोजन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा.
Follow Us:
Atal Canteen: देश की राजधानी दिल्ली में बृहस्पतिवार को अटल कैंटीन योजना की औपचारिक शुरुआत की गई. यह शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के मौके पर की गई, जिससे इस योजना को एक भावनात्मक और प्रेरणादायक पहचान मिली. पहले चरण में दिल्ली के 45 अलग-अलग इलाकों में अटल कैंटीन खोली गई हैं. इस योजना का मकसद साफ है गरीब, मजदूर और जरूरतमंद लोगों को बेहद कम कीमत पर पौष्टिक और भरपेट भोजन उपलब्ध कराना.
मुख्यमंत्री ने खुद जाकर देखा इंतजाम
योजना के शुभारंभ के दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता खुद एक अटल कैंटीन पहुंचीं. उन्होंने वहां बैठकर भोजन किया और पूरी व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि खाने की गुणवत्ता, साफ-सफाई और लोगों की सुविधा में कोई कमी नहीं होनी चाहिए. उनका कहना था कि यह योजना सिर्फ भोजन देने की नहीं, बल्कि सम्मान के साथ भोजन उपलब्ध कराने की पहल है.
सिर्फ 5 रुपये में भरपेट भोजन
अटल कैंटीन की सबसे बड़ी खासियत है इसकी कीमत। यहां सिर्फ 5 रुपये में करीब 600 ग्राम भोजन दिया जाएगा. एक थाली में चार रोटियां, दाल, एक सब्जी, चावल और अचार शामिल होगा. यह भोजन पौष्टिक होने के साथ-साथ पेट भरने वाला भी है. एक समय में करीब 500 लोग एक साथ भोजन कर सकते हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों को फायदा मिल सके.
दिल्ली में 100 कैंटीन खोलने की तैयारी
सरकार की योजना दिल्ली में कुल 100 अटल कैंटीन खोलने की है. फिलहाल पहले चरण में 45 कैंटीन शुरू की गई हैं. आने वाले समय में बाकी कैंटीन भी धीरे-धीरे शुरू की जाएंगी, ताकि दिल्ली के हर इलाके में जरूरतमंद लोगों तक यह सुविधा पहुंच सके.
भोजन का समय कामगारों के अनुसार
अटल कैंटीन में दोपहर का भोजन दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक और रात का भोजन शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक मिलेगा. कुछ जगहों पर समय में थोड़ा बदलाव भी रखा गया है, जहां सुबह 11 बजे से 4 बजे तक और शाम 6:30 बजे से 9:30 बजे तक भोजन मिलेगा. समय तय करते वक्त खास तौर पर मजदूरों और दिहाड़ी कामगारों की जरूरतों को ध्यान में रखा गया है.
टोकन व्यवस्था से पारदर्शिता
कैंटीन में टोकन व्यवस्था लागू की गई है. टोकन लेने से पहले व्यक्ति की फोटो खींची जाएगी और उसका नाम दर्ज किया जाएगा. एक व्यक्ति को एक समय में सिर्फ एक ही टोकन मिलेगा. दूसरा टोकन तीन घंटे बाद ही मिल सकेगा. इससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को भोजन मिल सके और कोई गड़बड़ी न हो.
किन इलाकों में शुरू हुई अटल कैंटीन
अटल कैंटीन नरेला, बवाना, आदर्श नगर, शालीमार बाग, वजीरपुर, तिमारपुर, शकूरबस्ती, मंगोलपुरी, राजौरी गार्डन, मादीपुर, मोती नगर, राजिंदर नगर, विकासपुरी, मटियाला, द्वारका, नजफगढ़, पालम, महरौली, आरके पुरम और छतरपुर जैसे कई इलाकों में शुरू की गई हैं. इससे दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले जरूरतमंद लोगों को सीधा लाभ मिल रहा है.
मजदूरों और गरीबों को बड़ी राहत
यह भी पढ़ें
महंगाई के इस दौर में 5 रुपये में पौष्टिक और भरपेट भोजन मिलना दिहाड़ी मजदूरों, बेघर लोगों और गरीब परिवारों के लिए किसी राहत से कम नहीं है. सरकार ने खाने की गुणवत्ता और पोषण पर खास ध्यान दिया है. दिन भर मेहनत करने वाले कामगारों को अब सस्ते और अच्छे भोजन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. अटल कैंटीन उनके लिए न सिर्फ पेट भरने का जरिया बनी है, बल्कि सम्मान के साथ जीने की एक नई उम्मीद भी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें