योगी सरकार के STEM मॉडल से निखर रही प्रतिभा… संभल के सरकारी स्कूलों के बच्चों ने IIT बॉम्बे में मनवाया लोहा
संभल के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों ने IIT Bombay के टेकफेस्ट 2025 में भाग लेकर तकनीकी एक्सीलेंस का बड़ा उदाहरण पेश किया है.
Follow Us:
UP की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार का फोकस क्वालिटी एजुकेशन पर है. STEM (Science, Science, technology, engineering mathematics), इनोवेशन और समान अवसर वाले विजन का असर प्रदेश में साफ दिख रहा है. योगी का ये एजुकेशन मॉडल संभल के सरकारी स्कूलों में भी उतरा है.
संभल (Sambhal) के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों ने IIT Bombay के टेकफेस्ट 2025 में भाग लेकर तकनीकी एक्सीलेंस (उत्कृष्टता) का बड़ा उदाहरण पेश किया है. जिसे अब तक बड़े और प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों तक सीमित माना जाता था वो संभल के सरकारी स्कूल के छात्रों ने कर दिखाया.
IIT बॉम्बे में टैलेंट से बनाई पहचान
सेवा न्याय उत्थान फाउंडेशन की ओर से संभल के छात्रों ने एशिया के प्रतिष्ठित विज्ञान और तकनीकी महोत्सव टेकफेस्ट 2025 में कोज्मोक्लेंच और मेसमराइज जैसी जटिल रोबोटिक्स प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता में क्लास 4 से लेकर 9वीं क्लास तक के छात्रों ने देशभर के बीटेक छात्रों की 250 से ज्यादा टीमों को सीधी चुनौती दी. उनके तकनीकी कौशल और नवाचार क्षमता से प्रभावित होकर IIT बॉम्बे ने विद्यार्थियों को तकनीकी उत्कृष्टता के लिए विशेष प्रशंसा और सर्टिफिकेट दिया.
इस उपलब्धि ने यह साबित कर दिया कि परिषदीय विद्यालयों के छात्र भी उच्च स्तरीय तकनीकी मंचों पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने में सक्षम हैं. सीमित संसाधनों के बावजूद इन बच्चों ने रोबोटिक्स जैसी जटिल विधाओं में अपनी दक्षता दिखाई और इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि वाले विद्यार्थियों के समक्ष कड़ी प्रतिस्पर्धा दी.
प्रशासनिक सहायता और क्वालिटी एजुकेशन ने अहम भूमिका निभाई
इस सफलता के पीछे योगी आदित्यनाथ सरकार के शिक्षा सुधारों की स्पष्ट भूमिका दिखाई देती है. STEM शिक्षा पर विशेष फोकस, अवसरों की समानता और जमीनी स्तर पर प्रशासनिक सहयोग ने इन विद्यार्थियों को राष्ट्रीय मंच तक पहुंचने का अवसर दिया. जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया के संरक्षण में चयनित 11 मेधावी छात्र, जिनमें बालिकाएं, दिव्यांग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थी भी शामिल थे. सभी छात्र और शिक्षक मुंबई पहुंचे.
IIT कानपुर और दिल्ली से भी मिला पुरस्कार
बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा ने बताया, सभी छात्र पहले IIT दिल्ली और IIT कानपुर में भी पुरस्कृत हो चुके हैं. अब IIT बॉम्बे में दो रोबोटिक्स स्पर्धाओं में सम्मान प्राप्त कर संभल ने शिक्षा और तकनीकी नवाचार के क्षेत्र में एक नया अध्याय जोड़ा है. यह उपलब्धि दर्शाती है कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश की शिक्षा नीति गांव देहात की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय पहचान दिलाने में सफल हो रही है.
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें