Advertisement

शिवपुरी: कॉलोनी में निकला मगरमच्छ, गोद में उठाकर लोगों ने खिंचवाई फोटो, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

शिवपुरी जिले में हर साल बारिश के मौसम में मगरमच्छ सड़कों पर नजर आते हैं. कुछ दिन पहले ही शिवानगर, छत्री कॉलोनी रोड, और जाधव सागर में मगरमच्छ निकल आया था.

17 Jul, 2025
( Updated: 17 Jul, 2025
12:51 PM )
शिवपुरी: कॉलोनी में निकला मगरमच्छ, गोद में उठाकर लोगों ने खिंचवाई फोटो, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है. नदी-नाले उफान पर हैं और बांधों का जल स्तर भी तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में मगरमच्छ के सड़कों पर आने का सिलसिला जारी है. ऐसा ही कुछ उस समय देखने को मिला, जब एक मगरमच्छ सड़क पर आ गया, जिसके साथ स्थानीय लोग तस्वीर खिंचवाते दिखाई दिए.

मगरमच्छ को पकड़ गोद में उठाकर घूम रहे लोग 

जानकारी के अनुसार, शिवपुरी की करौंदी कॉलोनी में बारिश के बीच एक मगरमच्छ घुस आया. इस दौरान लोगों ने मगरमच्छ को पकड़ लिया और उसका मुंह रस्सी से बांधकर गोद में उठा लिया.

मगरमच्छ को गोद में उठाकर लोगों ने खिंचवाई फोटो

इतना ही नहीं, स्थानीय लोग उसके साथ फोटो खींचने और वीडियो बनाने में भी पीछे नहीं रहे. कई लोगों ने तो उसके साथ तस्वीर तक खिंचवाई.

बताया जा रहा है कि करौंदी कॉलोनी में देर रात 9 बजे मगरमच्छ निकलने से स्थानीय लोग दहशत में आ गए, लेकिन किसी तरह लोगों ने इस पर काबू पाया और उसका मुंह रस्सी से बांध दिया. इस दौरान उन्होंने मगरमच्छ का वीडियो भी बना लिया. इस वीडियो में लोग उसे हाथों में उठाते हुए दिख रहे हैं.

लोगो ने मगरमच्छ को पकड़ वन विभाग को उसे सौंपा 

हालांकि, बाद में स्थानीय लोगों ने मगरमच्छ निकलने की सूचना वन विभाग की टीम को दी. जब तक वन विभाग की टीम कॉलोनी में पहुंचती, उससे पहले ही लोगों ने मगरमच्छ को पकड़ लिया और बाद में वन विभाग की टीम को उसे सौंप दिया.

बारिश के मौसम में सड़कों पर नजर आते है मगरमच्छ

शिवपुरी जिले में हर साल बारिश के मौसम में मगरमच्छ सड़कों पर नजर आते हैं. कुछ दिन पहले ही शिवानगर, छत्री कॉलोनी रोड, और जाधव सागर में मगरमच्छ निकल आया था.

यह भी पढ़ें

इस समय लगातार शहर के विभिन्न स्थानों पर मगरमच्छ निकल रहे हैं. यहां की शहरी बस्ती में मगरमच्छ आने की वजह माधव नेशनल पार्क है, जहां सांख्य सागर झील में बड़ी संख्या में मगरमच्छ मौजूद हैं और सांख्य सागर झील शिवपुरी शहर के नालों से लगी हुई है. बारिश के मौसम में इन्हीं नालों के माध्यम से मगरमच्छ शहर के विभिन्न स्थानों पर पहुंच जाते हैं.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
कांग्रेस के खात्मे पर मुहर लगाकर ही हटेंगे Modi, 50 साल तक नहीं आएगी कांग्रेस ! Shahnawaz Hussain
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें