Advertisement

UPI Scam: हो रही है UPI पेमेंट के नाम पर ठगी, ऐसे लूट रहे है स्कैमर्स...

UPI Scam: कभी डिलीवरी तो कभी प्राइज मनी के नाम पर ठगी हो रही है। वहीं अब यूपीआई पेमेंट से भी ठगी का मामला समाने आया है।

13 Aug, 2024
( Updated: 13 Aug, 2024
04:21 PM )
UPI Scam: हो रही है UPI पेमेंट के नाम पर ठगी, ऐसे लूट रहे है स्कैमर्स...
Goggle

UPI Scam: अगर आप भी यूपीआई पेमेंट करते है तो आपको फ्रॉड से सावधान रहने की जरूरत है।यूपीआई पेमेंट के नाम पर एक नया फ्रॉड सामने आया है। स्कैमर अपने जाल में फसाकर लोगो के बैंक अकाउंट ख़ाली करने का नया तरीका अपना रहे है। कभी डिलीवरी तो कभी प्राइज मनी के नाम पर ठगी हो रही है। वहीं अब यूपीआई पेमेंट से भी ठगी का मामला समाने आया है।आइए जानते है क्या है ....

एक व्यक्ति ने बताई अपने साथ हुई ठगी की आप बीती (UPI Scam)

एक यूजर ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर के बताया की स्कैमर खुद को बैंक का रिप्रेजेंटेटिव बताते हुए अकाउंट का E -KYC अपडेट करने के लिए बोल रहे है। वहीं इसके साथ इसके लिए एक लिंक भेजा जाता है और एक अलग सी वेबसाइट पर भेजा जाता है।  वेबसाइट पर जाने के बाद यूजर को UPI पिन दर्ज करने का ऑप्शन मिलता है।  लेकिन यूजर इस स्केम को पहले ही समझ जाता है की लेकिन कई बार लोग इन स्कैमर की जाल में फस जाते है और ठगी का शिकार हो जाते है। 

इन स्केम से कैसे बचे (UPI Scam)

  1. RBI की गाइडलाइन्स के मुताबिक, कभी किसी के साथ पासवर्ड , ओटीपी ,यूपीआई पिन शेयर न करें।कोई भी बैंक ऐसी कोई जानकारी नहीं मांगता। 
  2. यूपीआई के जरिए होने वाले फ्रॉड से बचने के लिए किसी भी अनजान नंबर से आने वाले फ़ोन , मेसेज या ईमेल  को ओपन न करें।यहां तक की व्हाट्सप्प के लिंक पर भी क्लिक न करे।
  3. स्कैमर्स मेसज के जरिए पेमेंट एक्सपेक्ट के करने वाला लिंक भेजता है। अगर आप लिंक पर क्लिक करतेहैं तो आपके खाते से पैसे काट जाता है।  इसके अलावा बैंक बैंक E -KYC अपडेट , प्राइज मनी आदि के नाम पर आने वाले क्लॉस को इग्नोर करें। 

Tags

Advertisement
Advertisement
एक बहू दुनिया के साथ बिहार-यूपी को दिखा रही रास्ता। Julie Banerjee। Knowledge Mentor
Advertisement
Advertisement