'संतुष्ट नहीं कर पाता था पति'... इसलिए फरजाना ने उठाया ऐसा कदम कि जानकर हर कोई रह गया सन्न

आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति उसे शारीरिक रूप से संतुष्ट नहीं कर पाता था, जिसके चलते उसने हत्या की योजना बनाई. उसने मौका देखकर शाहिद की छाती पर तीन बार चाकू से वार किया और फिर उसे अस्पताल ले गई, जहां उसने आत्महत्या की झूठी कहानी सुनाई.

Author
23 Jul 2025
( Updated: 11 Dec 2025
02:10 PM )
'संतुष्ट नहीं कर पाता था पति'... इसलिए फरजाना ने उठाया ऐसा कदम कि जानकर हर कोई रह गया सन्न
Photo: Meta AI

बाहरी दिल्ली के निहाल विहार इलाके में एक सनसनीखेज़ हत्याकांड ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है. दिल्ली पुलिस ने एक महिला को अपने पति मोहम्मद शाहिद की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है.

पत्नी ने की पति की हत्या

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मृतक मोहम्मद शाहिद की लाश उनके घर से बरामद की गई थी. शव पर गहरे जख्मों के निशान मिले, जिससे पुलिस को शुरुआत से ही हत्या की आशंका थी. जब मामले की गहराई से जांच की गई, तो पुलिस को कुछ ऐसे सबूत हाथ लगे जिनसे शक की सुई शाहिद की पत्नी की ओर घूम गई.

महिला ने कबूल किया अपना जुर्म

पुलिस पूछताछ में महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. हत्या की रात दोनों के बीच जोरदार झगड़ा हुआ था, जिसके बाद महिला ने यह खौफनाक कदम उठाया.रिपोर्ट से साफ पता चल रहा था कि शाहिद को सामने से चाकू मारा गया था. इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति उसे शारीरिक रूप से संतुष्ट नहीं कर पाता था, जिसके चलते उसने हत्या की योजना बनाई. उसने मौका देखकर शाहिद की छाती पर तीन बार चाकू से वार किया और फिर उसे अस्पताल ले गई, जहां उसने आत्महत्या की झूठी कहानी सुनाई.

हालांकि पुलिस इस केस से जुड़े हर पहलू की गहन जांच कर रही है क्या यह हत्या सिर्फ आपसी विवाद की वजह से हुई, या इसके पीछे कोई और वजह भी है? मामले से जुड़े अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें

वही पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है और महिला को गिरफ्तार कर लिया है. जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि महिला किसके साथ चैट कर रही थी, जिसके लिए उसने चैट डिलीट करने की जानकारी सर्च की थी. पुलिस अब हत्या के पीछे के पूरे मकसद को खंगाल रही है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें