अमेरिकी क्रिएटर को हुआ भारत से प्यार, अपने देश लौटते समय हुआ भावुक, PM मोदी से मांग लिया आधार कार्ड, देखें Video
भारत आए अमेरिका के मशहूर व्लॉगर को देश इतना पसंद आ गया कि छोड़ते समय वह भावुक हो गए, और तो और व्लॉगर ने PM मोदी से आधार कार्ड भी मांग लिया.
Follow Us:
भारतीय संस्कृति और मेहमाननवाजी की पूरी दुनिया कायल है. इकलौता भारत ही ऐसा देश है, जहां कोस-कोस पर पानी बदलता है और चार कोष पर वाणी. खाने से लेकर पहनावे तक, कोई भी देश भारत जितना कलरफुल नहीं हो सकता. भारत आने वाले लोगों को भी इन रंगों से प्यार हो जाता है. ये हम नहीं खुद विदेशी नागरिक कह रहे हैं.
भारत आए अमेरिका के मशहूर व्लॉगर (Vlogger) को देश इतना पसंद आ गया कि छोड़ते समय वह भावुक हो गए. व्लॉगर ने खुद वीडियो शेयर करते हुए भारत में अपना एक्सपीरियंस बताया, और तो और गभ्रुजी (Gabhruji) नाम से फेमस अमेरिकी व्ल़ॉगर ने PM मोदी से आधार कार्ड भी मांग लिया, ताकि वो भारत की पहचान को अपनी पहचान बना सके. अब अमेरिकी कंटेंट क्रिएटर का यह वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है.
देखें वीडियो
वीडियो की शुरुआत में व्लॉगर गभ्रुजी PM मोदी को संबोधित करते हुए कहते हैं, नरेंद्र मोदी ये आपके लिए है. मुझे एक आधार चाहिए. क्यों मैं बताता हूं, मेरे पास इंडिया में रहने के महज 8 घंटे बजे हैं और मैं रोने वाला हूं. जैसा की मेरे साथ पिछली बार हुआ था. मैं यहां की हर एक चीज से बेहद जुड़ाव महसूस कर रहा हूं. इस देश के पास सब कुछ है. गभ्रुजी आगे कहते हैं. ‘लोगों को साफ घर चाहिए, यहां हैं. आपको साइड वॉक के लिए बाइक चाहिए. वो यहां लोगों के पास है, आपको पूरे दिन में कभी भी स्ट्रीट फूड खाने का मन करे, आपको मिलेगा. भारत मैं आपको बेहद मिस करने वाला हूं.’
यह भी पढ़ें- फ्लाइट पकड़ने की जल्दी में छूटा खाना, फिर भूख से बेहाल महिला के लिए कब ड्राइवर ने जो किया… दिल जीत लेगा Video
गभ्रुजी का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. उन्होंने भारत के लोगों, संस्कृति और सुविधाओं की खुलकर तारीफ की. लोग भारत के लिए अमेरिकी क्रिएटर के इस प्यार भरे जेस्चर की तारीफ कर रहे हैं. लोग वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं कि भारत दिल में बसने वाला देश है, जो यहां एक बार आया उसके लिए इसे छोड़ना आसान नहीं है.
एक यूजर ने लिखा, यही असली भारत है जो लोगों के जाने के बाद भी उनके दिल में बसा रहता है. तो एक ने लिखा, मैं भारत से निकलकर भी उसी देश के बारे में सोचता हूं. तो एक यूजर ने लिखते हैं, आप भारत छोड़ सकते हैं भारत आपको नहीं छोड़ सकता. गभ्रुजी के इस वीडियो को 26 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. अमेरिकन व्लॉगर की भी काफी तारीफ हो रही है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement