मुंबई में ठाकरे बंधुओं की संयुक्त रैली, राज ठाकरे बोले- जो बालासाहेब नहीं कर पाए, वो देवेंद्र फडणवीस ने कर दिखाया...
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में करीब 20 साल बाद एक एसी तस्वीर देखने को मिली, जिसकी चर्चा पिछले कई दिनों से हर मंच पर हो रही थी. दरअसल, उद्धव और राज ठाकरे ने शनिवार को मुंबई के वर्ली में एक संयुक्त रैली को संबोधित किया.

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में करीब 20 साल बाद एक एसी तस्वीर देखने को मिली, जिसकी चर्चा पिछले कई दिनों से हर मंच पर हो रही थी. दरअसल, उद्धव और राज ठाकरे ने शनिवार को मुंबई के वर्ली में एक संयुक्त रैली को संबोधित किया. उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे मंच पर साथ दिखे, सबसे खास बात रही कि दोनों का परिवार भी यहां मौजूद रहा.
महाराष्ट्र में जारी भाषा विवाद के बीच 'मराठी एकता' पर मुंबई के वर्ली डोम में आयोजित रैली में राज ठाकरे ने कहा कि मैंने कहा था कि झगड़े से बड़ा महाराष्ट्र है. हम 20 साल बाद एक मंच पर आए हैं. हमारे लिए कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है. सिर्फ महाराष्ट्र और मराठी हमारे लिए एजेंडा है.