यूपी के गोंडा जिले में 1 लाख का इनामी बदमाश सोनू पासी एनकाउंटर में ढेर, बुलेटप्रूफ जैकेट ने बचाई SHO की जान
यूपी के गोंडा जिले में 1 लाख का इनामी बदमाश सोनू पासी मारा गया है. बता दें कि पुलिस से चारों ओर से घिरता देख सोनू ने गोली चलाई थी, जिसके बाद SHO नरेंद्र राय की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली से उसकी मौत हो गई.
1747735360.jpg)
Follow Us:
यूपी का गोंडा जिला पुलिस ने 1 लाख का इनामी बदमाश सोनू पासी पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया है. इस मुठभेड़ में SHO नरेंद्र राय को भी गोली लगी है, लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट की वजह से वह बाल-बाल बच गए हैं. चारों तरफ से पुलिस से घिरता देखकर बदमाश सोनू ने SHO नरेंद्र राय पर गोली चला दी, उन्होंने अपनी आत्मरक्षा के लिए जवाबी फायरिंग की जिसमें उसकी मौत हो गई
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि कई घटनाओं में शामिल सोनू पासी ने 24 अप्रैल की रात लगभग ढाई बजे थाना उमरीबेगमगंज क्षेत्र के रहने वाले देवीदीन (पुत्र पाटनदीन निवासी पूरे तिलक धन्नीपुरवा डिक्सिर) के घर में चोरी की थी. चोरी की घटना के दौरान घर के एक सदस्य जाग गए थे, जिसके बाद उन्होंने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की. उसी दौरान बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. वादी देवीदीन की तहरीर पर थाना उमरीबेगमगंज में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था. घटना के बाद सोनू के 2 साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था, लेकिन सोनू भागने में सफल रहा था और बीते कई दिनों से फरार चल रहा था.
हत्या, डकैती, लूट के कुल 48 मामले थे दर्ज
पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, एनकाउंटर में मारे गए बदमाश सोनू के ऊपर हत्या, लूट, डकैती और इस दौरान हत्या करने जैसे कुल 48 मामले दर्ज थे. इसकी गिरफ्तारी के लिए अपर पुलिस महानिदेशक और गोरखपुर जोन ने एक लाख का इनाम घोषित किया था.
एक पिस्टल, 315 बोर खोखा कारतूस सहित कई हथियार बरामद
पुलिस मुठभेड़ में मारे गए 1 लाख के इनामी बदमाश सोनू के कब्जे से कई तरह के खतरनाक हथियार बरामद किए गए हैं. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, इसके कब्जे से एक अज्ञात मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट, एक अवैध पिस्टल, 32 बोर मय खोखा कारतूस, एक अवैध तमंचा और 315 बोर खोखा कारतूस जैसे कई अन्य हथियार बरामद किए गए हैं.
सोनू की तलाश में तीन टीमों का गठन किया गया था
बता दें कि 24 अप्रैल की घटना के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक पश्चिमी की निगरानी में तीन टीमों का गठन किया गया था. इसमें प्रभारी एसओजी सर्विलांस टीम को भी हिस्सा बनाया गया था. जिसके बाद 8 मई की रात को एसओजी सर्विलांस तथा थाना उमरीबेगमगंज की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा तीन बदमाशों बृजेश उर्फ छोटू पासी, पल्लू पासी और नानमुन्ना लोध को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, लेकिन घटना में वांछित अभियुक्त सोनू पासी उर्फ भूरे फरार चल रहा था.
कैसे मारा गया बदमाश सोनू?
खबरों के मुताबिक, 19 मई की रात पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि उक्त मुकदमे का वांछित अभियुक्त सलोनी मोहम्मदपुर बंधा की तरफ मोटरसाइकिल से आ रहा है. जिसके बाद थाना उमरीबेगमगंज, थाना खोड़ारे व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने अभियुक्त सोनू पासी उर्फ भूरे की गिरफ्तारी के लिए दबिश का प्लान बनाया, लेकिन पुलिस घेराबंदी में चारों तरफ से घिरता देख शातिर बदमाश सोनू ने पुलिस पर फायरिंग की. यह गोली SHO नरेंद्र राय के बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी, जिसके बाद आत्मरक्षा के लिए जवाबी फायरिंग में सोनू पासी उर्फ भूरे को गोली लग गई और वह घायल हो गया. उसे तत्काल उपचार हेतु अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें