जयपुर में तीन युवतियों ने रील बनाने के चक्कर में तोड़ा ट्रैफिक नियम, अब भुगतना पड़ा अंजाम, वायरल हुआ वीडियो
जयपुर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कई यूज़र्स प्रतिक्रिया कर जयपुर पुलिस से कठोर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे.

Follow Us:
हाल ही में जयपुर की एक सड़क पर तीन युवतियों द्वारा बाइक पर सवार होकर मस्ती करने और रील बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि तीनों युवतियां एक ही बाइक पर सवार होकर ट्रैफिक नियमों की खुलेआम अवहेलना कर रही हैं न किसी ने हेलमेट पहना हुआ था और न ही उन्होंने दो सवारी की सीमा का पालन किया.
यह वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने जयपुर ट्रैफिक पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए. कई यूज़र्स ने इस तरह की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की मांग की.
जयपुर पुलिस की सख्ती कार्रवाई
वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए डीसीपी ट्रैफिक शाहीन सी ने तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए. एडिशनल डीसीपी रानू शर्मा की निगरानी में पूरी कार्रवाई की गई. पुलिस ने वीडियो में दिख रही बाइक की पहचान की, जो युवतियों के एक कज़िन भाई की थी.
बाइक नंबर के आधार पर पुलिस ने मालिक की पहचान की और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर दो चालान जारी किए: बिना हेलमेट चलाने पर ₹1,000, तीन सवारी बैठाने पर ₹1,000 साथ ही, पुलिस ने युवतियों को थाने बुलाकर उनकी काउंसलिंग भी की, जिसमें उन्हें ट्रैफिक नियमों के महत्व और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया.
सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया
अच्छा कदम जयपुर यातायात पुलिस।
— Arvind Sharma (@sarviind) July 17, 2025
चालान काटा।
पुलिस ने कहा; रील बनाना है? जरूर बनाइए, पर रूल्स के साथ। https://t.co/4h4d0ZbfTb pic.twitter.com/rlW3fLV43F
यह घटना सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने नाराज़गी जताई. बी पी मीणा नामक यूज़र ने लिखा: “जयपुर पुलिस से निवेदन है कि इन पर कठोर कार्रवाई करे, इन्होंने सिस्टम की धज्जियां उड़ा दी हैं.”
सुनील शर्मा ने टिप्पणी की: “ये रील का चस्का बहुत ग़लत है. एक बाइक पर तीन युवतियां बेखौफ होकर रील बना रही हैं.”
यह भी पढ़ें
अशोक शेरा ने लिखा: “देखना, इनका भी एक वीडियो आएगा माफी मांगते हुए.”