‘हेलो DM सर, हमारी छत से ये तार हटवा दो’ दो बच्चियों की मासूम रिक्वेस्ट और टीम लेकर पहुंच गए योगी के अफसर, देखें Video
UP के संभल की दो बच्चियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें हाथ जोड़कर बच्चियों ने जिलाधिकारी से एक ऐसी समस्या को सुलझाने की मांग की थी दो 15 साल से नासूर बनी हुई थी.
Follow Us:
Viral Video of Sambhal Little Girl: हैलो डीएम सर, हमारी छत पर लगे ये तार हटवा दीजिए, हमको ऊपर घर बनाने में बहुत परेशानी हो रही है, प्लीज राजेंद्र पैंसिया सर, इसको हटवा दें. ये गुहार है संभल की दो बच्चियों की. जो हाथ जोड़कर जिलाधिकारी राजेंद्र पैंसिया से घर के ऊपर लगी 11 हजार वोल्टेज के तारों को हटवाने की मांग कर रही हैं. बच्चियों की मासूम गुहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और 15 साल पुरानी परेशानी खत्म हो गई.
पूरा मामला संभल के चंदौसी की गणेश कॉलोनी का है. जहां एक घर के ऊपर से 11 हजार वोल्टेज की लाइन गुजर रही थी. इसके कारण कई बार बच्चे इसमें फंस कर गिर चुके हैं तो वहीं, दूसरी मंजिल पर कोई निर्माण कार्य भी नहीं हो पा रहा था. ये हाईटेंशन लाइन 15 साल से परिवार को परेशान कर रही थी, लेकिन बच्चियों ने वीडियो बनाया जो DM राजेंद्र पैंसिया तक पहुंचा और बिजली विभाग की टीम गणेश कॉलोनी के इस घर में पहुंची. सिलसिलेवार पूरा मामला बताएं उससे पहले बच्चियों का वीडियो देखिए
ये दोनों बच्चियां 12 साल की विदुषी और 8 साल की महिला हैं. विदुषी और महिमा का जो वीडियो सामने आया है. उसमें दोनों हाथ जोड़कर संभल के जिलाधिकारी राजेंद्र पैंसिया से तारों को हटवाने की मांग कर रही हैं. वे कहती हैं- बच्चियों ने वीडियो में कहा, डीएम सर ये लाइन 15 साल से बंद पड़ी है, तार हमारी छत से निकले हैं. प्लीज इन्हें हटवा दीजिए, हमको परेशानी हो रही है. हम ऊपर घर नहीं बनवा पा रहे है. प्लीज सर इसे हटवाने की कृपा करें.
DM राजेंद्र पैंसिया ने भेजी विभाग की टीम
इन बच्चियों के वीडियो का ऐसा असर हुआ कि DM राजेंद्र पैंसिया ने तुरंत संज्ञान लिया. बिजली विभाग को फौरन तार हटाने के आदेश दिए. इसके बाद विभाग की टीम बच्चियों के घर पहुंची और पूरा मौका मुआयना कर तारों को हटवा दिया. जबकि इससे पहले परिवार कई बार विभाग को शिकायत कर चुका था लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया. जो काम 15 सालों से नहीं हो पा रहा था. बच्चों की मासूमियत ने वो कर दिखाया.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement