महोबा में बैंक कैशियर की शर्मनाक हरकत, ग्राहक की कमाई पर डाला डाका, नोटों की गड्डी से पैसों की चोरी CCTV में कैद
यूपी के महोबा से सामने आया वीडियो बैंकों पर से आम लोगों का भरोसा उठा सकता है. दरअसल महोबा के डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक में कैश संभालने वाला कर्मचारी ही ग्राहकों के पैसे पर डाका डालता पकड़ा गया. कैशियर की यह हरकत CCTV कैमरे में कैद हो गई.
Follow Us:
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यह एक ऐसी घटना है, जिसके बाद आम लोगों का बैंकों से भरोसा उठ सकता है. जो लोग अपनी पाई-पाई की कमाई और बचत यह सोचकर बैंक में जमा करते हैं कि वहां उनका पैसा सुरक्षित रहेगा, उन्हें शायद कभी यह अंदाजा भी नहीं होता कि बैंक का ही कैशियर उनके पैसे पर हाथ साफ कर सकता है. लेकिन जब यह सामने आए कि बैंक का कैशियर ही चोर निकले, तो भरोसा कैसे कायम रहेगा. दरअसल, महोबा के डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक में तैनात कैशियर मोहित खरे ने अपने पेशे को शर्मसार कर दिया है.
दरअसल, मोहित खरे पर आरोप लगा है कि उसने एक ग्राहक की नोटों की गड्डी से पैसे चुरा लिए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पैसे की लेन-देन और गिनती के दौरान कैशियर ने ग्राहक की गड्डी से नोट निकाल लिए और बाद में यह कह दिया कि गड्डी में पहले से ही पैसे कम थे. इसके बाद इसी बात को लेकर विवाद खड़ा हो गया.
CCTV ने पकड़ी कैशियर की चोरी!
मौके पर मौजूद ग्राहक द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद बैंक प्रबंधन ने तत्काल CCTV फुटेज की जांच कराई. जांच में स्पष्ट तौर पर देखा गया कि कैशियर मोहित खरे ने नोटों की गड्डी से पैसे निकालकर अपने पास रख लिए थे. CCTV फुटेज सामने आते ही बैंक प्रशासन में हड़कंप मच गया. हालांकि, मामले की पुष्टि होते ही आरोपी कैशियर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, जबकि बैंक प्रबंधन ने पूरे मामले की आंतरिक जांच भी शुरू कर दी है.
ग्राहकों में नाराजगी, कैशियर को किया जाएगा टर्मिनेट!
बताया जा रहा है कि इस घटना के सामने आने के बाद बैंक की सुरक्षा व्यवस्था और लेन-देन की प्रक्रिया पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. वहीं, ग्राहकों में नाराजगी का माहौल है और आरोपी कैशियर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है. कहा जा रहा है कि कैशियर की सेवा समाप्ति (टर्मिनेशन) के लिए हेडक्वार्टर को रिपोर्ट भेजने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बैंक अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की अनियमितताओं को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, इस घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर लोग बैंकिंग सिस्टम पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement