अब ChatGPT में ही मिलेगा Spotify और Canva जैसे ऐप्स, अलग से डाउनलोड करने की जरूरत नहीं
OpenAI के इस नए अपडेट से ChatGPT सिर्फ बात करने वाला चैटबॉट नहीं रहा, बल्कि एक ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म बन गया है जो आपके कई ऐप्स को एक साथ जोड़कर, सारे काम आसान बना देता है.
Follow Us:
OpenAI ने अपने चैटबॉट ChatGPT में एक बड़ा और शानदार बदलाव किया है. अब आपको अपनी पसंदीदा ऐप्स को अलग से डाउनलोड करने या वेबसाइट पर जाकर यूज़ करने की जरूरत नहीं होगी. कंपनी ने ChatGPT को Spotify, Canva, Coursera, Figma और Zillow जैसी ऐप्स से जोड़ दिया है. यानी अब आप सिर्फ टेक्स्ट में कमांड देकर इन ऐप्स को चैटजीपीटी के अंदर ही चला पाएंगे. इस अपडेट की घोषणा OpenAI ने अपने DevDay इवेंट में की है.
अब ChatGPT बना पहले से ज्यादा काम का
इस नए बदलाव से ChatGPT अब केवल एक चैटबॉट नहीं, बल्कि आपका पर्सनल डिजिटल असिस्टेंट बन गया है.अब आपको केन्वा पर पोस्टर बनाने, स्पॉटिफाई पर गाना प्ले करने या कोर्सेरा से कोई कोर्स ढूंढने के लिए अलग-अलग ऐप्स में जाने की जरूरत नहीं. आप बस ChatGPT को कहेंगे और वह आपके लिए काम कर देगा. बस आपको अपनी पसंद की ऐप को ChatGPT से एक बार कनेक्ट करना होगा.
Canva पर डिजाइन बनाना अब और आसान
अगर आप सोशल मीडिया पोस्ट या कोई पोस्टर बनाना चाहते हैं, तो अब ChatGPT से कहिए और काम हो जाएगा. आपको केवल यह बताना होगा कि किस तरह का डिजाइन चाहिए, और Canva ऐप आपके लिए वह डिज़ाइन तैयार कर देगी. अगर आपको डिजाइन पसंद नहीं आता, तो आप दोबारा नया कमांड दे सकते हैं. फाइनल डिज़ाइन को आप Canva में ओपन करके उसमें बदलाव भी कर सकते हैं.
Spotify से गाना सुनिए, बस एक लाइन में
अब अगर आपको अपने मूड के हिसाब से कोई प्ले लिस्ट बनानी है या गाना सुनना है, तो ChatGPT से कहिए "एक रोमांटिक प्लेलिस्ट बना दो", और वह स्पॉटिफाई से जुड़कर आपके लिए वो प्लेलिस्ट बना देगा. कुछ कमांड्स पर शुरू में थोड़ा समय लग सकता है, क्योंकि ये नया सिस्टम है, लेकिन जल्दी ही ये भी स्मूद चलने लगेगा.
आने वाले समय में और भी ऐप्स जुड़ेंगी
ChatGPT में अभी तो कुछ ऐप्स का ही इंटीग्रेशन हुआ है, लेकिन OpenAI ने बताया है कि बहुत जल्दी और भी कई ऐप्स इसमें जुड़ जाएंगी. जैसे - Uber (कैब बुक करने के लिए), DoorDash (खाना ऑर्डर करने के लिए), OpenTable (रेस्टोरेंट रिजर्वेशन के लिए), Peloton (फिटनेस ऐप), TripAdvisor और AllTrails (ट्रैवल प्लानिंग). यानी ChatGPT से आप आने वाले समय में खाना मंगवाने से लेकर ट्रिप प्लान करने तक का सारा काम कर सकेंगे.
क्या करना होगा यूजर को?
यूजर को बस अपनी पसंद की ऐप को ChatGPT में एक बार कनेक्ट करना होगा. इसके बाद आप सिर्फ लिखकर (या बोलकर) ChatGPT को जो काम देना चाहें, वो कर सकते हैं. जैसे:
"Canva पर एक बर्थडे कार्ड डिजाइन करो"
"Spotify पर एक पार्टी प्लेलिस्ट बनाओ"
"Zillow पर दिल्ली में 2BHK अपार्टमेंट ढूंढो"
ChatGPT इन सब कामों को सीधे ऐप्स के ज़रिए आपके लिए कर देगा, बिना ऐप स्विच किए.
ChatGPT बन रहा है आपका ऑल-इन-वन असिस्टेंट
OpenAI के इस नए अपडेट से ChatGPT सिर्फ बात करने वाला चैटबॉट नहीं रहा, बल्कि एक ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म बन गया है जो आपके कई ऐप्स को एक साथ जोड़कर, सारे काम आसान बना देता है. आने वाले समय में ये फीचर और भी स्मार्ट होगा, जिससे टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल पहले से कहीं ज्यादा सुविधाजनक और मज़ेदार हो जाएगा.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement