Advertisement

UPI: बिना इंटरनेट के अब गांव-देहात से भी होगा डिजिटल पेमेंट...

अब डिजिटल पेमेंट केवल इंटरनेट यूजर्स तक सीमित नहीं रह गया है. *99# और UPI 123PAY जैसी सुविधाओं के जरिए कोई भी, कहीं से भी और कभी भी पेमेंट कर सकता है – वो भी बिना इंटरनेट के. यह तकनीक खासकर उन लोगों के लिए वरदान है जो गांवों में रहते हैं या जिनके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट की सुविधा नहीं है.

29 May, 2025
( Updated: 05 Jun, 2025
11:57 AM )
UPI: बिना इंटरनेट के अब गांव-देहात से भी होगा डिजिटल पेमेंट...
Google

UPI: आजकल डिजिटल पेमेंट का चलन काफी बढ़ गया है, और UPI (Unified Payments Interface) इसका सबसे लोकप्रिय माध्यम बन गया है. लेकिन कई बार ऐसा होता है जब हमारे मोबाइल में इंटरनेट नहीं होता – जैसे कि ट्रेवल करते समय, नेटवर्क कमजोर होने पर या किसी दूरदराज़ इलाके में. ऐसे में UPI पेमेंट कैसे करें? अच्छी बात ये है कि अब आप बिना इंटरनेट के भी UPI पेमेंट कर सकते हैं, वो भी बहुत ही आसान तरीके से.आइए जानते हैं इस पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से....

क्या है UPI 123PAY और *99# सेवा?

भारत सरकार और NPCI (National Payments Corporation of India) ने उन लोगों के लिए खास सुविधा शुरू की है जो स्मार्टफोन इस्तेमाल नहीं करते या जिनके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है. इसका नाम है UPI 123PAY और *99# सेवा। इसके ज़रिए आप फीचर फोन या स्मार्टफोन से बिना इंटरनेट के UPI पेमेंट कर सकते हैं.

UPI 123PAY को खासतौर पर फीचर फोन यूज़र्स के लिए डिज़ाइन किया गया है, जबकि *99# सेवा का इस्तेमाल स्मार्टफोन और फीचर फोन दोनों से किया जा सकता है.

 बिना इंटरनेट के UPI पेमेंट करने का तरीका – *99# सेवा

यह एक USSD (Unstructured Supplementary Service Data) आधारित सेवा है, जिसमें आप सिर्फ मोबाइल की डायल स्क्रीन से कुछ कोड डालकर पेमेंट कर सकते हैं।

स्टेप बाय स्टेप गाइड:

1. मोबाइल से 99# डायल करें

2. सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से *99# डायल करें. यह सेवा सभी टेलीकॉम ऑपरेटर पर उपलब्ध है और लगभग सभी बैंकों को सपोर्ट करती है.

3. बैंक सेलेक्ट करें

4. अगर आपका मोबाइल नंबर एक से अधिक बैंक में रजिस्टर्ड है, तो आपको उस बैंक को चुनना होगा जिससे आप पेमेंट करना चाहते हैं।

5. मेन्यू से ऑप्शन चुनें

6. अब आपके सामने कई ऑप्शन आएंगे, जैसे:

7. Send Money (पैसे भेजें)

8. Request Money (पैसे मांगें)

9. Check Balance (बैलेंस चेक करें)

10. My Profile (प्रोफाइल देखें) आदि

11. Send Money ऑप्शन चुनें

12. पैसे भेजने के लिए ‘Send Money’ विकल्प चुनें

13. UPI ID या मोबाइल नंबर दर्ज करें

14. अब उस व्यक्ति की UPI ID, मोबाइल नंबर या बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड डालें, जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं.

अमाउंट डालें और UPI पिन एंटर करें

1. जितना पैसा भेजना है वो अमाउंट डालें, फिर अपना 4 या 6 अंकों वाला UPI PIN एंटर करें.

2. आपकी पेमेंट तुरंत हो जाएगी और स्क्रीन पर कन्फर्मेशन मैसेज आ जाएगा.

इस सेवा के लिए जरूरी शर्तें

1. आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर्ड होना चाहिए.

2. आपका UPI अकाउंट पहले से एक्टिव होना चाहिए (यानि आपने पहले से UPI PIN सेट किया हो).

3. आपका फोन GSM नेटवर्क पर होना चाहिए (VoIP या इंटरनेट कॉलिंग पर नहीं).

4. मोबाइल बैलेंस होना जरूरी है, क्योंकि USSD कोड डायल करने के लिए चार्ज लग सकता है (लगभग ₹0.50 प्रति ट्रांजैक्शन).

UPI 123PAY क्या है और कैसे काम करता है?

UPI 123PAY खासतौर पर फीचर फोन यूजर्स के लिए बनाई गई वॉयस-बेस्ड UPI सेवा है. इसमें आप IVR (Interactive Voice Response) के ज़रिए कॉल करके ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.

 इस्तेमाल कैसे करें:

1. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से UPI IVR नंबर पर कॉल करें (जैसे: 080 4516 3666 – नंबर समय के साथ बदल सकता है).

2. निर्देशों का पालन करें और भाषा चुनें.

3. मोबाइल नंबर या बैंक अकाउंट से पेमेंट करने का विकल्प चुनें.

4. जिसे पेमेंट करनी है उसका नंबर डालें.

5. अमाउंट दर्ज करें और UPI PIN डालें.

6. पेमेंट हो जाएगी और कॉल पर ही कन्फर्मेशन मिलेगा.

बिना इंटरनेट के UPI की सुविधाएं

पैसे भेजना और मंगाना

बैलेंस चेक करना

ट्रांजैक्शन हिस्ट्री देखना

UPI पिन बदलना

मोबाइल रिचार्ज या बिल पेमेंट

 फायदे

इंटरनेट की जरूरत नहीं: गांव, कस्बे या ट्रेवल के दौरान भी आप UPI इस्तेमाल कर सकते हैं.

फीचर फोन सपोर्ट: स्मार्टफोन नहीं होने पर भी डिजिटल पेमेंट की सुविधा.

24x7 सेवा: किसी भी समय और कहीं से भी पेमेंट संभव.

सरल और सुरक्षित: RBI और NPCI द्वारा मान्यता प्राप्त सुरक्षित प्रणाली.


अब डिजिटल पेमेंट केवल इंटरनेट यूजर्स तक सीमित नहीं रह गया है. *99# और UPI 123PAY जैसी सुविधाओं के जरिए कोई भी, कहीं से भी और कभी भी पेमेंट कर सकता है – वो भी बिना इंटरनेट के. यह तकनीक खासकर उन लोगों के लिए वरदान है जो गांवों में रहते हैं या जिनके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट की सुविधा नहीं है. अगर आपने अभी तक इस सेवा का इस्तेमाल नहीं किया है, तो आज ही इसे आज़माएं और डिजिटल इंडिया का हिस्सा बनें.

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
एक बहू दुनिया के साथ बिहार-यूपी को दिखा रही रास्ता। Julie Banerjee। Knowledge Mentor
Advertisement
Advertisement