'हम लोग नीतीश कुमार को पीएम बनाना चाह रहे थे लेकिन...', अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा- बिहार चुनाव में हम लालू यादव को सपोर्ट करेंगे
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि वह बिहार चुनाव में लालू यादव की पार्टी को सपोर्ट करेंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाना चाह रहे थे, लेकिन वह मुख्यमंत्री बनकर ही रह गए. सपा प्रमुख ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री और मथुरा-वृंदावन कॉरिडोर पर भी अपना बयान दिया.

Follow Us:
सपा प्रमुख अखिलेश यादव का सीएम नीतीश और बिहार चुनाव पर बड़ा बयान सामने आया है. सोमवार को लखनऊ में प्रेस वार्ता के दौरान अखिलेश ने इस बात का ऐलान किया है कि बिहार चुनाव में वह लालू प्रसाद यादव को सपोर्ट करेंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हम सब नीतीश को प्रधानमंत्री बनाना चाहते थे, लेकिन वह मुख्यमंत्री ही रह गए. इस दौरान उन्होंने मथुरा-वृंदावन कॉरिडोर को लेकर भी बातचीत की. सपा प्रमुख ने अपनी सरकार आने पर कांवड़ियों के लिए कॉरिडोर बनाने की भी बात कही है.
'हम लोग नीतीश को पीएम बनाना चाह रहे थे'
यूपी की राजधानी लखनऊ में सपा मुख्यालय में पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि 'हम लोग नीतीश कुमार को पीएम बनाना चाह रहे थे, लेकिन वह मुख्यमंत्री बनकर ही रह गए. अब भाजपा उन्हें कहीं का नहीं छोड़ेगी.'
'जनता कभी माफ नहीं करेगी'
अखिलेश यादव ने मथुरा-वृंदावन कॉरिडोर मामले पर यूपी की योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि 'सरकार कॉरिडोर बनाने के नाम पर लोगों को उजाड़ रही है. छोटे कारोबारियों को उजाड़कर कर बड़े कारोबारियों को बसाया जा रहा है. भाजपा और संघ के साथी जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं. उन लोगों ने पहले सस्ते दाम पर जमीन खरीदी, फिर उसे' महंगी कीमत पर बेचा. अगर हमारी सरकार बनी तो भाजपा के मुआवजा घोटाले की जांच होगी. प्रदेश सरकार आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है. मथुरा की गलियां हमारी आस्था की गालियां हैं.'
'कांवड़ियों के लिए कॉरिडोर बनाएंगे'
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि 'जब हमारी सरकार आएगी, तो हम कांवड़ियों के लिए कॉरिडोर बनाएंगे. इससे दुकानदारों को भी कोई समस्या नहीं होगी. सरकार कांवड़ियों को धोखा देने के लिए दुकानों को चेक कराते हैं.'
'कानपुर मेट्रो उन्नाव तक चलाएंगे'
अखिलेश यादव ने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे को घटिया बताया. उन्होंने कहा इसका निर्माण सही से नहीं हुआ है. सपा सरकार बनने पर कानपुर मेट्रो उन्नाव तक चलेगी और लखनऊ मेट्रो बाराबंकी तक चलेगी.
धीरेंद्र शास्त्री पर भी दिया बड़ा बयान
यह भी पढ़ें
कथा वाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री को लेकर भी अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि सच्चा रास्ता ही धर्म का रास्ता है. यही सनातन का रास्ता है, सिर्फ कपड़े बदलने से कोई योगी नहीं बन जाता. जनता 2027 विधानसभा चुनाव का बेसब्री से इंतजार कर रही है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें