Advertisement

OpenAI ने लॉन्च किया Sora App, TikTok और Insta को मिलेगी सीधी चुनौती, अब सिर्फ टेक्स्ट से बनाएं वीडियो

Sora पहले OpenAI का एक वीडियो बनाने वाला AI मॉडल था, लेकिन अब इसे एक अलग ऐप के रूप में लॉन्च कर दिया गया है. ये ऐप खासतौर पर शॉर्ट वीडियो के लिए बनाया गया है, और इसे Instagram और TikTok जैसा माना जा रहा है.

Source: SoraApp

ChatGPT: दुनिया की जानी-मानी AI कंपनी OpenAI (जिसने ChatGPT बनाया है) ने अब अपना नया ऐप Sora लॉन्च किया है. Sora पहले OpenAI का एक वीडियो बनाने वाला AI मॉडल था, लेकिन अब इसे एक अलग ऐप के रूप में लॉन्च कर दिया गया है. ये ऐप खासतौर पर शॉर्ट वीडियो के लिए बनाया गया है, और इसे Instagram और TikTok जैसा माना जा रहा है. Sora App जैसे ही लॉन्च हुआ, ये Apple App Store पर तीसरे नंबर पर पहुंच गया. यानी लोगों को ये ऐप काफी पसंद आ रहा है. OpenAI ने इसके साथ ही Sora का नया वर्जन Sora 2 भी पेश किया है, जो अब तक का सबसे पावरफुल AI वीडियो बनाने वाला मॉडल है.

 क्या है Sora App? और कैसे करता है काम?

Sora App दरअसल एक ऐसा शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म है, जहां पर यूजर्स AI के ज़रिए वीडियो बना सकते हैं. यानि अब आपको वीडियो बनाने के लिए कैमरा, एक्टिंग या एडिटिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी. बस आप अपनी भाषा में एक प्रॉम्प्ट (जैसे “एक लड़का बारिश में नाच रहा है”) टाइप करें, और Sora उस प्रॉम्प्ट पर असली जैसा वीडियो बना देगा. यहां तक कि यूजर्स अपनी फोटो या वीडियो को भी Sora में डाल सकते हैं और वो उसे AI वीडियो में बदल देता है. यानी आप खुद को किसी फिल्मी सीन या अलग दुनिया में देख सकते हैं.

सबसे चर्चित फीचर 

Sora ऐप में एक खास फीचर है जिसे Cameos कहा जाता है. ये अभी सबसे ज्यादा पॉपुलर हो रहा है.इस फीचर की मदद से आप अपने या किसी और के फोटो/वीडियो को लेकर उन्हें AI के ज़रिए अलग अंदाज़ में पेश कर सकते हैं. लोग इसे खूब इस्तेमाल कर रहे हैं, खासकर सोशल मीडिया पर मजेदार या क्रिएटिव वीडियो बनाने के लिए.

Deepfake वीडियोज बन रहे हैं आम

कुछ साल पहले तक Deepfake वीडियोज को लेकर काफी डर था क्योंकि इन्हें पहचानना मुश्किल होता था. लोग इसे गलत कामों में इस्तेमाल करते थे, लेकिन अब जब AI इतना आम हो गया है, तो ऐसे वीडियो को नॉर्मल मान लिया गया है. आजकल सोशल मीडिया पर ज्यादातर AI Generated Videos ही देखे जा रहे हैं  जिनमें लोग असली लगते हैं, लेकिन वो होते नहीं हैं. इन्हीं चीजों को देखते हुए OpenAI ने सोचा कि एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाया जाए जो सिर्फ AI वीडियोज के लिए हो और उसी सोच से Sora ऐप की शुरुआत हुई.

गलत इस्तेमाल का भी डर

Sora App के साथ एक खतरा भी जुड़ा है. क्योंकि इसमें कोई भी किसी की फोटो या वीडियो डालकर, कुछ भी बनवा सकता है. इससे गलत तरीके से किसी की छवि को नुकसान भी पहुंचाया जा सकता है. OpenAI ने कहा है कि उन्होंने ऐप में कई सेफ्टी फीचर्स डाले हैं, जैसे कि आप सेक्सुअल या हिंसक कंटेंट नहीं बना सकते.
लेकिन कुछ लोग चालाकी से अलग तरह के शब्दों का इस्तेमाल करके इन रूल्स को बाइपास भी कर रहे हैं. इसलिए कंपनी को इसे लेकर अभी और सख्त कदम उठाने पड़ सकते हैं.

Meta का जवाब

  • Sora की टक्कर में Meta (Facebook की कंपनी) ने भी एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसका नाम है Vibe.
  • ये भी एक AI Generated Short Video प्लेटफॉर्म है. मतलब अब AI वीडियो की दुनिया में बड़ी-बड़ी कंपनियां कूद पड़ी हैं.

भारत में अभी नहीं आया Sora App

  • फिलहाल Sora App सिर्फ अमेरिका में लॉन्च हुआ है और वो भी Invite Only है. यानी आप तभी इस ऐप को इस्तेमाल कर सकते हैं अगर आपके पास किसी का इनवाइट हो.
  • भारत में ये ऐप अभी लॉन्च नहीं हुआ है. ऐसा माना जा रहा है कि OpenAI पहले अमेरिका में टेस्टिंग करेगा और फिर धीरे-धीरे इसे दूसरे देशों में रिलीज़ करेगा.

क्या है खास?

  • कैमरा या एडिटिंग की ज़रूरत नहीं
  • सिर्फ टेक्स्ट से बनाएं शानदार वीडियो
  • AI Generated और Deepfake कॉन्टेंट का हॉट हब
  • TikTok और Instagram को सीधी टक्कर

Advertisement

Advertisement

LIVE
अधिक →