ऑफिस लैपटॉप पर WhatsApp Web से लीक हो सकती है आपकी प्राइवेट जानकारी, सरकार ने दी चेतावनी
सरकार की ये एडवाइजरी हमें यह समझाती है कि टेक्नोलॉजी जितनी सुविधाजनक है, उतनी ही जोखिमभरी भी हो सकती है, अगर हम सावधानी न बरतें. इसलिए जरूरी है कि हम अपने डिजिटल व्यवहार को लेकर सतर्क रहें.
Follow Us:
WhatsAppWeb: अगर आप भी ऑफिस के लैपटॉप या कंप्यूटर पर WhatsApp Web का इस्तेमाल करते हैं, तो अब सावधान हो जाइए. भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने इसको लेकर एक एडवाइजरी जारी की है. सरकार ने साफ कहा है कि ऑफिस डिवाइस पर WhatsApp Web चलाना आपकी प्राइवेट जानकारी को खतरे में डाल सकता है, और इससे न सिर्फ आपकी निजी सुरक्षा बल्कि आपकी कंपनी का डेटा भी रिस्क में आ सकता है.
क्यों दी गई है ये चेतावनी?
सरकार की यह सलाह किसी अफवाह या अंधे डर पर आधारित नहीं है, बल्कि इसके पीछे पुख्ता कारण हैं. ऑफिस के लैपटॉप पर WhatsApp Web चलाने से आपकी पर्सनल चैट्स, फोटोज़ और फाइल्स तक कंपनी की IT टीम या एडमिन को पहुंच मिल सकती है. कई बार स्क्रीन रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेयर, मैलवेयर, या ब्राउज़र हैकिंग जैसी तकनीकों से यह जानकारी एक्सेस की जा सकती है और आपको पता भी नहीं चलेगा.
WhatsApp Web कैसे बन सकता है खतरे का रास्ता?
इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी अवेयरनेस टीम का कहना है कि WhatsApp Web को आज कई कॉर्पोरेट कंपनियां साइबर सिक्योरिटी के लिए खतरा मानने लगी हैं. यह प्लेटफॉर्म मैलवेयर और फिशिंग अटैक का गेटवे बन सकता है, जिससे पूरा ऑफिस नेटवर्क खतरे में आ सकता है. अगर आपने ऑफिस Wi-Fi से अपने मोबाइल को कनेक्ट किया है और उसी पर WhatsApp चलाया है, तो आपकी कंपनी आपके फोन के डेटा तक भी कुछ हद तक पहुंच सकती है.
क्या करें? जरूरी हो तो कैसे बरतें सावधानी
अगर WhatsApp Web का इस्तेमाल आपके लिए जरूरी है, तो सरकार ने कुछ सावधानियां बरतने की सलाह भी दी है:
- WhatsApp Web का इस्तेमाल करने के बाद जरूर लॉगआउट करें.
- किसी अनजान लिंक या अटैचमेंट पर क्लिक करने से पहले सोचें, यह एक फिशिंग अटैक हो सकता है.
- ऑफिस डिवाइस को केवल काम के लिए इस्तेमाल करें, पर्सनल चीज़ों के लिए अपने पर्सनल डिवाइस का ही प्रयोग करें.
- अगर आप किसी पब्लिक या ऑफिस Wi-Fi से जुड़े हैं, तो संवेदनशील डेटा शेयर करने से बचें.
निजी जानकारी की सुरक्षा आपके हाथ में है
सरकार की ये एडवाइजरी हमें यह समझाती है कि टेक्नोलॉजी जितनी सुविधाजनक है, उतनी ही जोखिमभरी भी हो सकती है, अगर हम सावधानी न बरतें. इसलिए जरूरी है कि हम अपने डिजिटल व्यवहार को लेकर सतर्क रहें.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement