Tiranga Yatra: काशी में हर घर तिरंगा अभियान के तहत बांटे जाएंगे 4 लाख 75 हजार तिरंगे, 15 अगस्त को निकलेंगी कई बड़ी झांकियां
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हर घर तिरंगा अभियान के तहत 4 लाख 75 हजार तिरंगे झंडे वितरित किए जाएंगे. यह निर्देश सीएम योगी की तरफ से दिया गया है.
Follow Us:
प्रत्येक वर्ष की तरह इस पर भी देश भर में हर घर तिरंगा अभियान मनाया जाएगा, इसके तहत पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी यानी कि काशी में अकेले सिर्फ 4 लाख 75 हजार झंडे कैंपेन के जरिए बांटे जाएंगे. यह झंडे सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर वितरित किए जाएंगे. वहीं 13 अगस्त को जिला स्तरीय तिरंगा यात्रा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से शुरू होकर संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय तक निकाली जाएगी.
स्वयं सहायता समूह और डूडा से जुड़ी महिलाएं तैयार कर रहीं तिरंगा
इस बारे में जानकारी देते हुए CDO हिमांशु नागपाल ने बताया कि NRLM की स्वयं सहायता समूह की महिलाएं 2 लाख 25 हजार और डूडा से जुडीं महिलाएं करीब 2 लाख 50 हजार तिरंगे तैयार कर रही हैं. तिरंगा यात्रा में विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा स्थानीय कलाकार स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी कई झांकियां और प्रस्तुतियां देंगे. यूपी की योगी सरकार इस तरह के आयोजन पूरे प्रदेश भर में कराएगी.
जनप्रतिनिधियों के माध्यम से होगा झंडा वितरण
CDO ने आगे बताया कि जो भी झंडा बनाए जा रहे हैं. उनका वितरण जनप्रतिनिधियों के माध्यम से किया जाएगा. जिला प्रशासन ने इसके लिए कई विभागों की भी मदद ली है. सभी को निर्देश दिया गया है कि वह समन्वय बनाकर कार्य करें.
सरकार का मुख्य उद्देश्य
यह भी पढ़ें
सरकार का इस स्वतंत्रता दिवस पर एक ही मकसद है कि वह इस खास मौके पर जन भागीदारी के माध्यम से कार्यक्रम को भव्य और दिव्य तरीके से मनाए. इसके लिए 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत सरकारी, अर्द्ध सरकारी, निजी कार्यालयों और भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा. पूरे प्रदेश भर में सुरक्षा व्यवस्था का भी खास ख्याल रखा गया है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें