Advertisement

बिहार बंद का दिखने लगा व्यापक असर, गांधी सेतु पुल बंद, थोड़ी देर में पटना पहुंचेंगे राहुल गांधी

चुनाव आयोग की ओर से बिहार में चलाए जा रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) अभियान के खिलाफ आज महागठबंधन की तरफ से बिहार बंद का ऐलान किया गया है. इस विरोध प्रदर्शन में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), कांग्रेस, वाम दल, वीआईपी पार्टी और जन अधिकार पार्टी (पप्पू यादव) सहित महागठबंधन के सभी घटक दल शामिल हैं.

09 Jul, 2025
( Updated: 09 Jul, 2025
11:00 AM )
बिहार बंद का दिखने लगा व्यापक असर, गांधी सेतु पुल बंद, थोड़ी देर में पटना पहुंचेंगे राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी थोड़ी देर में पटना पहुंचेंगे और तेजस्वी यादव के साथ मिलकर इनकम टैक्स गोलंबर से निर्वाचन कार्यालय तक मार्च करेंगे.

बिहार बंद का दिखने लगा व्यापक असर 

पटना के मनेर विधानसभा क्षेत्र से होकर गुजरने वाले नेशनल हाइवे-30 पर महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने बिहार बंद के समर्थन में टायर जलाए हैं. इसके अलावा चक्का जाम के दौरान आरजेडी कार्यकर्ताओं ने गांधी सेतु पुल को बंद कर दिया है. यह पुल पटना से हाजीपुर, दरभंगा और पुर्णिय जैसे शहरों तक पहुंचने के लिए काफी अहम है. इस पुल के बंद होने से पटना से इन शहरों में जाने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है.

वे चुनाव आयोग और भारत सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे हैं. बिहार बंद के समर्थन में जहानाबाद के कोर्ट स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने पटना-गया रेल को रोक दिया. चक्का जाम की पहली तस्वीर बुधवार को हाजीपुर से सामने आई, जहां गांधी सेतु पर आरजेडी समर्थकों ने जाम लगा दिया.

उपमुख्यमंत्री ने बंद को बताया दुर्भाग्यपूर्ण 

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने महागठबंधन की ओर से बुलाए गए बिहार बंद पर कहा, 'यह दुखद है और दुर्भाग्यपूर्ण है. चुनाव आयोग अगर जागरूकता फैलाना चाहता है तो यह कौन सा गलत है. यह कोई जाति या पार्टि के लिए नहीं है बल्कि सभी के लिए है. बाहर के लोग गलत वोटिंग न कर सकें इस पर इन्हें आपत्ति क्यों है?' 

पटना के लिए रवाना हुए राहुल गांधी 

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पटना के लिए रवाना हो गए हैं. वह फ्लाइट लेने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे. राहुल गांधी आज गोपाल खेमका के परिवार वालों से भी मिलने जा सकते हैं. 

Tags

Advertisement
Advertisement
Diljit Dosanjh से लेकर खालिस्तानियों तक… Modi के लिए सबसे भिड़ गया ‘जिंदा शहीद’ MS Bitta
Advertisement
Advertisement