रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ पर सजेगी अयोध्या नगरी, 27 दिसंबर से 2 जनवरी तक होंगे भव्य उत्सव
अयोध्या में एक बार फिर आस्था और उत्सव का संगम दिखेगा. संस्कृति और लोक रंग बिखरेंगे. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ पर भव्य उत्सव आयोजित किए जाएंगे.
Follow Us:
रामनगरी अयोध्या (Ayodhya) में भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ धूमधाम से मनाई जाएगी. 31 दिसंबर 2025 को अयोध्या में श्रद्धा, भव्यता और धार्मिक उल्लास का माहौल होगा. हालांकि श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न हुई थी, लेकिन वर्षगांठ का निर्धारण हिंदू पंचांग के अनुसार किया जा रहा है.
इसी परंपरा के तहत पहली वर्षगांठ 11 जनवरी 2025 को मनाई गई थी. रामलला के मंदिर की दूसरी वर्षगांठ पर भव्य उत्सव का आगाज 27 दिसंबर से ही हो जाएगा. जबकि मुख्य समारोह 31 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा, जबकि पूजन-अनुष्ठान और अन्य धार्मिक कार्यक्रम 2 जनवरी 2026 तक चलते रहेंगे. इस भव्य आयोजन में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस भव्य समारोह में शिरकत करेंगे.
राजनाथ सिंह होंगे चीफ गेस्ट
पूजन-अनुष्ठान जगद्गुरु मध्वाचार्य जी की देखरेख में संपन्न कराए जाएंगे. कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत 29 दिसंबर से सांस्कृतिक आयोजनों की शुरुआत होगी. जिसमें कई धार्मिक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी. श्रद्धालुओं की सुविधा और सुव्यवस्थित आवागमन को ध्यान में रखते हुए अंगद टीला तक पहुंचने के लिए सुग्रीव पथ से आने-जाने की व्यवस्था की गई है. इसी कड़ी में 31 दिसंबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर स्थित मां अन्नपूर्णा मंदिर में ध्वजारोहण भी करेंगे. वे प्रतिष्ठा द्वादशी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सहभागिता करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहेंगे. आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. रामनगरी में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत और सुचारु व्यवस्था के लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें
योगी सरकार इस भव्य आयोजन की तैयारियों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. यानी एक बार फिर अयोध्या नगरी में आस्था और उमंग का नया संगम देखने को मिलेगा. वहीं, इस उत्सव में देश ही नहीं विदेशों से भी लोग शामिल होंगे. भारतीय संस्कृति और भक्ति का यह उत्सव आस्था के कई रंगों से सरोबार होगा. इससे पहले अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा फहराई गई थी. जिसमें PM मोदी और RSS प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल हुए थे.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें