Advertisement

अब किसी भी भाषा में होगी बातचीत आसान, AirPods Pro 3 लाया Live Translation फीचर

Apple ने AirPods Pro 3 को सिर्फ एक म्यूजिक डिवाइस नहीं, बल्कि एक स्मार्ट कम्युनिकेशन टूल में बदल दिया है. अब ये आपकी भाषा भी समझते हैं और अनुवाद भी करते हैं. भविष्य में यह फीचर दुनिया भर में लोगों की बातचीत को आसान बना सकता है, खासकर तब जब दो लोग अलग-अलग भाषाएं बोलते हों.

Image Credit: Apple AirPods 3

AirPods Pro 3: एप्पल ने अपने नए वायरलेस ईयरफोन AirPods Pro 3 लॉन्च कर दिए हैं. इस बार कंपनी ने इन्हें पहले से भी ज्यादा स्मार्ट और एडवांस बना दिया है. नया डिज़ाइन और तकनीक इन एयरपॉड्स को खास बनाते हैं. अब सिर्फ गाने सुनने या कॉल करने तक ही सीमित नहीं रह गए हैं, बल्कि ये अब आपकी भाषा भी ट्रांसलेट (अनुवाद) कर सकते हैं.

बेहतर साउंड क्वालिटी और दोगुना नॉइस कैंसिलेशन

Apple ने AirPods Pro 3 में नया ऑडियो आर्किटेक्चर इस्तेमाल किया है, जिससे आपको बहुत बेहतर साउंड एक्सपीरियंस मिलेगा. इसके साथ ही अब पहले के मुकाबले दोगुना एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) मिलेगा. इसका मतलब ये है कि आपके आसपास का शोर पहले से भी कम सुनाई देगा और आप म्यूजिक, कॉल या बातचीत पर ज्यादा ध्यान दे सकेंगे.

अब ट्रैक करेगा आपका हार्ट रेट भी

AirPods Pro 3 में अब हार्ट रेट मॉनिटरिंग का फीचर भी दिया गया है. यानी अब ये सिर्फ आवाज नहीं सुनेंगे बल्कि आपकी धड़कनों को भी माप सकेंगे.इससे फिटनेस से जुड़ी जानकारी मिल सकती है और यह हेल्थ ट्रैकिंग के लिए एक नया स्टेप है.

बात करते-करते करेगा भाषा ट्रांसलेट,  Live Translation फीचर

Apple ने सबसे खास जो फीचर दिया है, वह है Live Translation. इसका मतलब है कि अब ये एयरपॉड्स आपकी और सामने वाले की भाषा को बातचीत के दौरान ही अनुवाद कर देंगे.
जैसे, अगर कोई आपसे इंग्लिश में बात कर रहा है और आपको हिंदी ज्यादा समझ आती है, तो ये एयरपॉड्स बोलते समय ही इंग्लिश को हिंदी में ट्रांसलेट कर देंगे. फिलहाल यह फीचर बीटा वर्जन में है, यानी ट्रायल मोड में चल रहा है. Apple ने बताया कि यह फीचर उनके कंप्यूटेशनल ऑडियो और Apple Intelligence टेक्नोलॉजी पर आधारित है.

ट्रांसलेट करने के लिए क्या चाहिए?

  • अगर दोनों लोग यानी आप और सामने वाला AirPods Pro 3 का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो यह फीचर सीधे ईयर में ही ट्रांसलेट करके सुनाएगा.
  • अगर सामने वाले के पास एयरपॉड्स नहीं हैं, तो फिर यह काम iPhone करेगा. उस स्थिति में ट्रांसलेशन आपकी iPhone स्क्रीन पर टेक्स्ट के रूप में दिखाई देगा.

लंबी बातचीत भी अब आसान

  • Apple का कहना है कि यह फीचर लंबी बातचीत में भी बेहद मददगार साबित होगा.
  • एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) के कारण आसपास का शोर कम हो जाएगा और दोनों लोग स्पष्ट और आसान भाषा में एक-दूसरे को समझ पाएंगे.
  • इससे बिजनेस मीटिंग, ट्रैवल या इंटरव्यू जैसी स्थिति में बड़ी सुविधा मिलेगी.

फिलहाल किन भाषाओं को करता है सपोर्ट?

Apple ने शुरुआत में इस फीचर को कुछ खास भाषाओं के लिए लॉन्च किया है. इसमें शामिल हैं:
English (अंग्रेज़ी)
French (फ्रेंच)
German (जर्मन)
Portuguese (पुर्तगाली)
Spanish (स्पेनिश)

Apple ने कहा है कि इस साल के अंत तक इसमें और भाषाएं जोड़ दी जाएंगी जैसे:

Italian (इटैलियन)
Japanese (जापानी)
Korean (कोरियाई)
Chinese (चाइनीज)

अगर आप हिंदी ट्रांसलेशन का इंतजार कर रहे हैं, तो अभी थोड़ी देर और लगेगी. फिलहाल हिंदी इस लिस्ट में नहीं है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि भविष्य में इसे भी जोड़ा जा सकता है.

अब एयरपॉड्स सिर्फ म्यूजिक के लिए नहीं, बातचीत के लिए भी होंगे स्मार्ट

Apple ने AirPods Pro 3 को सिर्फ एक म्यूजिक डिवाइस नहीं, बल्कि एक स्मार्ट कम्युनिकेशन टूल में बदल दिया है. अब ये आपकी भाषा भी समझते हैं और अनुवाद भी करते हैं. भविष्य में यह फीचर दुनिया भर में लोगों की बातचीत को आसान बना सकता है, खासकर तब जब दो लोग अलग-अलग भाषाएं बोलते हों....

Advertisement

Advertisement

LIVE
अधिक →