Advertisement

बिहार की धरती से CM योगी का पाकिस्तान पर 'ब्रह्मोस वार', विपक्ष को भी दिखा दिया आईना

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव दूसरे चरण से पहले गया में सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा में पाकिस्तान पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि 'नया भारत अपनी ताकत दिखा रहा है, अब आतंकवाद और अपराध को बर्दाश्त नहीं करता, घर में घुसकर जवाब देता है.'

Yogi Adityanath (File Photo)

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को 20 ज़िलों की 122 सीटों पर होना है. ऐसे में सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष तक सभी दलों के बड़े नेता प्रचार के अंतिम दौर में पूरी ताकत झोंक रहे हैं. जनसभाओं के जरिए एक-दूसरे पर तीखे सियासी वार किए जा रहे हैं. इसी बीच चुनावी बयानबाज़ी में अब पाकिस्तान पर भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की गूंज भी सुनाई देने लगी है. ताज़ा मामला बीजेपी के फायरब्रांड नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जुड़ा है, जो बिहार में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में लगातार जनसभाएं कर रहे हैं.

दुनिया को भारत ने करवाया ताकत का एहसास  

दरअसल, यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ ( Yogi Adityanath) शनिवार को गयाजी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के दौरान और बाद में पाकिस्तान के हालात पर खुलकर तंज कसा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा 'अब नया बिहार अपने गौरव के लिए आगे बढ़ रहा है. और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व वाला भारत पूरी दुनिया में अपनी ताकत एहसास करवा रहा है.' सीएम योगी ने आगे कहा कि 'राष्ट्र गौरव कैसे होता है. आपने देखा होगा जब ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जब लखनऊ में बनी ब्रह्मोस मिसाइल पाकिस्तान में गिरती थी तो पाकिस्तान की सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती थी. ये नया भारत अब अपराध और आतंकवाद को देखता नहीं है अगर कोई भारत की सुरक्षा में सेंध लगाता है तो उसके घर में घुसकर मारता भी है और अच्छे से ईलाज भी करता है.' 

पाकिस्तान को दुनिया के नक्शे से देते: CM योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान (Pakistan) दुनिया के सामने गिड़गिड़ाया कि भारत हमें तबाह कर देगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तय कर दिया था कि पाकिस्तान को दुनिया के नक्शे से मिटाकर भारत का हिस्सा बना देना है. लेकिन दुनिया के सामने गिड़गिड़ाया कि आगे से ऐसी दुस्साहस नहीं करूंगा. इसलिए मैं सबसे यही कहनता हूँ राष्ट्रीय सुरक्षा सबसे अहम और महत्वपूर्ण है. और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में सबसे दुरुस्त है. 

लालू यादव पर साधा निशाना 

योगी ने अपने भाषण में कहा कि जब बिहार में आरजेडी की सरकार थी, तब राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब थी. त्योहारों से पहले दंगे और फसाद आम बात बन गए थे. उन्होंने आरोप लगाया कि उस दौर में 15 सालों के कुशासन के दौरान 30 हजार से ज़्यादा अपहरण की घटनाएं हुईं. उस दौर में कारोबारी, डॉक्टर, इंजीनियर, बेटियां और बच्चे कोई भी सुरक्षित नहीं था. यही उस (आरजेडी) सरकार की पहचान थी. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि उस समय न युवाओं को रोजगार मिला, न गरीबों को राशन.जो लोग खुद पशुओं का चारा खा गए, वे गरीबों को राशन क्या देंगे? योगी ने आरोप लगाया कि इन लोगों ने रोजगार देने के बजाय जनता की ज़मीनें हड़प लीं.

बताते चलें कि बिहार चुनाव के दूसरे चरण से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ के बयानों ने सियासी माहौल को और गरमा दिया है. जहां एनडीए नेता विकास और सुरक्षा के मुद्दे पर जनता से समर्थन की अपील कर रहे हैं, वहीं विपक्ष इन बयानों को चुनावी नौटंकी बता रहा है. अब 11 नवंबर को होने वाला मतदान ही तय करेगा कि जनता किस पर भरोसा जताती है, वादों पर या विकास के दावों पर.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →