Advertisement

कभी भी छिड़ सकता है ‘तीसरा विश्व युद्ध’…, नागपुर में नितिन गडकरी ने वैश्विक हालात पर जताई चिंता

रविवार को एक कार्यक्रम में गडकरी ने रूस-यूक्रेन और इजराइल-ईरान युद्ध का हवाला देते हुए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि दुनिया में जिस तरह का संघर्ष और तनावपूर्ण माहौल बनता जा रहा है, उससे तीसरे विश्व युद्ध की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता.

07 Jul, 2025
( Updated: 07 Jul, 2025
06:41 PM )
कभी भी छिड़ सकता है ‘तीसरा विश्व युद्ध’…, नागपुर में नितिन गडकरी ने वैश्विक हालात पर जताई चिंता

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने वैश्विक राजनीति के वर्तमान परिदृश्य पर गहरी चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि दुनिया में जिस तरह का संघर्ष और तनावपूर्ण माहौल बनता जा रहा है, उससे तीसरे विश्व युद्ध की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता.
रविवार को एक कार्यक्रम में गडकरी ने रूस-यूक्रेन और इजराइल-ईरान युद्ध का हवाला देते हुए कहा कि आज की वैश्विक राजनीति में महाशक्तियों की तानाशाही और निरंकुश रवैये के कारण आपसी समन्वय, सद्भाव और प्रेम जैसे मानवीय मूल्य समाप्त होते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस असंतुलन के चलते दुनिया भर में तनाव और संघर्ष का माहौल बनता जा रहा है, जो समूची मानवता के लिए गंभीर खतरे का संकेत है.

गडकरी की चेतावनी: कभी भी छिड़ सकता है तीसरा विश्व युद्ध 
एक पुस्तक विमोचन समारोह में पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने वैश्विक हालात पर चिंता जताते हुए कहा कि वर्तमान समय में दुनिया में संघर्ष की स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि किसी भी क्षण तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत हो सकती है.
उन्होंने कहा कि ऐसे समय में भारत को अपनी ऐतिहासिक भूमिका को दोहराना चाहिए, क्योंकि यह वही भूमि है जिसने सत्य, अहिंसा और शांति का संदेश दुनिया को गौतम बुद्ध के माध्यम से दिया है. गडकरी ने यह भी कहा कि भारत को बदलते वैश्विक परिदृश्य के मद्देनज़र अंतरराष्ट्रीय घटनाओं की गंभीर समीक्षा और विचार-विमर्श करना होगा, ताकि भविष्य के लिए एक दृढ़ और संतुलित नीति तैयार की जा सके.

गडकरी की चिंता: युद्ध से जुड़ी तकनीकें मानवता के लिए बन रही हैं खतरा
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने युद्ध से संबंधित तेजी से विकसित हो रही तकनीकों को मानवता के लिए गंभीर खतरा बताया है. उन्होंने कहा कि आज दुनिया के हालात बेहद चिंताजनक हो गए हैं.
गडकरी ने कहा, "इज़राइल-ईरान और रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्धों के चलते पूरी दुनिया में तनाव का माहौल बना हुआ है. स्थिति इतनी संवेदनशील हो चुकी है कि इन संघर्षों की पृष्ठभूमि में किसी भी समय तीसरे विश्व युद्ध के भड़कने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता."

बढ़ती तकनीकी के कारण युद्ध के आयाम बदले: गडकरी 
गडकरी ने कहा कि युद्ध की बढ़ती तकनीकी के कारण युद्ध के आयाम बदल गए हैं, युद्ध में मिसाइलों और ड्रोन का उपयोग बढ़ गया है, जिसकी वजह से टैंक और अन्य प्रकार के विमानों की प्रासंगिकता कम हो रही है. उन्होंने कहा, "इन सबके बीच मानवता की रक्षा करना मुश्किल हो गया है. अक्सर नागरिक बस्तियों पर मिसाइलें दागी जाती हैं. इससे गंभीर समस्या पैदा हो गई है और इन सभी मुद्दों पर वैश्विक स्तर पर चर्चा करने की जरूरत है." वरिष्ठ भाजपा नेता ने वैश्विक महाशक्तियों की निरंकुशता पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा, "आज महाशक्तियों की निरंकुशता की वजह वैश्विक स्तर पर प्रेम और सद्भाव को खत्म कर दिया है. ऐसा कहना सही नहीं होगा, लेकिन (असल में) यह सब धीरे-धीरे विनाश की ओर ले जा रहा है.

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement