Advertisement

चारधाम यात्रा: दूसरे चरण में हेली सेवाएं हुईं और भी सुरक्षित, डीजीसीए की सख्त निगरानी

चौहान ने कहा कि हर कदम पर सावधानी बरती जा रही है ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न हो.

Author
08 Oct 2025
( Updated: 11 Dec 2025
12:42 PM )
चारधाम यात्रा: दूसरे चरण में हेली सेवाएं हुईं और भी सुरक्षित, डीजीसीए की सख्त निगरानी

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दूसरे चरण में हेली सेवाएं अब ज्यादा सुरक्षित हो गई हैं.

डीजीसीए की सख्त निगरानी

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, डीजीसीए (नागर विमानन महानिदेशालय) और उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (युकाडा) की सख्त निगरानी में सेवाएं चलाई जा रही हैं.

चारधाम यात्रा में हेलीपैड पर सीसीटीवी कैमरे

इस बार सुरक्षा बढ़ाने के लिए हेलीपैड पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और हेलीकॉप्टर में रिकॉर्डिंग सिस्टम भी सक्रिय किया गया है.केदारघाटी में एक समय पर सिर्फ चार हेलीकॉप्टर उड़ाए जा रहे हैं और हर घंटे की शटल सीमा तय की गई है.हेली सेवाएं गुप्तकाशी, फाटा और सिरसी से शुरू हो रही हैं, जहां कई हेली कंपनियां यात्रियों को केदारनाथ धाम तक पहुंचा रही हैं.हालांकि, खराब मौसम में हेलीकॉप्टर शटल सेवा बंद रखी जा रही है.

15 सितंबर से फिर से शुरू हुई थी यात्रा 

युकाडा के सीईओ आशीष चौहान ने बताया कि 15 सितंबर को यात्रा फिर से शुरू की गई थी.उस समय शटल की संख्या और यात्रियों की संख्या 1,000 से 1200 तक सीमित रखी गई थी.सात ऑपरेटर्स के जरिए यह सेवा शुरू हुई.

उन्होंने बताया कि सुरक्षा को सबसे पहले रखा गया और डीजीसीए व भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं.नई यात्रा 7 अक्टूबर से शुरू हुई, जो 21 अक्टूबर तक चलेगी.

हेलीकॉप्टर हादसों के बाद डीजीसीए ने युकाडा के सामने रखी कुछ शर्तें

उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं होगी.उन्होंने बताया कि हाल के हेलीकॉप्टर हादसों के बाद डीजीसीए ने कुछ शर्तें रखी थीं, जिन्हें शॉर्ट टर्म में पूरा किया गया.डीजीसीए की अनुमति से ही यात्राएं शुरू की गईं.आने वाले सीजन में व्यवस्था को ज्यादा बेहतर करने के लिए काम चल रहा है.उनका मकसद यात्रा को पूरी तरह सुरक्षित बनाना है.

यात्रियों को नहीं होगी कोई परेशानी

चौहान ने कहा कि हर कदम पर सावधानी बरती जा रही है ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न हो.

यह भी पढ़ें

यह कदम चारधाम यात्रा को सुरक्षित और सुचारु बनाने की दिशा में बड़ा प्रयास है.वहीं, यात्रियों से अपील की गई है कि वे मौसम की जानकारी चेक करें और हेली सेवा से पहले सावधानियां बरतें.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें