'सालार मसूद का नहीं, सुहेलदेव का मेला लगना चाहिए...', बहराइच जिले में गरजे सीएम योगी, कई बड़ी योजनाओं की दी सौगात
बहराइच पहुंचे सीएम योगी ने महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान उन्होंने महाराजा सुहेलदेव की वीरता का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि सुहेलदेव ने विदेशी आक्रांताओं को सबक सिखाया. बहराइच में विदेशी आक्रांताओं के नाम पर नहीं बल्कि महाराजा सुहेलदेव के नाम से मेला लगना चाहिए.

सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार 10 जून को बहराइच जिले में पहुंचे. जहां उन्होंने एक साथ 1,243 करोड़ रुपए की 384 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इसके अलावा उन्होंने महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान उन्होंने सपा और कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला. इससे पहले आज लखनऊ में पीएम मोदी के कार्यकाल के 11 साल पूरे होने पर केंद्र सरकार का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया और उन्हें बधाई दी.
'सालार मसूद का नहीं, सुहेलदेव का मेला लगना चाहिए'
बहराइच पहुंचे सीएम योगी ने महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान उन्होंने महाराजा सुहेलदेव की वीरता का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि 'सुहेलदेव ने विदेशी आक्रांताओं को सबक सिखाया. बहराइच में विदेशी आक्रांताओं के नाम पर नहीं बल्कि महाराजा सुहेलदेव के नाम से मेला लगना चाहिए. सालार मसूद गाजी विदेशी आक्रांता था. सालार मसूद का मेला बंद हो गया. इससे गुलामी मानसिकता बंद हो गई. वह विदेशी आक्रांता था, उसके ऊपर मेला लगना मतलब गुलामी का प्रतीक था.'
महाराजा सुहेलदेव का सम्मान होना चाहिए - सीएम योगी
सीएम योगी ने यह भी कहा कि 'बहराइच में काजी नहीं महाराजा सुहेलदेव का सम्मान होना चाहिए. उनकी पूजा भी होनी चाहिए. हम महापुरुषों का सम्मान करते हैं. डबल इंजन की सरकार सम्मान दे रही है. मैं बता दूं कि राष्ट्रनायकों का भी सम्मान होना चाहिए. वीरांगना छलकारी देवी के नाम से गोरखपुर में पुलिस बटालियन का गठन हुआ है.'
सीएम योगी ने सपा-कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा
यूपी के मुखिया ने बहराइच में अपने संबोधन के दौरान सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कई सवाल करते हुए कहा कि 'सपा और कांग्रेस ने क्या किया? महाराजा सुहेलदेव का स्मारक पहले क्यों नहीं बना? उन्हें वोट बैंक की चिंता थी कि कहीं तुष्टिकरण की राजनीति फेल न हो जाए. मुस्लिम वोट बैंक की खातिर वह लोग विदेशी आक्रांताओं के खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोलते. सपा जिन्ना का गुणगान करती है. यह कौन से लोग थे, जो अयोध्या में राम मंदिर का विरोध कर रहे थे. इस पर प्रश्न नहीं खड़ा कर सकते. अयोध्या में प्रभु राम का मंदिर भी बन गया और दरबार भी सज गया.
यूपी सरकार ने मोदी के 11 साल के कार्यकाल को प्रस्तुत किया
इससे पहले लखनऊ में आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी के 11 साल के कार्यकाल को लेकर एक रिपोर्ट कार्ड पेश किया. सीएम योगी ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि 'इन 11 वर्षों के कार्यकाल में भारत विकसित भारत एवं आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की तरफ बढ़ रहा है. इन वर्षों में पीएम मोदी ने भारत को न केवल वैश्विक पहचान दिलाई है बल्कि स्वयं को तपाकर और खपाकर 140 करोड़ भारतवासियों को भी एक विश्वास का प्रतीक बनाया है. मोदी जी का यह कार्यकाल नए भारत को विकसित, आत्मनिर्भर, स्वर्णिम कालखंड के रूप में प्रस्तुत करता है. इसके लिए हम पूरे प्रदेशवासियों और सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी जी को बधाई देते हैं.