बिहार बंद का दिखने लगा व्यापक असर, गांधी सेतु पुल बंद, थोड़ी देर में पटना पहुंचेंगे राहुल गांधी
चुनाव आयोग की ओर से बिहार में चलाए जा रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) अभियान के खिलाफ आज महागठबंधन की तरफ से बिहार बंद का ऐलान किया गया है. इस विरोध प्रदर्शन में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), कांग्रेस, वाम दल, वीआईपी पार्टी और जन अधिकार पार्टी (पप्पू यादव) सहित महागठबंधन के सभी घटक दल शामिल हैं.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी थोड़ी देर में पटना पहुंचेंगे और तेजस्वी यादव के साथ मिलकर इनकम टैक्स गोलंबर से निर्वाचन कार्यालय तक मार्च करेंगे.
बिहार बंद का दिखने लगा व्यापक असर
बिहार बंद का प्रभाव दिखाई दे रहा है। बंद का मतलब, बंद ही है।#बिहार_बंद pic.twitter.com/m0TZ3ISs0w
— Chandan Yadav (@Chandan_YadavSP) July 9, 2025
पटना के मनेर विधानसभा क्षेत्र से होकर गुजरने वाले नेशनल हाइवे-30 पर महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने बिहार बंद के समर्थन में टायर जलाए हैं. इसके अलावा चक्का जाम के दौरान आरजेडी कार्यकर्ताओं ने गांधी सेतु पुल को बंद कर दिया है. यह पुल पटना से हाजीपुर, दरभंगा और पुर्णिय जैसे शहरों तक पहुंचने के लिए काफी अहम है. इस पुल के बंद होने से पटना से इन शहरों में जाने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है.
बाबा को देखिए , वैशाली में अपनी भैंसों और लाठी को ले कर आज #बिहार_बंद करने सड़क पर उतरे हैं।
— Tejashwi Yadav (@Tejashwi_Yadav_) July 9, 2025
इन दो गुजराती को पता नहीं है बिहार का बहुजन इनके पैतरों को खूब समझता है।
जहाँ की धरती ही क्रांतिकारी है वहाँ वोट का अधिकार छीन लेंगे ये सोच भी कैसे लिया?
सलाम है इन्हेंpic.twitter.com/4misg3wfTO
वे चुनाव आयोग और भारत सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे हैं. बिहार बंद के समर्थन में जहानाबाद के कोर्ट स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने पटना-गया रेल को रोक दिया. चक्का जाम की पहली तस्वीर बुधवार को हाजीपुर से सामने आई, जहां गांधी सेतु पर आरजेडी समर्थकों ने जाम लगा दिया.
बिहार बंद को लेकर दरभंगा में सड़कों पर उतरे कार्यकर्ता. जंक्शन पर रोकी नमो भारत ट्रेन. #बिहार_बंद #BiharBandh #RJD #TejashwiYadav pic.twitter.com/ZZ4AjOQz8N
— Mithila Live 24 (@24Mithila) July 9, 2025
उपमुख्यमंत्री ने बंद को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने महागठबंधन की ओर से बुलाए गए बिहार बंद पर कहा, 'यह दुखद है और दुर्भाग्यपूर्ण है. चुनाव आयोग अगर जागरूकता फैलाना चाहता है तो यह कौन सा गलत है. यह कोई जाति या पार्टि के लिए नहीं है बल्कि सभी के लिए है. बाहर के लोग गलत वोटिंग न कर सकें इस पर इन्हें आपत्ति क्यों है?'
पटना के लिए रवाना हुए राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पटना के लिए रवाना हो गए हैं. वह फ्लाइट लेने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे. राहुल गांधी आज गोपाल खेमका के परिवार वालों से भी मिलने जा सकते हैं.
नेता प्रतिपक्ष जननायक श्री @RahulGandhi जी बिहार में मतदाता सूची संशोधन एवं #वोटबंदी के खिलाफ होने वाले विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए पटना रवाना हुए।#बिहार_बंद #BiharVoters
— Ashish Yadav (@ashishyadavi) July 9, 2025
#TejashwiYadav #RahulGandhi#RahulGandhiVoiceOfIndia #Bihar pic.twitter.com/fDmdjQtq5z