वाराणसी में छठ को लेकर सज चुके बाज़ार, लोगों ने शुरू की खरीदारी
छठ पूजा में इस्तेमाल होने वाले फलों का बाजार सज चुका है। सेब, केला, अनार, नाशपाती के साथ ही लोग गन्ना, सूप और दलिया की भी खरीदारी कर रहे हैं।
Follow Us:
लोक आस्था का महापर्व छठ व्रत की शुरुआत 5 नवंबर से हो चुकी है। नहाय-खाय से शुरू होने वाले इस छठ व्रत को लेकर वाराणसी के बाजार सज चुके हैं।
आज खरना है, व्रती अनुयायी आज के दिन निर्जला व्रत रखकर छठी मैया की पूजा करते है। तो वहीं छठ व्रत को लेकर लोग बाजार में खरीददारी कर रहे हैं। छठ पूजा में इस्तेमाल होने वाले फलों का बाजार सज चुका है। सेब, केला, अनार, नाशपाती के साथ ही लोग गन्ना, सूप और दलिया की भी खरीदारी कर रहे हैं।
खरीदारी के लिए बाजार आई व्रती महिला चंदा अग्रवाल ने बुधवार को आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने कहा कि,
छठ की तैयारियों को लेकर उन्होंने कहा कि, “
खरीदारी के लिए बाजार आईं पूनम ने कहा कि, “
Input: IANS
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement