Advertisement

Messenger और WhatsApp पर AI स्कैम डिटेक्शन, यूज़र्स को मिलेगा तुरंत चेतावनी

Meta ऑनलाइन फ्रॉड के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए कई शैक्षणिक पहलें चला रही है. भारत में कंपनी ने कॉमेडी कंटेंट क्रिएटर्स के साथ मिलकर एक मज़ेदार अभियान शुरू किया है.

Image Source: WhatsApp

Meta यानी Facebook और WhatsApp जैसी कंपनी अब अपने यूज़र्स को ऑनलाइन ठगी और फ्रॉड से बचाने के लिए नए फीचर्स ला रही है. कंपनी ने WhatsApp और Messenger में ऐसे अलर्ट्स जोड़े हैं जो यूज़र्स को स्कैम होने से पहले ही चेतावनी देंगे. साथ ही, अकाउंट की सुरक्षा के लिए नए टूल्स और फीचर्स भी पेश किए गए हैं, ताकि लोग आसानी से अपनी जानकारी को सुरक्षित रख सकें.

दुनिया भर में लाखों स्कैम पकड़े गए

Meta ने हाल ही में बताया कि उसने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर म्यांमार, लाओस, कंबोडिया और यूएई जैसे देशों में लगभग 80 लाख से ज़्यादा स्कैम और ठगी के मामले पकड़े और उन्हें बंद किया. ये ठगी ज्यादातर मैसेजिंग ऐप्स, डेटिंग ऐप्स, सोशल मीडिया और क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स पर हो रही थी. इसके अलावा, कंपनी ने 21,000 से ज़्यादा फर्जी अकाउंट और पेज हटा दिए, जो खुद को कस्टमर सपोर्ट बताकर लोगों से निजी जानकारी चुराने की कोशिश कर रहे थे.

WhatsApp पर स्क्रीन शेयरिंग के दौरान नया अलर्ट

WhatsApp में अब वीडियो कॉल के दौरान अगर कोई यूज़र किसी अनजान व्यक्ति के साथ स्क्रीन शेयर करेगा, तो ऐप तुरंत चेतावनी दिखाएगा. यह अलर्ट यूज़र को याद दिलाएगा कि केवल भरोसेमंद लोगों के साथ ही स्क्रीन शेयर करें, क्योंकि गलती से बैंक डिटेल या अन्य निजी जानकारी साझा होने का खतरा होता है.
Meta का कहना है कि स्कैमर्स अक्सर यूज़र्स पर स्क्रीन शेयर करने का दबाव डालते हैं ताकि बैंकिंग और वेरिफिकेशन कोड जैसी जानकारी हासिल की जा सके. यह नया फीचर यूज़र्स को ऐसे संदिग्ध गतिविधियों से बचाने में मदद करेगा.

Messenger में AI-आधारित स्कैम डिटेक्शन

Messenger ऐप में भी अब एक नया AI-आधारित स्कैम डिटेक्शन सिस्टम टेस्ट किया जा रहा है. जब यह सिस्टम एक्टिव होगा, तो अगर किसी चैट में संभावित ठगी या संदिग्ध संदेश पाए जाएंगे, तो ऐप तुरंत यूज़र को चेतावनी देगा. इसके साथ ही, यूज़र अपनी हाल की चैट को AI स्कैम रिव्यू के लिए भेज भी सकते हैं.
इस सिस्टम से यूज़र्स को आम ठगी के पैटर्न के बारे में जानकारी मिलेगी और उन्हें यह भी बताया जाएगा कि उन्हें इस तरह के लोगों को ब्लॉक या रिपोर्ट कैसे करना चाहिए। अभी Meta ने यह नहीं बताया कि यह फीचर Messenger में कब तक उपलब्ध होगा.


भारत में स्कैम अवेयरनेस के लिए कॉमेडी क्रिएटर्स के साथ अभियान

Meta ऑनलाइन फ्रॉड के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए कई शैक्षणिक पहलें चला रही है. भारत में कंपनी ने कॉमेडी कंटेंट क्रिएटर्स के साथ मिलकर एक मज़ेदार अभियान शुरू किया है. इसके जरिए आम लोग आसानी से सीख सकते हैं कि स्कैम से कैसे बचा जाए. इस अभियान में टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन, ब्लॉक और रिपोर्ट फीचर्स जैसी सुरक्षा तकनीकों पर भी जोर दिया जा रहा है.

Advertisement

Advertisement

LIVE
अधिक →