Advertisement

UPI यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, बिना इंडियन सिम करें पेमेंट, जानें कौन-कौन से देश शामिल

IDFC First Bank की यह पहल भारत के UPI सिस्टम को ग्लोबल स्तर पर ले जाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. इससे भारतीय बैंकिंग सिस्टम में विश्वास और भी बढ़ेगा और प्रवासी भारतीयों को तेज़, सरल और मुफ्त डिजिटल पेमेंट की सुविधा मिलेगी.

09 Jul, 2025
( Updated: 09 Jul, 2025
01:19 PM )
UPI यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, बिना इंडियन सिम करें पेमेंट, जानें कौन-कौन से देश शामिल

UPI Payment: अगर आप भारत से बाहर रहते हैं और आपका खाता IDFC First Bank में है, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है. बैंक ने NRE और NRO अकाउंट धारकों के लिए एक नई सुविधा शुरू की है, जिसके जरिए अब आप अपने इंटरनेशनल मोबाइल नंबर से भी भारत में UPI पेमेंट कर सकते हैं, और वो भी बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के.यह सुविधा उन लाखों भारतीयों के लिए बेहद फायदेमंद है जो विदेश में रहते हुए भारत में परिवार को पैसे भेजना, बिल भरना या अन्य डिजिटल भुगतान करना चाहते हैं.

12 देशों में रह रहे भारतीयों को मिलेगा फायदा

IDFC First Bank की इस सुविधा का लाभ फिलहाल 12 देशों में रह रहे ग्राहकों को मिलेगा. ये देश हैं:- 

ऑस्ट्रेलिया, कनाडा , फ्रांस ,हॉन्गकॉन्ग ,मलेशिया, ओमान, कतर, सऊदी अरब ,सिंगापुर ,संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ,यूनाइटेड किंगडम (UK) ,अमेरिका (USA). अगर आप इन देशों में रह रहे हैं और आपके पास IDFC First Bank का NRE या NRO अकाउंट है, तो अब आप वहीं के मोबाइल नंबर से भी भारत में किसी को UPI के माध्यम से पैसे भेज सकते हैं.

इंडियन सिम की नहीं पड़ेगी जरूरत, इंटरनेशनल नंबर से करें पेमेंट

इस सर्विस की सबसे खास बात यह है कि अब आपको भारत का सिम कार्ड रखने की कोई जरूरत नहीं है. आप Google Pay, PhonePe, Paytm या अन्य किसी भी UPI सपोर्टेड ऐप का इस्तेमाल करते हुए अपने विदेशी नंबर से ही UPI पेमेंट कर सकेंगे. इसका मतलब यह है कि अब UPI इस्तेमाल करने के लिए सिर्फ भारत में रहना या भारतीय मोबाइल नंबर होना जरूरी नहीं है. UPI ID, QR कोड या मोबाइल नंबर की मदद से पैसे भेजना और प्राप्त करना दोनों ही आसान हो गए हैं.

सिक्योरिटी और सुविधा ,दोनों में कोई समझौता नहीं

IDFC First Bank ने बताया है कि यह सर्विस पूरी तरह से UPI की मौजूदा सुरक्षा प्रणाली के तहत काम करती है. इसका मतलब है कि इंटरनेशनल नंबर से किए गए सभी ट्रांजैक्शन उतने ही सिक्योर, तेज़ और भरोसेमंद होंगे जितने भारत में होते हैं. यह पहल खासतौर पर उन प्रवासी भारतीयों के लिए उपयोगी है, जो भारत में अपने परिजनों को पैसे भेजने, दान देने, बिल भुगतान या ऑनलाइन शॉपिंग जैसी चीज़ों के लिए UPI का इस्तेमाल करना चाहते हैं.

IDFC First Bank की यह पहल भारत के UPI सिस्टम को ग्लोबल स्तर पर ले जाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. इससे भारतीय बैंकिंग सिस्टम में विश्वास और भी बढ़ेगा और प्रवासी भारतीयों को तेज़, सरल और मुफ्त डिजिटल पेमेंट की सुविधा मिलेगी.

Tags

Advertisement
Advertisement
अधिक
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें