पासपोर्ट रैंकिंग में भारत की 8 पायदान की बड़ी छलांग, 59 देशों में कर सकेंगे वीजा मुक्त यात्रा

भारत ने अपनी पासपोर्ट रैंकिंग में बड़ा सुधार किया है. ये सुधार जनवरी 2025 के बाद से आया है. भारत पासपोर्ट रैंकिंग में आठ स्थान ऊपर चढ़ 85वें से 77वें स्थान पर पहुंच गया है.

Author
24 Jul 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:18 PM )
पासपोर्ट रैंकिंग में भारत की 8 पायदान की बड़ी छलांग, 59 देशों में कर सकेंगे वीजा मुक्त यात्रा
PTI

पासपोर्ट रैंकिंग में सुधार के साथ ही भारत को 59 देशों के लिए वीजा पहुंच प्राप्त हो गया है. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स की रैंकिंग में इसकी पुष्टि हुई है. भारत आठ स्थान ऊपर चढ़ 85वें से 77वें स्थान पर पहुंच गया है.

वीजा-मुक्त पहुंच में भारत के दो नए स्थान जुड़े

सिंगापुर ने हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है, उसे दुनिया भर के 227 गंतव्यों में से 193 तक वीजा-मुक्त पहुंच प्रदान की गई है. जुलाई 2025 में प्रकाशित यह रैंकिंग अंतरराष्ट्रीय वायु परिवहन संघ (IATA) के विशिष्ट आंकड़ों पर आधारित है और यह उन गंतव्यों की संख्या दर्शाती है जहां पासपोर्ट बिना पूर्व वीजा के प्रवेश की अनुमति देता है. एशियाई पड़ोसी देश जापान और दक्षिण कोरिया संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं, जहां प्रत्येक को 190 गंतव्यों तक वीजा-मुक्त पहुंच प्राप्त है.

नई रैंकिंग के अनुसार, भारत की वीजा-मुक्त पहुंच में केवल दो नए स्थान जुड़े हैं. इसके बावजूद, सुधार का श्रेय राजनयिक पहुंच और द्विपक्षीय समझौतों में वृद्धि को दिया गया है.

शीर्ष 10 से बाहर होने के कगार पर अमेरिका 

नई पासपोर्ट रैंकिंग में सऊदी अरब को भी लाभ हुआ है. उसके वीजा मुक्त गंतव्यों में चार स्थानों का सुधार हुआ है. देश की रैंकिंग 91 गंतव्यों के साथ चार स्थान ऊपर चढ़कर 54वें स्थान पर पहुंच गया है. रैंकिंग में ब्रिटेन और अमेरिका की रैकिंग नीचे गिरी है. यूनाइटेड किंगडम 6वें स्थान पर गिर गया है, जो 186 देशों को वीजा-मुक्त पहुंच प्रदान करता है. संयुक्त राज्य अमेरिका अब 182 गंतव्यों तक पहुंच के साथ 10वें स्थान पर है. पिछले एक दशक में दोनों देशों की रैंकिंग में लगातार गिरावट आई है. गौरतलब है कि यह पहली बार है जब अमेरिका के पासपोर्ट रैंकिंग के मामले में शीर्ष 10 से बाहर होने का खतरा है.

यह भी पढ़ें

यूरोपीय संघ के सात देश- डेनमार्क, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, आयरलैंड, इटली और स्पेन- संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं, और प्रत्येक देश के पासपोर्ट पर 189 देशों में बिना वीजा के यात्रा की जा सकती है. चौथे स्थान पर ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, लक्जमबर्ग, नीदरलैंड, नॉर्वे, पुर्तगाल और स्वीडन हैं. इन देशों के पासपोर्ट पर 188 देशों की यात्रा की जा सकती है. न्यूजीलैंड, ग्रीस और स्विजरलैंड भी शीर्ष पांच देशों में शामिल है, और इनका पासपोर्ट पर 187 देशों के लिए वीजा मुक्त पहुंच प्रदान करता है. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सबसे बड़ा भ्रम | हकीकत जो आपको कोई नहीं बताता | Abhishek Kar Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें