Advertisement

‘बागी 4’ का खतरनाक टीजर देख फैंस के रोंगटे खड़े हो गए, टाइगर श्रॉफ-संजय दत्त का दिखा ख़ूंख़ार अंदाज!

बागी 4 का टीजर रिलीज़ हो गया है. टाइगर एक बार फिर से रॉनी के रोल में वापसी कर रहे हैं, मगर इस बार उनका किरदार काफी उग्र होने जा रहा है. उनके किरदार में गुस्से और बदले की भावना देखने के लिए मिलेगी, जिससे यह पहले से भी ज्यादा खतरनाक होने वाला है.

11 Aug, 2025
( Updated: 04 Dec, 2025
03:44 AM )
‘बागी 4’ का खतरनाक टीजर देख फैंस के रोंगटे खड़े हो गए, टाइगर श्रॉफ-संजय दत्त का दिखा ख़ूंख़ार अंदाज!

बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म ‘बागी-4’ का इंतजार लंबे समय से था. इसका टीजर सोमवार को रिलीज कर दिया गया. इस फिल्म में टाइगर एक बार फिर से रॉनी के रोल में वापसी कर रहे हैं, मगर इस बार उनका किरदार काफी उग्र होने जा रहा है. उनके किरदार में गुस्से और बदले की भावना देखने के लिए मिलेगी, जिससे यह पहले से भी ज्यादा खतरनाक होने वाला है. 

बागी 4 का धांसू टीज़र रिलीज़
इसके टीजर में एक ऐसे आशिक की कहानी है, जो बदला लेने के लिए निकला है. उसका सामना होता है संजय दत्त के किरदार से, जो देखने में उनसे भी हिंसक और खूंखार लग रहा है.  टीजर में काफी हिंसा और खून-खराबा दिख रहा है. 

टीजर को मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर रिलीज किया है.  इसके कैप्शन में लिखा है, "बचने का कोई रास्ता नहीं. कोई रहम नहीं. खुद को संभालो, एक खूनी, हिंसक प्रेम कहानी शुरू होती है.”

बागी 4 का टीज़र देख फैंस के रोंगटे खड़े हो गए
फिल्म का टीज़र देखने के बाद फैंस के होश उड़ गए हैं, सोशल मीडिया पर लोग जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं, लोगों से अभी से इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता दिया है. एक यूजर ने लिखा, “Total Goosebumps and Promising!! Tiger Shroff’s Real Comeback.”

वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “Tiger Shroff give her best in film i hope film acchi nikle and box office 200 crore ho”

इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा, “Come back finally tiger Blockbuster looding”

वहीं एक और यूज़र ने लिखा, “Next level blood bath  blockbuster movie this year”

इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा, “Ab tak ka sabse violence teaser and movie bhi.........BAAGHI 4 PURE GOOSEBUMPS”

दमदार रोल में दिखीं सोनम बाजवा
फिल्म में दो एक्ट्रेस भी हैं जो फरसे और चाकू चलाती दिख रही हैं. पहली हैं सोनम बाजवा, जो इस फिल्म में ग्लैमर का तड़का लगाते हुए दमदार रोल में दिखाई देंगी.  उन्हें भी एक्शन सीन करते देखा जा रहा है.  ये दिखाता है कि वे ग्लैमर के साथ ही मारधाड़ करने में भी माहिर हैं. 'हाउसफुल-5' के बाद साजिद नाडियाडवाला के साथ ये उनकी दूसरी फिल्म है.

हरनाज संधू का बॉलीवुड में डेब्यू
'बागी-4' में इस बार साजिद नाडियाडवाला मिस यूनिवर्स हरनाज संधू को लेकर आए हैं. फिल्म की वो दूसरी लीड एक्ट्रेस हैं, और वो इसमें बहुत ही खूंखार नजर आने वाली हैं.  टीजर में उन्हें भी वायलेंस करते हुए देखा जा सकता है. 

ख़ूंखार अंदाज में दिखे संजय दत्त
सबसे चौंकाने वाला किरदार होगा संजय दत्त का, जो इस फिल्म में बहुत ही खतरनाक लगे हैं,  एक ऐसा विलेन जो शांत और पागल दोनों हैं.  उन्हें देखकर 'एनिमल' के बॉबी देओल की याद आ जाती है. कहा जा रहा है कि आपने उन्हें इस तरह के किरदार में पहले कभी नहीं देखा होगा.  टीजर में उनकी परफॉर्मेंस भी रोंगटे खड़े कर देने वाली दिख रही है. 

जानिए कब रिलीज़ होगी बागी 4
इसकी स्टोरी और स्क्रीनप्ले साजिद नाडियाडवाला ने लिखी है.  ए. हर्ष इसके निर्देशक हैं.  'बागी 4' जबरदस्त एक्शन, धमाकेदार ड्रामा और अराजकता से भरी फिल्म होगी.  'बागी 4' आने वाली 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें