Advertisement

‘ये तस्वीर नहीं, भगवा शंखनाद है…’, PM मोदी ने वीवी राजेश को गले लगाया, पीठ थपथाई और केरल में बजा दिया चुनावी बिगुल!

केरल में पीएम मोदी ने अपनी रैली के दौरान एक नेता को गले लगाया, उसकी पीठ थपथाई और इसके साथ ही दक्षिण भारत में चुनावी बिगुल फूंक दिया. आखिर प्रधानमंत्री मोदी ने मंच पर ऐसा क्या किया कि उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

PM Modi Rally in Kerala/ X

2024 लोकसभा चुनाव में मनमाफिक सफलता नहीं मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने आत्ममंथन किया और अब भगवा पार्टी की गाड़ी लगातार विजयश्री की ओर बढ़ती दिखाई दे रही है. महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली और बिहार में प्रचंड जनादेश हासिल करने के बाद अब पार्टी का रथ दक्षिण भारत की ओर मुड़ गया है. इसी क्रम में वामपंथ के गढ़ केरल में बीजेपी की उम्मीदें लगातार बढ़ती जा रही हैं. इसके पीछे ठोस वजह भी है. बीते महीनों पहले हुए स्थानीय निकाय चुनावों में पार्टी को उत्साहवर्धक और चौंकाने वाले नतीजे मिले थे. इसी दौरान तिरुवनंतपुरम में करीब 45 वर्षों से सत्ता पर काबिज यूडीएफ को उखाड़ फेंकते हुए बीजेपी ने पहली बार अपना मेयर बनाने में सफलता हासिल की.

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण भारत के राज्य केरल में बीजेपी के चुनावी अभियान की औपचारिक शुरुआत कर दी है. तिरुवनंतपुरम में आयोजित कार्यक्रम में आम जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं की भारी मौजूदगी देखने को मिली. यहां से सामने आई तस्वीरों में दूरगामी राजनीतिक संदेश छिपे हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच पीएम की रैली से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जो आने वाले समय में पार्टी के चुनावी अभियान की धुरी बनता दिखाई दे रहा है.

एक तस्वीर और पूरे दक्षिण के लिए संदेश दे गई बीजेपी

यह महज एक तस्वीर नहीं, बल्कि केरल में बीजेपी के बढ़ते जनाधार, उसकी विचारधारा की स्वीकार्यता और भविष्य की चुनावी सफलता का प्रतीक मानी जा रही है. दरअसल पीएम मोदी की रैली के दौरान मंच पर कुछ ऐसा हुआ जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. तिरुवनंतपुरम में प्रचंड जीत के बाद बीजेपी के पहले मेयर बने वी. वी. राजेश को प्रधानमंत्री मोदी ने मंच पर गले लगाया और उनकी जमकर पीठ थपथपाई. इस दौरान मौजूद भीड़ बेहद उत्साहित नजर आई और लगातार नारे लगाती रही. यह वह क्षण था जिसे वी. वी. राजेश शायद जीवन भर नहीं भूल पाएंगे.

बीजेपी के पहले मेयर की पीछ थपथा गई पीएम मोदी

पीएम मोदी ने लेफ्ट के गढ़ में बीजेपी के पहले मेयर बने वीवी राजेश का जिस गर्मजोशी से स्वागत किया, उसने कई बड़े और दूरगामी राजनीतिक संदेश दे दिए. प्रधानमंत्री ने न सिर्फ राजेश की खुलकर तारीफ की, बल्कि पूरे पार्टी कैडर और यूनिट को यह संकेत दिया कि संघर्ष का फल अब दिखाई देने लगा है और आगे बढ़ते रहने का यही सही समय है.

जब बीजेपी की पहली डिप्टी मेयर को पैर छूने से पीएम मोदी ने किया मना

इसी दौरान केरल के तिरुवनंतपुरम की डिप्टी मेयर और दलित नेता आशा नाथ जीएस की भी प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात हुई. जब आशा नाथ जीएस ने प्रधानमंत्री के पैर छूने की कोशिश की तो पीएम मोदी ने उन्हें तुरंत रोक दिया. इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री ने स्वयं उनके सामने हाथ जोड़कर नमस्कार किया. यह दृश्य पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए भावनात्मक और प्रेरणादायक बन गया, जिसने उनके भीतर नई ऊर्जा भर दी.

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि पीएम मोदी द्वारा वीवी राजेश की पीठ थपथपाना यह दर्शाता है कि पार्टी उनसे कितनी बड़ी उम्मीदें लगाए बैठी है और मेयर पद तक पहुंचने के लिए पार्टी ने केरल में कितना लंबा संघर्ष किया है. संकेत साफ हैं कि बीजेपी अब आगामी चुनावों में दक्षिणी राज्यों को फतह करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ने वाली है.

कौन हैं वीवी राजेश?

केरल में पहली बार किसी नगर निगम चुनाव में सत्ता हासिल करने के बाद तिरुवनंतपुरम नगर निगम में बीजेपी ने वीवी राजेश को मेयर बनाया. वीवी राजेश पेशे से वकील हैं और भारतीय जनता पार्टी के स्टेट सेक्रेटरी रह चुके हैं. इसके अलावा वे तिरुवनंतपुरम जिले के पूर्व अध्यक्ष भी रहे हैं. केरल में 2025 के स्थानीय निकाय चुनावों में वीवी राजेश ने कोडुंगानूर वार्ड से चुनाव लड़ा था और 515 वोटों के अंतर से शानदार जीत दर्ज की थी. ऐसे में पार्टी वीवी राजेश के रूप में अपना भविष्य और मजबूत चेहरा देख रही है.

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने केरल में मिले भव्य स्वागत के लिए जनता का आभार जताया और कहा कि लोगों के आशीर्वाद से भाजपा-एनडीए तिरुवनंतपुरम शहर के विकास, बेहतर नागरिक सेवाओं और उज्ज्वल भविष्य के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

केरल में पीएम मोदी का भव्य रोड शो

शुक्रवार सुबह तिरुवनंतपुरम पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत किया गया. रोड शो के दौरान लोगों का जोश और उत्साह साफ नजर आया. प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “लोगों का जोश और उत्साह भाजपा पर बढ़ते भरोसे को दिखाता है, जो नगर निगम के नतीजों में भी साफ दिखाई दिया.”

पीएम मोदी ने खुद की तस्वीर ट्वीट

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →