Advertisement

किसके दबाव में घुटने टेके, बताओ? चिदंबरम के खुलासे पर PM मोदी का वार, मुंबई हमले को लेकर घिरी कांग्रेस

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर मुंबई हमले को लेकर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कांग्रेस से सीधे पूछ लिया कि वो बताए कि उसने किस विदेशी शक्ति के दबाव में घुटने टेके और मुंबई हमले के बाद जब सेनाएं तैयार थीं तो कार्रवाई क्यों नहीं की. कहा जा रहा है कि उनका ये पलटवार ऑपरेशन सिंदूर पर मोदी सरकार को घेरने वाले राहुल गांधी के लिए माना जा रहा है. वहीं प्रधानमंत्री के इस हमले ने एक बार फिर बता दिया कि वो किसी भी सियासी हमले को खाली नहीं जाने देते हैं वो भी अगर बात सेना और देश की सुरक्षा को लेकर हो तो वो इसे कतई हल्के में नहीं लेते हैं. बस मौके का इंतजार करते हैं.

Created By: केशव झा
09 Oct, 2025
( Updated: 09 Oct, 2025
01:05 AM )
किसके दबाव में घुटने टेके, बताओ? चिदंबरम के खुलासे पर PM मोदी का वार, मुंबई हमले को लेकर घिरी कांग्रेस
PM Modi (File Photo)

प्रधानमंत्री के बारे में कहा जाता है कि वो किसी भी वार को खाली नहीं जाने देते बस सही मौके का इंतजार करते हैं, फिर जोरदार पलटवार करते हैं. यही कुछ अंदाज प्रधानमंत्री का मुंबई में भी दिखा. ऑपरेशन सिंदूर में मार खाने के बाद पाकिस्तान के गिड़गिड़ाने पर हुए युद्धविराम को लेकर लगातार मोदी सरकार पर हमले करने वाली कांग्रेस पर पीएम ने तगड़ा हमला बोला. और इस दौरा निशाने के लिए अपना हथियार एक कांग्रेसी नेता को ही बनाया.

'कांग्रेस ने विदेशी दबाव में घुटने टेके'

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्धाटन के दौरान हुई रैली में प्रधानमंत्री ने मौका, मौसम और दस्तूर, तीनों का अद्भुत परिचय दिया. यानी कि भारत के इतिहास के सबसे बड़े आतंकी हमलों में से एक 26/11 मुंबई हमले को लेकर उन्होंने मुंबई से ही कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. मुंबई, भारत की आर्थिक राजधानी के साथ-साथ भारत के सबसे वाइब्रेंट शहरों में से एक है, इसलिए 2008 में आतंकियों ने मुंबई शहर को बड़े हमले के लिए चुना, लेकिन तब जो कांग्रेस सरकार सत्ता में थी, उसने कमजोरी का संदेश दिया और आतंकवाद के सामने घुटने टेक दिए.

पी चिदंबरम के बहाने कांग्रेस पर निशाना

पीएम मोदी ने आगे कहा कि हाल ही में कांग्रेस के एक बड़े नेता, जो कांग्रेस के शासनकाल में देश के गृहमंत्री रह चुके हैं, ने एक साक्षात्कार में बड़ा खुलासा किया है कि 2008 के मुंबई हमले के बाद हमारी सेनाएं पाकिस्तान पर हमला करने को तैयार थीं. पूरा देश भी यही चाहता था, लेकिन किसी दूसरे देश के दबाव में कांग्रेस सरकार ने देश की सेनाओं को पाकिस्तान पर हमला करने से रोक दिया. कांग्रेस को बताना होगा कि वह कौन था जिसने विदेशी दबाव में फैसला लिया और मुंबई व देश की भावना से खिलवाड़ किया.

'हमारे लिए देश की सुरक्षा सर्वोपरि'

प्रधानमंत्री ने इस दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति अपनी सरकार की प्राथमिकता और कमिटमेंट को दोहराते हुए कहा कि हमारे लिए देश और देशवासियों की सुरक्षा से बढ़कर कुछ भी नहीं है. आज का भारत दमदार जवाब देता है, घर में घुसकर मारता है. यह ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने देखा है. 

पीएम ने की स्वदेशी की अपील

प्रधानमंत्री ने रैली में मौजूग लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि स्वदेशी अपनाइए. गर्व से कहिए, यह स्वदेशी है. यह हर घर और हर बाजार का मंत्र होना चाहिए. हर देशवासी स्वदेशी सामान घर लाएगा, स्वदेशी सामान उपहार में देगा. इससे देश का पैसा देश में ही लगेगा. इससे भारत के श्रमिक को काम मिलेगा और नौजवानों को रोजगार मिलेगा. कल्पना कीजिए, जब पूरा भारत स्वदेशी अपनाएगा तो भारत का सामर्थ्य कितना बढ़ जाएगा.

क्या कहा था पी चिदंबरम ने?

आपको बताएं कि पी चिदंबरम ने एक निजी समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि पूरी दुनिया भारत को सलाह देने के लिए दिल्ली आ गई कि युद्ध न शुरू करो. अमेरिकी सेक्रेटरी ऑफ स्टेट ने कहा था कि भारत को कोई जवाबी कार्रवाई नहीं करनी चाहिए. राइस की इस सलाह पर चिंदबरम ने कहा कि यह फैसला सरकार लेगी. उन्होंने आगे कहा कि बिना कोई ऑफिशियल सीक्रेट भंग किए मैं मानता हूं या कहना चाहूंगा कि मेरे दिमाग में कुछ बदले की कार्रवाई का विचार आया था.

'गहन चर्चा हुई, फैसला हुआ कार्रवाई न करने का!'

आपको बता दें कि इसी इंटरव्यू में चिदंबरम में खुलासा किया था कि मुंबई में हुए पाक प्रायोजित हमले के बाद सरकार और एजेंसियों के बीच इस मुद्दे पर गहन चर्चा हुई. चिदंबरम ने आगे कहा कि उनकी प्रधानमंत्री और अन्य अहम लोगों के साथ संभावित जवाबी कार्रवाई पर चर्चा हुई. हमले के दौरान भी प्रधानमंत्री इस पर चर्चा कर रहे थे. हालांकि, विदेश मंत्रालय और भारतीय विदेश सेवा (IFS) के प्रभाव या सलाह के बाद फैसला लिया गया कि कोई सैन्य कार्रवाई नहीं की जाएगी. IFS ऑफिसर्स और MEA ने सरकार को सलाह दी थी कि मिलिट्री एक्शन या फिजिकल कार्रवाई की जगह कूटनीतिक तरीकें अपनाना चाहिए.

पीएम मोदी ने की विकास परियोजनाओं की शुरुआत

आपको बताएं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट के उद्घाटन के साथ-साथ कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करने मुंबई पहुंंचे थे. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुंबई का लंबा इंतजार खत्म हुआ. मुंबई को अब अपना दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट मिल गया है. ये एयरपोर्ट इस क्षेत्र को एशिया के सबसे बड़े कनेक्टिविटी हब के रूप में स्थापित करने में बड़ी भूमिका निभाएगा. 

मुंबई को मिली अंडरग्राउंड मेट्रो की सौगात

यह भी पढ़ें

पीएम मोदी ने कहा कि आज मुंबई को पूरी तरह से अंडरग्राउंड मेट्रो भी मिली है, इससे मुंबई का सफर और भी आसान होगा और लोगों का समय भी बचेगा. उन्होंने कहा कि ये समय भारत के नौजवानों के लिए अनगिनत अवसरों का समय है. कुछ समय पहले ही देश की अनेक आईटीआई को इंडस्ट्री से जोड़ने के लिए 60,000 करोड़ रुपए की पीएम सेतु योजना शुरू की गई है. आज से महाराष्ट्र सरकार ने सैकड़ों आईटीआई और तकनीकी स्कूलों में नए प्रोग्राम का शुभारंभ किया है. इससे स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को ड्रोन, सोलर एनर्जी, ग्रीन हाइड्रोजन जैसी अनगिनत नई टेक्नॉलॉजी की ट्रेनिंग मिल पाएगी. मैं महाराष्ट्र के युवाओं को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें