प्रचंड ठंड के बीच गोरखपुर में CM योगी ने किया 'जनता दर्शन' का आयोजन, फरियादियों से बोले- घबराइए मत, हर समस्या का समाधान होगा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को गोरखपुर दौरे पर रहे. उन्होंने जनता दरबार लगाकर करीब 150 लोगों की समस्याएं सुनीं. मुख्यमंत्री ने लोगों को भरोसा दिलाया कि हर समस्या का समयबद्ध और पारदर्शी समाधान होगा.
Follow Us:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को अपने गृह जिले गोरखपुर के दौरे पर रहे. हर बार की तरह इस बार भी मुख्यमंत्री ने जनता से सीधे संवाद करते हुए जनता दरबार लगाया और लोगों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं. जनता दरबार में पहुंचे लोगों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है. सरकार हर समस्या का समाधान कराएगी और सभी को भरपूर मदद मिलेगी.
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में विधि-विधान से रुद्राभिषेक किया. उन्होंने देवाधिदेव महादेव से प्रदेश और देश के साथ-साथ विश्व कल्याण की प्रार्थना की. धार्मिक अनुष्ठान के बाद मुख्यमंत्री जनता की समस्याएं सुनने के लिए सीधे जनता दर्शन कार्यक्रम में पहुंचे.
CM योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
सोमवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में आयोजित जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने करीब 150 लोगों की समस्याएं सुनीं. खास बात यह रही कि मुख्यमंत्री खुद कुर्सियों पर बैठे लोगों तक पहुंचे और एक-एक कर सभी की बातें ध्यान से सुनीं. उन्होंने हर व्यक्ति को आश्वस्त किया कि उनकी समस्या का समाधान निश्चित रूप से कराया जाएगा. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए निर्देश दिए कि निस्तारण त्वरित, गुणवत्तापूर्ण और पूरी तरह संतुष्टिप्रद होना चाहिए. जनता दरबार के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि हर पीड़ित व्यक्ति की समस्या पर संवेदनशीलता से ध्यान दिया जाए. किसी भी मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. निस्तारण की प्रक्रिया समयबद्ध और पारदर्शी होनी चाहिए, ताकि लोगों का सरकार पर भरोसा और मजबूत हो.
जमीन कब्जे पर सख्त रुख
जनता दर्शन में जमीन कब्जे से जुड़ी शिकायतें भी सामने आईं. इस पर मुख्यमंत्री ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि यदि कोई दबंग या माफिया किसी की जमीन पर जबरन कब्जा करता है तो उसके खिलाफ कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए. गरीबों और कमजोर लोगों को उजाड़ने वालों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा. जहां पैमाइश की जरूरत हो, वहां तत्काल पैमाइश कराकर विवाद का निस्तारण कराया जाए. पारिवारिक विवादों के मामलों में दोनों पक्षों से संवाद कर समाधान निकालने के निर्देश भी दिए गए.
इलाज में धन नहीं बनेगा बाधा
जनता दर्शन में कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग लेकर पहुंचे. मुख्यमंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया कि इलाज में पैसे की कमी आड़े नहीं आएगी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अस्पताल के इस्टीमेट की प्रक्रिया जल्द पूरी कर शासन को भेजी जाए. मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से जरूरतमंद मरीजों को इलाज के लिए पर्याप्त आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.
बताते चलें कि गोरखपुर में आयोजित यह जनता दरबार एक बार फिर यह संदेश देता है कि सरकार आम लोगों की समस्याओं को लेकर गंभीर है और समाधान के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement