Advertisement

नया WhatsApp फीचर iOS बीटा पर लॉन्च, स्टेटस पर भेजें एक क्लिक में रिएक्शन

WhatsApp Features: अब यूजर सिर्फ देखने और पढ़ने के बजाय, तुरंत अपनी प्रतिक्रिया भेज सकते हैं.इससे दोस्तों और परिवार के बीच बातचीत और जुड़ाव भी बढ़ेगा.

Image Source: Social Media

WhatsApp ने अपने iOS यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश किया है, जो इंस्टाग्राम की स्टोरीज जैसा अनुभव देता है. अब यूजर्स अपने स्टेटस पोस्ट पर सीधे रिएक्शन भेज सकते हैं. यानी, अगर कोई फोटो या वीडियो शेयर करता है, तो उसके ऊपर इमोजी स्टिकर की तरह जोड़कर अपनी प्रतिक्रिया दिखाई जा सकती है. यह प्रक्रिया बेहद आसान और तेज है. स्टेटस देखने वाला सिर्फ एक क्लिक में अपनी फीलिंग्स भेज सकता है.

कैसे काम करता है नया फीचर

इस फीचर के जरिए यूजर किसी भी स्टेटस पर फोटो या वीडियो के ऊपर किसी भी इमोजी को जोड़ सकता है. यह इमोजी स्टिकर की तरह दिखाई देता है और बिना किसी अतिरिक्त मेन्यू या स्वाइप के सिर्फ एक टैप में प्रतिक्रिया भेजी जा सकती है. उदाहरण के लिए, अगर आप किसी दोस्त का स्टेटस देख रहे हैं और उसे पसंद करते हैं, तो बस दिल वाला इमोजी या कोई और इमोजी टैप करके तुरंत भेज सकते हैं. 
WhatsApp के इस नए फीचर का सबसे बड़ा फायदा यह है कि भेजा गया रिएक्शन सिर्फ स्टेटस पोस्ट करने वाले को ही दिखाई देता है. यानी आपकी प्रतिक्रिया पूरी तरह निजी रहती है और कोई और इसे नहीं देख सकता. इससे यूजर्स बिना झिझक के अपनी फीलिंग्स शेयर कर सकते हैं.

इंस्टाग्राम जैसी सुविधा, WhatsApp स्टाइल


यह फीचर इंस्टाग्राम स्टोरीज के अनुभव जैसा है, जहां क्रिएटर्स अपने पोस्ट पर स्टिकर जोड़कर ऑडियंस को रिएक्ट करने के लिए प्रेरित करते हैं. WhatsApp में भी अब यही आसान तरीका अपनाया गया है. स्टेटस पर सीधे इमोजी भेजने से एंगेजमेंट बढ़ने की संभावना रहती है. यूजर जल्दी और सहज तरीके से अपनी भावनाएं दिखा सकते हैं. इस नए फीचर में कई तरह के इमोजी विकल्प दिए गए हैं. डिफॉल्ट सेटिंग में दिल वाली आंखों वाला इमोजी आता है, लेकिन यूजर चाहें तो हंसी, आग, शॉक या किसी भी अन्य इमोजी का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे स्टेटस और भी एक्सप्रेसिव बन जाता है.

कौन इस्तेमाल कर सकता है और कब तक मिलेगा

फिलहाल यह नया स्टेटस रिएक्शन फीचर WhatsApp iOS beta v25.35.10.70 पर उपलब्ध है. अभी यह केवल कुछ सीमित iPhone बीटा यूजर्स के लिए ही खुला है. लेकिन आने वाले समय में इसे धीरे-धीरे और ज्यादा iPhone यूजर्स तक पहुँचाया जाएगा. यानी आने वाले हफ्तों में सभी iOS यूजर्स इसे इस्तेमाल कर पाएंगे.
इस अपडेट का मकसद WhatsApp में स्टेटस इंटरैक्शन को आसान, तेज और मजेदार बनाना है. अब यूजर सिर्फ देखने और पढ़ने के बजाय, तुरंत अपनी प्रतिक्रिया भेज सकते हैं.इससे दोस्तों और परिवार के बीच बातचीत और जुड़ाव भी बढ़ेगा.

WhatsApp का नया स्टेटस रिएक्शन फीचर यूजर्स को इंस्टाग्राम जैसी सुविधा देता है, लेकिन पूरी तरह सुरक्षित और निजी तरीके से. अब आप स्टेटस पर अपनी फीलिंग्स इमोजी के जरिए तुरंत और सहज तरीके से भेज सकते हैं. चाहे वह दिल वाला इमोजी हो, हंसी या आग, आपकी प्रतिक्रिया सिर्फ स्टेटस पोस्ट करने वाले को दिखाई जाएगी. यह फीचर धीरे-धीरे और ज्यादा iPhone यूजर्स तक पहुँचाया जाएगा, जिससे WhatsApp का अनुभव और मजेदार और इंटरैक्टिव बन जाएगा.

Advertisement

Advertisement

LIVE
अधिक →