Advertisement

Madhubala ने क्यों Spot को मारा था थप्पड़, बाद में खुद माफी भी मांग ली

मधुबाला जिन्हें अपने शांत और प्यारे स्वभाव के लिए बॉलीवुड में जाना जाता है, आख़िर उस मधुबाला को एक फ़िल्म के सेट पर स्पॉट बॉय से माफ़ी क्यों मांगनी पड़ी? इसी से जुड़ा एक दिलचस्प क़िस्सा आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

29 May, 2024
( Updated: 29 May, 2024
02:58 PM )
Madhubala ने क्यों Spot को मारा था थप्पड़, बाद में खुद माफी भी मांग ली

Madhubala : मधुबाला जिन्हें अपने शांत और प्यारे स्वभाव के लिए बॉलीवुड में जाना जाता है, आख़िर उस मधुबाला को एक फ़िल्म के सेट पर  स्पॉट बॉय से माफ़ी क्यों मांगनी पड़ी? इसी से जुड़ा एक दिलचस्प क़िस्सा आज हम आपको बताने जा रहे हैं।बात 1949 में रिलीज़ हुई फ़िल्म अपराधी के सेट से जुड़ी हैं । फ़िल्म के डायरेक्टर यशवंत पेठकर थे और फ़िल्म में मधुबाला और प्राण ने अहम भूमिका निभाई थी।एक दिन फ़िल्म की शूटिंग पूणे में चल रही थी।डायरेक्टर यशवंत पेठकर,मधुबाला और प्राण पर एक सीन शूट करने वाले थे। सारी तैयारियां हो चुकी थी, पूरा सेट रेडी था, बस मधुबाला का इंतज़ार हो रहा था । काफ़ी टाइम हो गया मधुबाला सेट पर नहीं पहुंची थी। तब यशवंत ने फ़िल्म के स्पॉट बॉय बाबू को मधुबाला के पास भेजा ये पता करने के लिए की वो अब तक सेट पर क्यों नहीं आईं। 

क्यों मधुबाला ने मांगी थी एक स्पॉट बॉय से मांफी ?

स्पॉट बॉस बाबू सेट पर सबका दुलारा था और बाबू पढ़ा लिखा तो ज़्यादा नहीं था,लेकिन सारे काम बखुबी ढंग से किया करता था। इसलिए सब का चहीता था।डायरेक्टर यशवंत के कहने पर बाबू दौड़ा दौड़ा मधुबाला (Madhubala) के पास उनके मेक रूम पहुँच गया। जहां मधुबाला अकेली और कपड़े बदल रही थी, बाबू को अपने रूम में देखकर मधुबाला को इस कदर ग़ुस्सा आ गया की उन्होंने ग़ुस्से में स्पॉट को थप्पड़ जड़ दिया ।जिसके बाद बाबू रोने लगा तब मधुबाला ने स्पॉट बॉय बाबू पर ग़ुस्सा करते हुए कहा की बदतमीज तू नहीं जानता औरतों के कमरों में बिना दरवाज़ा खटखटाए अंदर नहीं आया करते। मधुबाला की इस बात का जवाब देते हुए स्पॉट बॉय ने कहा यशवंत दादा आपको बुलाने की जल्द ही कर रहे थे,इसलिए मैं दौड़ा दौड़ा चला आया दीदी मुझे गलती हो गई ।

ये बात बोलकर बाबू रोता रहा , तब बाबू को रोता देख देख मधुबाला का दिल पिघल गया और हिंदी सिनेमा की सबसे अभिनेत्री मधुबाला ने सबके सामने स्पॉट बॉय से माफ़ी मांग ली। जिसके बाद सेट का माहौल फिर से ठीक हो गया।कहना ग़लत नहीं होगा की जितनी खूबसूरत मधुबाला ख़ुद थी उससे कहीं ज़्यादा उनका दिल बड़ा था।तो ये था मघुबाला से जुड़ा वो दिलचस्प क़िस्सा जिसकी आज भी खूब चर्चा होती है।

LIVE
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement