Advertisement

दिल्ली में फिर बम धमाके की धमकी, एयरपोर्ट और स्कूलों को भेजा गया मेल, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

Bomb Threat: दिल्ली में रविवार को एयरपोर्ट, स्कूलों और अन्य संस्थानों को बम धमकी भरा ईमेल मिला, जिससे सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं. बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड तुरंत मौके पर पहुंचे, यात्रियों और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. जांच में अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.

दिल्ली में फिर बम धमाके की धमकी, एयरपोर्ट और स्कूलों को भेजा गया मेल, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

Bomb Threat: दिल्ली में बम की धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कई महीनों से यह सिलसिला जारी है. इसी बीच, रविवार को दिल्ली एयरपोर्ट, स्कूलों और कई संस्थानों बम से उड़ाने की धमकी मिली है. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्कूलों को खाली कराया है. जानकारी के अनुसार, ईमेल के जरिये बम रखने की धमकी दी गई है. जिसके बाद हड़कंप मच गया. पुलिस और बम स्क्वॉड की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और जांच में जुट गई है. 

सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

इस धमकी भरे मेल के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया और तत्काल जांच शुरू कर दी गई. जैसे ही एयरपोर्ट और अन्य संस्थानों को मेल प्राप्त हुआ, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई. बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) और डॉग स्क्वॉड को मौके पर भेजा गया. एयरपोर्ट पर यात्रियों की आवाजाही पर नजर रखी गई। स्कूलों व संस्थानों से बच्चों और स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाला गया. दिल्ली पुलिस को अब तक की जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि धमकी भरा मेल कहां से भेजा गया.

पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां

दिल्ली पिछले कुछ महीनों में दिल्ली में इस तरह के बम धमाके की झूठी धमकियों के कई मामले सामने आ चुके हैं. हालाँकि सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन तुरंत अलर्ट होते हुए संबंधित इलाके में चेकिंग अभियान चलाकर पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करती है. 

यह भी पढ़ें

  • 20 सितंबर: दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली. धमकी मिलने वाले स्कूलों में नजफगढ़ का कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल, कुतुब मीनार स्थित सर्वोदय सीनियर सेकेंडरी स्कूल और द्वारका का डीपीएस स्कूल शामिल थे. सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत सभी स्कूलों को खाली कराया और तलाशी अभियान चलाया. किसी स्कूल से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.
  • 13 सितंबर: शालीमार बाग, द्वारका और साकेत स्थित मैक्स के तीन अस्पतालों को धमकी मिली. मैक्स हॉस्पिटल के सेंटर ऑफिस को ईमेल में स्पष्ट धमकी दी गई कि अस्पताल को बम से उड़ा दिया जाएगा. हालांकि यह अफवाह साबित हुई.
  • 12 सितंबर: दिल्ली हाईकोर्ट को धमकी भरा ईमेल मिला. इसमें लिखा गया कि "उदाहरण के तौर पर शुक्रवार को आपके दिल्ली हाईकोर्ट में धमाका पिछले झांसों का संदेह दूर कर देगा. दोपहर के तुरंत बाद जज चैंबर में धमाका होगा."

दिल्ली में लगातार बम धमकी भरे ईमेल मिलने से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं. स्कूलों, एयरपोर्ट और अस्पतालों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हालांकि अब तक किसी भी स्थान से कोई वास्तविक धमकी या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन पुलिस की सतर्कता जारी है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें